Google Penalty Kya Hai? इससे हमारे Blog को कैसे बचाए? {जाने 12 तरीके}
किस भी वेबसाइट या ब्लॉग को ट्रैफिक लाने के लिए Google के नियम का पालन करना होता है वरना आपको Google Penalty मिलती है जो आपकी website की ट्रैफिक को एक दम से निचे गिरा देता है.
How to avoid Google Penalty in 2022 (Hindi)
Google Penalty लगने के बहुत सारे कारन होते है जिनमे से 12 Points के बारे में हम यहाँ पर आपको बता रहे है.
ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक लाने के चक्कर में शुरुआत में ही Backlinks बनाने के चक्कर में पड़ते है. जिसके कारन उनका ब्लॉग शुरुआत में ही गूगल की नजर में आ जाता है और Google उनको Penalize करता है.
आजकल नए ब्लॉगर Keyword Stuffing करते है, जो गूगल को बिल्कुल भी पसंद नहीं है, एसा करने से google आपके blog को penalty देता है.
बहोत सारे लोग किसी और के Meta Description और Title दोनों की ही कॉपी करते है. एसा करना भी गलत बात है. एसा करने से आपके ब्लॉग को Google Penalty देता है.
एक ही पेज पर ज्यादा एड्स लगाने से भी आपका ट्रैफिक कम होता है. इस पर अधिक जानकारी के लिए आप हमारा Top 12 Google Adsense Mistakes To Avoid in Hindi आर्टिकल को पढ़े।
Google हमेशा एसे Blog या website को ही top पर show करता है जिस पर उसे भरोसा होता है की यहाँ पर सही जानकारी दी जाती है. इसी लिए जितना हो सके सही जानकारी देने की कोशिश करे.
हम अक्सर दूसरे ब्लॉग में जाकर Comment में अपने Link देते है. ज्यादातर नए blogger एसा करते है. एसा करने से Google Penalty देता है जिसके कारन हमारा blog का ranking down होता है.
इसके अलावा बहोत सी ऐसी बातें है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना होगा. इस पर विस्तार से आर्टिकल लिखा हुआ है जाकर जरूर पढ़े. लिंक निचे दिया गया है.