Email Marketing एक एसा Seo का पार्ट है जिसके बिना आप अच्छी income प्राप्त नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको तरह तरह के Email Marketing Plugins की जरूरत पड़ती है
Email Marketing भी एक तरह की Internet Marketing Service ही है जिनकी मदद से हम हमारे Blog या online Business को बढ़ावा दे सकते हो. अगर आप Affiliate Marketing करते है तो इसके लिए email marketing tools की जरूरत पड़ती है
Email Marketing बिलकुल हमारे Gmail की तरह ही होता है, जिसमे हम one by one ईमेल भेजते है. लेकिन यहाँ पर हम एक ही साथ बहुत सारे लोगो को ईमेल भेज सकते है.
Email Marketing से क्या फायदा होता है ? - Benefits of Email Marketing
अपनी Affiliate Products का sale बढ़ा सकते है. Email Marketing से हम कम खर्च में ज्यादा मुनाफ़ा हासिल कर सकते है. इसका Use Blog post promotion में भी कर सकते है. इसकी मदद से हम targeted customer तक पहुँच सकते है.
चलिए best email marketing automation tools के बारे में जानते है. ताकि आप भी समज सको की कौनसे email marketing tools बेस्ट है.
यह बहुत ही बढ़िया WordPress Email Marketing Plugins है, जिसकी मदद से आप अपने Affiliate Sale को बहुत ही ज्यादा बढ़ा सकते हो.
SendinBlue email marketing service वर्डप्रेस का official Plugins है. इसमें आप custom subscription forms बना सकते हो.
अगर आप Email Marketing के सभी Features को एक ही जगह पर use करना चाहते हो तो यह बेस्ट tool for email marketing है. इसमें आपको तरह-तरह की सुविधा मिलती है.
यह WordPress का बहोत ही Popular plugin है, इसमें आपको pre-built mobile-friendly and customizable sign-up forms मिलते है.
यह भी एक best email marketing service है जो आपके Online Business में काफी मददगार साबित हो सकता है. इसमें आपको कई सरे फ़ीचर मिलते है
यह एक freemium plugin है. MailPoet की मदद से आप अपने ईमेल लिस्ट को create कर सकते हो साथ ही emails को send भी कर सकते हो वो भी आपके Dashboard में से ही.
Sumo WordPress के लिए एक best email marketing tools है. यह email marketing, social sharing, and analytics tools जैसी Service देता है.
यह सिर्फ Paid Version में ही उपल्बध है. इस best email marketing tool में आप drag-and-drop builder की मदद से बहुत सारे email Template को use कर सकते हो.
Email Marketing Plugins के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े. यह आर्टिकल आपको बहोत काम आएगा.