Affiliate Marketing एक अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए. इसी लिए आज में आपको 12 High paying Affiliate programs in India (in Hindi) के बारे में बताने वाला हु. बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो सर्च कर रहे होगे की भारत में कौनसे ऐसे Affiliate programs है, जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
मैंने पहले ही Affiliate Marketing के लिए कौन से टॉपिक पर ब्लॉग लिखना चाहिए इस पर आर्टिकल लिखा हुआ है. यदि आप जानना चाहते हो तो हमारा आर्टिकल Top 10 Profitable Niche for Blog पढ़ सकते हो.
12 Highest paying affiliate program in India
जब हमारे ब्लॉग में अच्छी traffic आती है तो बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हैं. किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए हमारे ब्लॉग में traffic बहुत जरुरी होता है. Affiliate marketing ही वो तरीका है जो adsense से ज्यादा पैसा देता है. हमने इसके बारे में Affiliate Marketing vs Adsense आर्टिकल में विस्तार से बताया है. आप चाहे तो इसको पढ़ सकते हो.
चलिए देखते है best high paying affiliate programs के बारे में.
1. Hostinger Affiliate
Hostinger एक अमेरिकन Web Hosting कंपनी है. जो web hosting और domain की service provide करवाती है. आप affiliate hostinger से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. आज Hostinger धीरे-धीरे करके काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. इसकी Web Hosting काफी Cheap और best होती है. इसी लिए affiliate hostinger के साथ जुड़कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
Information about Hostinger Affiliate Programs
- affiliate hostinger को कोई भी free में join कर सकता है.
- इस Affiliate Program में आपको अच्छा commission मिलता है.
- भारत में काफी लोकप्रिय है.
- यह कंपनी लगभग 17 साल से भी ज्यादा पुरानी है.
2. Yatra Affiliate Program
Yatra.com एक travel agency company है. आप इस website से Flight ticket भी book करा सकते हो. किसी other country में घूमने जाने के लिए हमे passport बनाना होता है. अगर आप चाहो तो Online इस website में book करा सकते हो. यहाँ पर समय समय में आपको discount भी मिल जायेगा.
Yatra.com काफी popular कंपनी है. आप इसके affiliate program से अच्छी earning कर सकते हो. अगर आप travel affiliate से पैसा कमाना चाहते हो तो आप हमारा best travel affiliate program आर्टिकल को पढ़ सकते हो.
Information about Yatra Affiliate Program
- इसको join करना बहुत ही आसान है.
- इसमें आपको हर एक booking पर 20% तक का commission मिलता है.
- दुनियाभर में लोग इस कंपनी को जानते है.
3. Vcommission Affiliate
vCommission भारत की बहुत बड़ी कंपनी है. जो अलग-अलग कंपनी के साथ मिलकर एफिलिएट नेटवर्क चलती है. इसमें आपको चार तरह के affiliate programs मिलते है जैसे की CPS, CPI, CPC and CPA. जिससे आपका सेल ज्यादा होता है और आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो.
Information about vCommission Affiliate Programs
- यहाँ पर आपको Performance Marketing मिलता है.
- आप को प्रमोट करने के लिए बहुत सारे Apps मिलते है.
- इसका approval लेना इतना आसन नहीं है, यह आपको approval देने के लिए 3 दिन का समय लेते है.
- यहाँ से आप दुनियाभर के बहुत बड़ी कंपनी की products को भी बेच सकते हो, मतलब की आपको अलग से सभी कंपनी के Affiliate program को join नहीं करना पड़ेगा.
- इसका minimum payout $100 है जिसको आप सीधे अपने bank account में transfer करवा सकते हो.
4. MyThemeShop
यह Blogging niche वाले ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा way है. MyThemeShop दुनिया की Top Theme/Plugin provider में से एक है. यहाँ पर सिर्फ WordPress theme/plugin ही मिलेगा. इसमें आप referral link और banner दोनों से पैसे कमा सकते हो. यहाँ पर आपको per sale के 70% तक commission मिलेगा. यह सबसे ज्यादा pay करने वाला affiliate program में से एक है.
Information about MyThemeShop Affiliate Programs
- MyThemeShop के affiliate programs में आपको 55% तक का commission मिलता है.
- यह बहुत ही popular है.
- इसको हर कोई join कर सकता है जिसके पास ब्लॉग हो.
- सबसे खास बात तो यह है किस इसमें कोई भी minimum payout की लिमिट नहीं है.
- इसमें आपको हजारो की संख्या में themes और plugins मिल जाते है जिसको आप प्रमोट कर सकते हो.
5. Optimise
optimise को पहले “OMG India” के नाम से जाना जाता था. यह एक leading affiliate network कंपनी है जिसका coverage दुनिया के 30 से भी ज्यादा देश के साथ है. इसमें आप तरह-तरह की service को बेच कर पैसा कमा सकते हो.
Information about Optimise Affiliate Program
- इस के affiliate programs को हर कोई free में join कर सकता है.
- इसमें आपको native banner मिलते है जो आपके सेल को बढ़ाने में काफी उपयोगी है.
- इसमें आपको lead generation tool भी मिल जाता है.
- यह Samsung, PayTm, Amazon जैसी कंपनी के साथ काम करता है.
6. Hostgator Affiliate
Hostgator बहोत ही ज्यादा popular कंपनी है जो web hosting और domain provide करवाता है. बहोत सारे ऐसे बड़े bloggers है जो सिर्फ Hostgator को प्रमोट करके 6 फिगर में earning कर रहे है.
Information about Hostgator Affiliate Program
- Hostgator को आप Free में join कर सकते हो.
- बहुत ही ज्यादा fast और reliable web hosting कंपनी है जिसकी मदद से लोग इस पर ट्रस्ट करते है.
- ज्यादा trustable होने के कारन आप आसानी से इसको प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो.
- यह आपको हर एक सेल पर 1250 रूपये देता है, जो लगातार बढ़ता रहता है.
- इस affiliate program से आप conversation rate ज्यादा रहता है.
7. eBay Affiliate
यह affiliate program उन लोगो के है जो जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है. eBay की शुरुआत सन 1995 में हुई थी जिसको ईरानी-अमेरिका के Pierre Omidyar ने बनाया था. उस वक्त उनकी उम्र 28 साल थी और वो किसी Auction Web company के लिए Designing और Coding का काम किया करते थे. यह उनकी खुद की Website थी पर उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था की आगे जाकर यह दुनियाभर में eBay के नाम से जानी जाएगी. इसमें आप पुरानी चीजे बेचकर पैसा कमा सकते हो. चलिए देखते इसके बारे में.
Information about eBay Affiliate Program
- ebay भले ही sale करने के लिए चार्ज लेता हो पर, इसका affiliate program बिलकुल free है.
- इसमें आप अपनी products या पुरानी चीजों को बेच सकते हो.
- यह दुनियाभर में काफी popular है.
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप यहाँ पर किसी भी तरह की चीज को प्रोमोट कर सकते हो.
- दुनिया की सबसे बड़ी Space Agency NASA भी eBay का इस्तेमाल करती है.
8. Godaddy
जो लोग blogging की field में है और जो नहीं है उन सभी लोगो ने Godaddy का नाम जरुर सुना होगा. यह दुनिया की leading domain provider कंपनी है. जिसके कस्टमर दुनियाभर में मौजूद है. यह web hosting भी बेचती है.
Information about Godaddy Affiliate Programs
- बहोत ही popular कंपनी है.
- कोई भी free में join कर सकता है.
- इसका domain बहुत ही ज्यादा बिकता है.
- यह अपनी ज्यादातर products में 100% तक का commission देता है.
- आपको इसके बहोत सारे banner मिल जाते है.
- आप इसको CJ यानि की commission Junction के साथ मिलकर भी use कर सकते हो.
- यह आपको चेक और direct transfer के through पैसा देता है.
9. DGM India
DGM India भारत का best affiliate program है. इसमें आपको attractive commission मिलता है और साथ ही आपके performance के हिसाब से आपको rewards और bonus भी मिलता है.
Information about DGM India Affiliate Program
- DGM india एक leading Digital ad नेटवर्क है.
- इसको कोई भी free में join कर सकता है.
- इसको प्रमोट करने के लिए आपको सिर्फ इसके campaign को अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर शेयर करना है.
10. Sportskeeda
Sportskeeda की शुरुआत सन 2009 में हुई थी. यह बहुत ही बड़ी Sports website है जिस पर हर महीने 130 million से भी ज्यादा views आते है.
Information about Sportskeeda Affiliate Program
- इसमें आप free में join कर सकते हो.
- आपको हर महीने payment दिया जाता है.
- इसमें आपको CPM offer भी मिलते है.
- इसमें आपको बहुत सारे स्पोर्ट्स से products मिल जाते है.
- आपको अलग-अलग तरह से payment मिल सके इसकी सुविधा है.
11. Cuelinks
Cuelinks एक content monetization network है जो Viglink और Skimlinks के जैसा काम करता है. इसको join करने के लिए यह आपको कुछ लाइन का JavaScript code देता है. इस code को आपको अपने ब्लॉग में paste करना होता है. उसके बाद ये आपके ब्लॉग के link को automatically Indian merchant sites के affiliate link में convert कर देता है.
Information about Cuelinks Affiliate Program
- Cuelinks सभी merchant links जो इसके associated है उनको monetize करता है.
- इसका Minimum Payout 500 INR है.
- uelinks सभी merchant links जो इसके associated है उनको monetize करता है.
- जिसके पास India traffic से आता है उनके लिए Cuelinks बेस्ट है
12. BigRock Affiliate
BigRock Affiliate भी भारत की बहुत ही बड़ी web hosting कंपनी है जो domain भी provide करती है. यह बहुत ही ज्यादा popular है जिसका affiliate program भी है. इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसा कम सकते हो.
Information about BigRock Affiliate Program
- यहाँ पर आपको हर sale पर Rs. 10000 तक का commission दिया जाता है.
- इसको कोई भी free में join कर सकता है.
- दुनियाभर में popular होने की वजह से आप ज्यादा sale कर सकते हो.
- आप इसको अपने account में direct transfer करवा सकते हो.
- यहाँ पर आपको 55 days में payment दिया जाता है.
- BigRock का minimum payout Rs. 2500 है.
तो यह थे best high paying affiliate programs जो भारत में मौजूद है, इसको आप hindi blog के साथ भी promote करके पैसा कमा सकते हो. उम्मीद है आपको 12 High paying Affiliate programs in India (in Hindi) आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को सभी social media जैसे की facebook, twitter आदि पर शेयर करे.