Blog के लिए Custom Domain क्यों जरुरी है? जाने 8 फायदे
आज में आपको बताने वाला हु की हमको Blogspot blog में Custom Domain का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? क्या इससे कोई फायदा होता है?
यदि आप Custom Domain का इस्तेमाल करते है तो यह याद रखने में और पढने में काफी आसान लगता है.
Custom Domain पढने में और याद रखने में आसान होता है
अगर आपके पास एक Free Domain है तो इसको Google में रैंक नहीं मिलता है, पहले शायद मिल भी जाता था लेकिन अब बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन है इसी लिए आपको Custom Domain का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
Custom Domain Search Engine Friendly होता है
अगर आप एक Custom Domain का इस्तेमाल करते है तो इसकी मदद से आप अपने उस Domain को किसी भी जगह पर सबमिट कर सकते है. मेरा मतलब है की आपको Backlinks मिल सकती है.
यह आपके SEO को बेहतर बनाता है
अगर आप बिना custom domain के Social Media में अपनी ब्लॉग को शेयर करते है तो कोई भी आपकी लिंक पर क्लिक नहीं करता है. यहाँ तक की Facebook में तो आपको अपनी Link Post करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है.
Social Media से ज्यादा ट्रैफिक लाने में उपयोगी होता है
यदि आप Custom Domain के साथ 20 से 25 SEO Friendly Article लिखते है तो आपको आसानी से Google Adsnese का अप्रूवल मिल जाता है
Google Adsense का Approval लेने में मददगार होता है
Custom Domain के फायदों के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े. लिंक निचे दी गई है.
Custom Domain के फायदों के बारे में और भी ज्यादा विस्तार से जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े. लिंक निचे दी गई है.