Flyout क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें: जो भी लोग ब्लॉग पर काम कर रहे है उन लोगो को शुरुआत में पैसा कमाने में काफी दिक्कत होती है. Adsense का approval भी नहीं मिलता है और अगर मिल भी जाए तो कम traffic की वजह से पैसे कमाने में काफी दिक्कत होती है. इसी लिए आज हम बात करने वाले है जिससे आप बिना Adsense के भी पैसा कमा सकते हो जिसका नाम है Flyout. पर यह Flyout kya hai? इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है.
Flyout क्या है?
Flyout बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है जिसकी मदद से आप 2022 में अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते हो. यह हमारे लिए Mediator का काम करता है जो हमको Sponsor प्रोवाइड कराता है. जिसकी मदद से हम एक आर्टिकल के $15 से लेकर $100 Earn कर सकते है.
- Blogging किस भाषा में करे? Hindi vs English
- 2022 में Blog किस टॉपिक पर बनाए ? Top 10 Profitable Niche
इसकी सबसे खास बात यह है की यह नए और पुराने सभी ब्लॉग को Support करता है. चलिए जानते है Flyout से पैसे कैसे कमाए जाते है.
Flyout से पैसा कैसे कमाया जा सकता है – How to earn money with Flyout
Flyout से पैसा कमाना बहुत ही आसान है. इससे आप 2 तरीके से पैसा कमा सकते हो.
1. Sponsor Content:-
इसमें आपको सबसे पहले Flyout पर account बनाकर इसमें रजिस्टर करना होता है. जब आपको Approval मिल जाता है तब आप अपने New Offer वाले कोलम में देख सकते हो. वहा पर आपको Sponsored post के लिए advertise मिलती रहेगी.
लेकिन account बनाते वक्त आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आप ब्लॉग को Submit करने के लिए जितनी कम राशी रखोगे उतने ही ज्यादा Offer आपको मिलते रहेगे.
2. Affiliate Marketing
आप Affiliate Marketing करके भी Flyout से पैसा कमा सकते हो. जब भी आपका account approve हो जाता है तो आपको Affiliate Link भी मिलती है. यदि कोई यूजर आपके द्वारा दी गई लिंक से Flyout पर account create करता है और इसके account को Flyout की टीम की तरफ से approval मिलजाता है तो आपको $15 मिलता है. आप जितने भी Sign Up करवाओगे उतने ज्यादा पैसे आपको मिलते रहेगे.
Flyout पर account कैसे बनाते है
Flyout पर account बनाने के लिए आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा, जिसके बारे में में आपको विस्तार से बताने जा रहा हु.
1. Check eligibility
इस में अपनी वेबसाइट का URL डालिए. उसके बाद check eligibility पर click करके चेक करिए अगर वेबसाइट सभी मापदंडों को पूरा करती है तो एक कोड जेनरेट होगा जिसे कॉपी करके वेबसाइट के HTML section म़े head section में पेस्ट करना है.
2. Verify Ownership
कोड पेस्ट करने के बाद फिर से flyout website पर आकर अपनी ownership को verify कर दें आपका काम हो गया.
3. Blog Details
इसमें आपको अपने ब्लॉग के बारे में अच्छे से लिखना है ताकि आपको आसानी से Sponsored Post मिलती रहे. इसमें आप को अपना ब्लॉग कौन सी Niche में है और आप कितना चार्ज करोगे यह बात बतानी है.
4. Create Account
इतना करने के बाद आप अपना अकाउंट बना सकते हैं. इसके लिए आपका ईमेल आईडी पासवर्ड आदि डाल कर रजिस्टर कर सकते हैं. 24 घंटे के आसपास flyout review team आप को ईमेल भेजकर बता देती है की आपका account approved हुआ है या नहीं. आप अपने Flyout के Dashboard में जाकर भी चेक कर सकते हो की आपके account का क्या हाल है.
अब हमने Flyout पर account कैसे बनाते है इसके बारे में तो जानलिया है. अब देखते है की किस तरह के account को Flyout पर approval नहीं मिलता है. ताकि आप flyout पर apply करने से पहले समज सके की मेरा account approval होगा या नहीं.
Flyout किस तरह के Blog को Approval नहीं देता है
सबसे पहली बात तो यह है की अगर आपका Blog www.blogger.com पर है तो यह आपको कभी भी approval नहीं देगा फिर चाहे आपके ब्लॉग पर रोजाना 10,000 का traffic ही क्यों नहीं आता हो.
- Any type of micro niche blogs
- Any type of downloadable content like Apk, Games, Movies, Music, etc
- Gambling/Casino
- Deals & Coupons
- Exam Results/Jobs
- Adult
- Any type of Event Blogs
- Quotes/Shayari/Lyrics
- Facebook/Whatsapp Status
- Celeb Wiki
- Any type of Tools
- Guns
- Automated content blogs
- Cannabis/Dating
- Agency/Portfolio
अगर आपका ब्लॉग ऊपर दिए गए कोई भी Niche में है तो आपको Flyout की तरफ से approval नहीं मिलेगा.
Conclusion
तो दोस्त, अब आपको पता चल गया होगा की Flyout क्या है और इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है. अगर आपका ब्लॉग नया है तो आपको अपने ब्लॉग पर Quality Content डालकर इसको Flyout के काबिल बनाना चाहिए ताकि आपका ब्लॉग भी जल्द से जल्द आपको पैसा देना शुरू करदे.
उम्मीद है आपको Flyout Kya hai ? | Flyout से पैसे कैसे कमायें? आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरुर बताना. आपके हर एक सवाल का जवाब दिया जाएगा. Earning, Blogging और Affiliate Marketing से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को आज ही सब्सक्राइब करे. यह सेवा बिलकुल free है.
Thank you for this knowledge. kya Affiliate website par flyout ka approvel milega.
ji bilkul milta hai. aapke paas achcha traffic aana chaiye
Hi Brother,
meri Hindi website hai, traffic 1.5 lakh per month hai, completely micro-niche Nahi Hain, but construction niche par hai.. adsence approved bhi hai…. mujhe sponsor post ke orders chahiye..
Q kya hindi webs par flyout ki trf se offer milte hai..
Q agr milte hain to mujhe kitna charge karna chahieye….
please aap mujhse ek baar contact kijiye….
JI biluk Milta hai par construction site ke bare me mere ko nahi pata hai. mere hisab se aapko shuruat ne 20 se 25 dollar hi charge karne chahiye tabhi apko sponsor milege. ydi apka blog tech ya finance par hota to aap $100 charge kar skte ho.