Blogspot Blogger.com की एक फ्री service है जिसका इस्तेमाल करके हम आसानी से blogging सिख सकते है. बहुत सारे लोग शुरुआत में Blogspot पर ही अपना ब्लॉग बनाते है बाद कुछ समय बाद वो लोग WordPress पर web hosting लेकर switch हो जाते है.
ज्यादातर लोग शुरुआत में WordPress पर इसी लिए नहीं जाते है क्यूंकि इसके इस्तेमाल करने के लिए आपको Web Hosting खरीदनी पड़ती है जिसके लिए आपको 4 से 5 रूपये लग सकते है. वहीं दूसरी तरफ आप Blogspot में बिना एक रुपया खर्च करे blog की शुरुआत कर सकते है. इसी वजह से ज्यादातर लोग अपने Blog का सफ़र Blogspot से ही शुरू करते है.
अगर आपको एक Cheap Hosting चाहिए तो यहाँ से Buy कर सकते हो आपको Offer के अलावा Additional Discount भी मिलेगा.
Click Here to Get Extra Discount
लेकिन कुछ लोगो के मन में हमेशा एक सवाल रहता है की क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है? Do you earn money from Blogspot? इसका जवाब है हां, आप Blogspot पर work करके पैसा कमा सकते हो. लेकिन Blogger.com से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी पड़ेगी. जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में जानने वाले हो.
क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है? – can you earn money from Blogspot
अगर आपके मन में भी सवाल है की how to earn money from Blogspot तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहाँ पर में मेरा खुद का experience आपके साथ share करने वाला हु. जिससे आप को पता चलेगा की की how to earn money from Blogspot.
Select Niche
अगर आपको Blogspot से पैसा कमाना है तो यह बहुत ही जरुरी है की आप एक ही Niche में काम करो. चाहे आपका ब्लॉग WordPress में हो या Blogger.com पर. अगर आप एक ही Niche में काम नहीं करोगे तो आप कभी भी अपने ब्लॉग में Traffic नहीं ला पाओगे. यदि traffic ही नही आयेगा तो आपको पैसा भी नहीं मिलेगा.
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है की कौनसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाए तो आप हमारा आर्टिकल Top 10 Profitable Niche पढ़ सकते हो. अनुसार आप एक बढ़िया Niche Decide कर लो. इसके बाद हमारा दूसरा step आएगा.
Purchase a Domain
एसा नहीं है की हम यहाँ पर Blogspot से earn करने की बात कर रहे है इसका मतलब की हम बिना domain buy करे ही earning शुरु करने लगेंगे. पहले एसा मुमकिन था लेकिन आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Blogging की filed में आ चुके है इसी लिए आपको अपने Blog को एक Brand बनाना होगा जिसके लिए Domain buy करना बेहद ही जरुरी है.
अगर आपके मन में सवाल आ रहा हो की how to purchase a domain तो कोई घबरा ने की जरुरत नहीं है. क्यूंकि domain buy करना बहुत ही simple और easy task है. आप चाहे तो गूगल से भी domain buy (purchase a domain from google) कर सकते हो. यदि आपके मन में सवाल हो की how to cheap domain buy? तो इसके लिए आप Namecheap.com पर जा सकते हो. यहाँ पर आपको बहुत ही cheap price में domain मिल जाता है.
अगर आप हिंदी में ब्लॉग लिखने वाले हो तो आप .in domain buy कर सकते हो. इसके लिए आप Godaddy के साथ जा सकते हो जिसमे आपको एक साल का करीब 200 रूपये लगेगा. अगर आपके पास godaddy domain promo code होगा तो आप इससे भी कम price में domain buy कर सकते हो.
यहाँ पर आपको सिर्फ एक ही दिक्कत रहती है की godaddy domain renewal का चार्ज बहुत ही ज्यादा लेता है. लेकिन अगर आप Search करोगे की godaddy domain renewal coupons तो आपको कई सारी coupons मिल जाती है जिसकी मदद से आपको कुच Discounts मिल जाता है.
Start Publishing Articles
अब आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल डालना है जो भी केटेगरी आपने तय की है उसके हिसाब से ही आपको आर्टिकल डालने है. अगर आपने दिमाग में सवाल ही की हम किस तरह से अपने blog के लिए topic find करे? तो इसके लिए आप हमारा आर्टिकल How to Find Blog Topic पढ़ सकते हो.
आपको लगातार अपने blog पर आर्टिकल को publish करना होगा. क्यूंकि एसा करने पर ही आपके blog पर visitors आएँगे. आपको अच्छे से keywords Research करके आर्टिकल डालना है.
Submit Blog on Search Console
जब भी आप कोई भी नया ब्लॉग बनाते है तो इसको Google Search Console में सबमिट करना बहुत ही जरुरी है इसके बिना गूगल आपके पोस्ट को Index नहीं कर पाएगा और आपके ब्लॉग पर search engine से traffic नहीं आएगा. इसी लिए आपको ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहला काम यही करना है की अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करना.
लेकिन आप किस तरह से अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करोगे? इसके लिए आप को कुछ Step Follow करने पड़ेंगे.
अपने blog को google search console me add करने के लिए सबसे पहले आप Google Search Console Tool के लिंक पर क्लिक करिए, उसके बाद आपसे E-mail Account की ID मांगी जाएगी, आप उसको google account से log in करके Start Now पर क्लिक करे. उसके बाद वहाँ पर आपको 2 Options मिलेंगे. Domain और URL Prefix.
आपको Domain Property वाले Option में Blog का सिर्फ Domain name ही डालना है वो भी बिना WWW और HTTP. इसके बाद आपको Verification code दिया जाएगा जिसको अपने Blogger के Head में डालना है. और बाद में वापिस से Search Console में आकार Verify पर क्लिक करना है.
Blog के verified हो जाने के बाद ब्लॉग को index कराने के लिए google search console में Sitemap को Add करना बहुत जरुरी है. इसके बिना आपका blog index नहीं होगा. Sitemap किस तरह से बनाना है इसके लिए आपको बहुत सारे Videos मिल जायेगा. अगर किसी को दिक्कत आती है तो कमेंट करके जरुर बताना. आपकी हर मुमकिन मदद की जाएगी.
Blog का Seo करे
किसी भी ब्लॉग को google के first page पर rank करने के लिए Seo करना बहुत ही जरुरी है. लेकिन दिक्कत होती है की Seo हर कोई नहीं कर सकता है. यह बहुत ही मुश्किल काम है क्यूंकि इसमें बहुत सारी चीजें शामिल होती है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए पढ़ सकते हो. इससे आपको बहुत फायदा होगा.
अपने ब्लॉग के लिए जरुरी पेज बनाए
आपको अपने Blogspot Blog को एक अच्छा Professional Look देने के लिए इसमें कुछ जरुरी पेज ऐड करने होगें जैसे की About us, Contact, Privacy Policy वग़ैरा. इन पेज के होने से आपका ब्लॉग बहुत ही professional लगता है जिसके बाद आप google Adsense के लिए Apply कर सकते हो.
Google Adsense के लिए apply करे
Google Adsense का नाम तो आपने जरुर ही सुना होगा. यह ही वो जरिया है जिसकी मदद से हम अपने Blogspot blog से कमाई कर सकते है. एसा नहीं है की सिर्फ यही एक रास्ता है पर शुरुआत में यह सबसे बढ़िया रास्ता है पैसा कमाने के लिए.
Google Adsense का Approval लेना बहुत ही मुश्किल काम है इसी लिए Google Adsense को apply करने में कभी भी जल्दबाजी मत करना. Google Adsense के लिए apply करने के पहले आपके ब्लॉग पर कम से कम 50 आर्टिकल होने चाहिए, आपके ब्लॉग पर रोजाना 100 से ज्यादा visitors आना चाहिए और उनमें से कम से कम 50 प्रतिसद traffic गूगल से होना चाहिए, आपके ब्लॉग पर जरुरी पेज होने चाहिए, जिसके बारे में हमने आगे बात की थी.
यह सब Requirements Complete होने के बाद ही आप apply करे. आपको तुरंत ही अप्रूवल मिल जाएगा. एसा कोई rule नहीं है पर यह मेरे Experience से आपको बता रहा हु. अगर आपका Account approve नहीं हुआ तो आपको फिर से approval लेने में बहुत समय लग सकता है. इसी लिए कभी भी जल्दबाजी मत करना. अगर कम traffic में Google Adsense का अप्रूवल मिल भी जाता है तो भी आपकी कमाई नहीं होगी और demotivate हो जाओगे.
एक बार आपके ब्लॉग पर traffic आना शुरू हो जाता है तब कोई फर्क नहीं पड़ता है की आपका ब्लॉग WordPress पर है या Blogspot पर. आपकी कमी जरुर होगी. मान लो की अगर आपको Google Adsense का approval नहीं भी मिलता है तो भी आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आप Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके आर्टिकल पढ़ो. इसमें आपको विस्तार से बताया गया है की आप किस तरह से बिना Adsense पैसा कमा सकते हो.
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक एसा रास्ता है जिसकी मदद हम अपने ब्लॉग या अन्य जगह पर product बेच कर कुछ Commission कमा सकते है. अगर सरल शब्दों में affiliate meaning in Hindi के बारे में बात करे तो यह एक एसा जरिया है जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है.
अगर आप single niche पर ही काम करते हो तो Affiliate Marketing से बढ़िया कोई भी platform नहीं है earning के लिए. एक बार आपको Affiliate Marketing कैसे काम करता है? यह समज में आ गया तो समझो आपके पास पैसों की बारिश होगी.
वैसे तो Online पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे Adsense, Direct Advertise, sponsor post या फिर खुद की product बेचकर भी हम पैसा कमा सकते है. पर Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है पैसा कमाने का.
आज आपने क्या सिखा
आज हमने बात की की किस तरह से आप अपने Blogspot Blog से पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आपको सिर्फ Domain buy करना है और बाद में अपने ब्लॉग पर SEO Friendly Article को publish करना है. बस आपका काम हो गया. क्यूंकि आपके ब्लॉग पर quality article होगा तो कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा की आपका ब्लॉग Blogspot पर है या WordPress पर. आपके ब्लॉग की कमाई का आधार Traffic र निर्भर करता है.
उम्मीद है आपको क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है? आर्टिकल की सारी बातें समज आई होगी. अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है कमेंट करके जरुर बताना. अगर आपको how to earn money from Blogspot आर्टिकल अच्छा लगा है तो दूसरे लोगो के साथ भी शेयर जरुर करे. आप ऐसे ही आर्टिकल को पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे. यह बिलकुल फ्री है.