Difference between Digital Marketing and Affiliate marketing, डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? डिजिटल मार्केटिंग के कितने मुख्य स्तंभ हैं?, डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
Digital Marketing एक बहुत ही तेजी से बढ़ रहा Business है जिसके ऊपर बहुत सारी Categories और Business जुड़े हुए है.
आज में आपको बताने वाला हु की affiliate marketing vs digital marketing में क्या फर्क है
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? यह basically optimized internet marketing है जिसमे सभी तरह के online business आते है जिसका हम advertise करते है.
SEO भी Digital Marketing का सबसे बड़ा और मुख्य पार्ट है जिसके बिना इसको करना मुश्किल है.
Content Marketing भी एक बहुत ही बड़ा topic है जो डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा मैन सोर्स है
Social Media Marketing और Pay-per-Click Digital Marketing का ही ही भाग है जिसकी मदद से लोग अपनी Products का promotion करते है.
Affiliated Marketing और Email Marketing भी Digital Marketing का ही एक हिस्सा है.
Affiliate Marketing के अंदर भी बहुत सारे Factors आते है जिनमे से तीन मुख्य factors के बारे में हम बात करते है जिसके उपर पूरा Affiliate Market निर्भर होता है.
Customer, Affiliate marketer और Product Owner एफिलिएट मार्केटिंग के मुख्य स्तम्भ है. विस्तार से जानकारी के निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे