क्या आप भी अपने ब्लॉग के के लिए Best WordPress Backup Plugins की तलास कर रहे है? अगर हा तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. आज में आपको 8 Best WordPress Backup Plugins in Hindi के बारे में बताने वाला हु.
यह बात तो हमको पता ही है की WordPress दुनिया का number एक Content Management System है जिसके कारन दुनिया की 40% से भी ज्यादा Blog और Website सिर्फ WordPress पर Host है. क्यूंकि WordPress में आपको हर तरह के Best Plugins मिल जाते है जो आपके Blog को सुरक्षित रखता है.
हमको पता है की Online Business में हमको Hacker का खतरा रहता है. ऐसे में हमको हमारे ब्लॉग को सुरक्षित रखना बेहद ही जरुरी है. इसके लिए आपको WordPress Security plugins का इस्तेमाल करना चाहिए. हमने पहले ही best wordpress security plugins बार एमे आर्टिकल लिखा हुआ है. आप चाहे तो इसको जरुर पढ़ सकते हो.
चाहे हमारा ब्लॉग WordPress पर हो या Blogger पर पर हमको हमारे ब्लॉग के लिए backup रखना बेहद ही जरुरी है. कई सारी Web Hosting Company आपको free backup की सुविधा देती है. Hostinger भी इनमे से एक है. पर फिर भी हमको backup plugin का इस्तेमाल करना चाहिए.
अगर आपके दिमाग में सवाल आता है की how backup wordpress site तो चिंता की कोई बात नहीं है. आपको इसका जवाब इधर मिलने वाला है.
आपको WordPress पर दुनियाभर के backup plugins मिल जाते है जिसकी मदद से आप wordpress backup ले सकते हो. पर सभी तरह के plugins काम के नहीं होते है. ऐसे में हमको देखना होगा की wordpress backup plugin में कौन से feature का होना आवश्यक है. तो हम भी best wordpress backup plugins के बारे में जान ने से पहले जानते है की एक WordPress Backup Plugins में हमको क्या देखना चाहिए.
How to choose a backup plugin for WordPress sites?
आपको किसी भी wordpress backup plugin का इस्तेमाल करने से पहले निम्न बातो को देखना होगा.
- कुछ प्लगइन्स बैकअप को Cloud Storage जैसे कि Google Drive, Dropbox या अन्य Cloud storage में भेजने की अनुमति देते हैं, तो आपको यह तय करना होगा की जो प्लगइन आप इस्तेमाल करने जा रहे हो इसमें cloud storage service की सुविधा है या नहीं?
- आपको एसा Backup Plugin का चयन करना है जो Automatic Backup प्रदान करता हो.
- आपको यह तय करना है की यह प्लगइन Schedule backup प्रदान करता है.
- कई सारे wordpress backup database plugin आपके पुरे database का backup नहीं देता है, इसी लिए आपको इसका ध्यान रखना होगा.
- जिस भी plugins का इस्तेमाल आप कर रहे हो वो easy to use होना चाहिए. ताकि आपको इसका इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत ना आए.
- आपको यह भी देखना है की उसका support अच्छा हो.
- सबसे जरुरी बात आपको सरल wordpress backup and restore प्लगइन का चयन करना है. जिसकी मदद से आप अपने wordpress backup को easily restore कर सके.
चलिए अब देखते है, WordPress के लिए Best Backup Plugins के बारे में.
8 Best WordPress Backup Plugins in Hindi
WordPress Blog के लिए कई free and paid WordPress backup plugins हैं, और उनमें से अधिकांश का उपयोग करना काफी आसान है. चलिए देखते है.
1. UpdraftPlus
UpdraftPlus एक best free WordPress backup plugin है जो आपके wordpress backup and restore को easy करता है. यह आपकी फ़ाइलों और डेटाबेस बैकअप को cloud (Dropbox, Google Drive, Amazon S3, UpdraftVault, Rackspace Cloud, FTP, DreamObjects, Openstack Swift, and email) में भेजने की अनुमति प्रदान करता है.
आप इसके बैकअप द्वारा सिर्फ एक ही क्लिक से अपनी साईट को रिस्टोर कर सकते है. यह free और paid दोने में उपलभ्द है.
2. BackupBuddy
BackupBuddy एक बहुत ही फैमस wordpress backup plugin है. यह 2010 से wordpress backup देने का काम कर रहा है. इस plugin की मदद से आप कुछ ही क्लीक में अपने wordpress blog का backup लेकर उसको restore कर सकते हो.
इस wordpress plugin की मदद से आप अपनी website को optimize भी कर सकते हो. इसमें आपको Schedule backup का भी option मिलता है जिसकी मदद से आप अपने time के हिसाब से backup ले सकते हो.
3. WP Time Capsule
इस प्लगइन को Install करने के बाद, पहले इसे एक क्लाउड स्टोरेज (Amazon S3, Wasabi, Dropbox or Google Drive) से कनेक्ट करना पड़ेगा. इसमें आप अपने full backup को लेने के लिए Schedule Set कर सकते हो.
4. BackWPUp
BackWPUp एक बहुत ही बढ़िया wordpress backup plugin है जिसका इस्तेमाल कई सारे लोग कर रहे है. यह free और paid दोनों में available है.
यह प्लगइन भी आपको अपना backup (Amazon S3, Wasabi, Dropbox or Google Drive) जैसे रिमोट location में स्टोर करता है. इसी वजह से आपको इसको cloud storage के साथ connect करना पड़ेगा.
इसमें आपको Premium Version में बहुत ज्यादा features मिलते है पर यदि आप नए हो तो आपको इसकी कोई जरूरत नहीं है.
5. BackUpWordPress
BackUpWordPress एक wordpress backup database plugin है जो आपके WordPress blog के सभी file सहित पुरे database का backup लेता है. इसमें आप अपने file और database के लिए अलग-अलग schedule सेट कर सकते हो.
लेकिन इसका free version आपको सभी तरह के features नहीं देता है. इसके लिए आपको इस प्लगइन को buy करना पड़ेगा. लेकिन यदि आप सिर्फ backup ही लेना चाहते हो तो यह प्लगइन free में ही अच्छा परफॉर्म करता है. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.
6. Duplicator
यह प्लगइन आपके wordpress backup को zip file में बहुत ही आसानी से convert करता है जिसको आप बाद में आसानी से restore कर सकते हो.
Duplicator की मदद से आप अपने ब्लॉग को Migrate भी कर सकते हो, बल्कि यह एक बहुत ही फैमस wordpress migration plugin है. जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने wordpress ब्लॉग को माइग्रेट कर सकते हो. इस plugin की मदद से आप Automated scheduled backups सेट कर सकते हो.
7. VaultPress
VaultPress ना सिर्फ एक backup प्लगइन ही है बल्कि एक best security plugin for wordpress है. इस plugin का इस्तेमाल करने के लिए आपको Jetpack का paid प्लान लेना पड़ेगा क्यूंकि यह Jetpack के साथ ही काम करता है.
यह एक all in one plugin है पर आप इसका इस्तेमाल free में नहीं कर सकते हो क्यूंकि इसके लिए आप को Jetpack plugin को install करके उसका Subscription लेना पड़ेगा.
8. WP Database Backup
यह एक wordpress database backup plugin है जो आपके डेटाबेस को backup करता है और बाद में आप उसको सिर्फ एक ही click में restore कर सकते हो.
आप Dropbox, FTP, Email, Google Drive, Amazon S3 पर अपना डेटाबेस बैकअप स्टोर कर सकते हैं.
निष्कर्ष
यह सभी best wordpress backup plugins है पर यदि आप free में अपने wordpress blog का पूरा backup लेना चाहते हो तो सबसे बढिया प्लगइन UpdraftPlus है.
उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की how backup wordpress site, What is the best backup plugin for WordPress?. अगर अब भी आपके दिमाग में How do I backup my WordPress site for free? से जुडा कोई सवाल है तो कमेट करके जरुर बताना.