आज के आर्टिकल में हम HostGator Review in Hindi के बारे में बात करने वाले है. इस की गिनती top 10 web hosting company in India में की जाती है. सभी web hosting company के कुछ फायदे होते है और कुछ नुकसान भी होता है पर यह बात हमको इसके इस्तेमाल करने पर ही पता चलती है.
HostGator में अभी बहुत ही अच्छा Sale चल रहा है जिसमे आपको 55 % का Discount मिलेगा. इसका फायदा उठाने के लिए आप को 55 % HostGator India Coupon का इस्तेमाल करना होगा.
इसी लिए आज के इस आर्टिकल में में आपको hostgator india hosting plans के बारे में बताने वाला हु साथ ही आपको बताऊंगा की HostGator Web hosting कैसी है. इसी के लिए आपको यहाँ पर HostGator Review Hindi में विस्तार से बताने जा रहा हु. इसको पढने के बाद आप खुद ही यह तय करना की आपको HostGator के साथ जाना है या नहीं.
HostGator Review in Hindi
HostGator Review in Hindi में आगे बढ़ने से पहले यह जानते है की HostGator क्या है? और कितनी पुरानी कंपनी है.
HostGator in Hindi
HostGator दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे Popular web hosting company में से एक है. यह shared hosting, VPS hosting, dedicated servers, और managed WordPress hosting प्रदान करता हैं. इसकी गिनती top 10 indian web hosting company में होती है.
HostGator कंपनी की शुरुआत Brent Oxley ने सन 2002 में कि थी. लेकिन आज के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी web hosting company में से एक बन चुकी है. सन 2013 में Wikipedia ने अपने एक आर्टिकल में बताया था कि Hostgator 9 मिलियन से भी अधिक Domain Host कर चूका है और इसके पास 400,000 से भी अधिक Customer है.
चलिए अब विस्तार से जानते है HostGator Review in Hindi के बारे में. जहाँ पर आपको HostGator के Pros and Cons भी पता चलेगा.
Read Also:-
- क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है?
- How To Find Unlimited Blog topics
- Flyout se paisa kaise kamae?
HostGator shared hosting, Cloud Hosting, WordPress hosting, WooCommerce hosting, VPS hosting, Dedicated hosting प्रदान करता है. आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से कोई भी Web Hosting चुन सकते हैं. पहले जानते है HostGator के Features के बारे में. जिससे HostGator Review को समज ने में आसानी होगी.
HostGator Web Hosting Features in Hindi
Free Domain
HostGator web hosting को ज्वाइन करने पर अब आपको Free Domain दिया जायेगा. पहले यहाँ पर आपको Free Domain नहीं मिलता था लेकिन अब से सभी नए User को इसका लाभ मिलेगा.
पर इसके लिए आपको कम से कम 1 साल का प्लान लेना पड़ता है. आपको 1 month, 3 Months और 6 Months वाली web hosting में फ्री domain नहीं मिलता है. एक और बात की आपको इसकी wordpress hosting या फिर web hosting में premium या business प्लान लेना होगा. तभी आपको Free Domain मिलेगा.
Note:- यह सर्विस सिर्फ HostGator.Com पर ही मिलती है. अगर आपको HostGator Free Domain के बारे में जानना है तो आपको HostGator की Official Website पर जाकर पढ़ सकते हो. यहाँ पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
HostGator पर फ़िलहाल minimum 6 month की किसी भी web hosting पर आपको free .com domain मिलेगा. यह स्कीम कुछ ही दिनों के लिए उपल्बध है.
Uptime
HostGator up to 99.9% के uptime की guarantee देता है और वो सही भी है. क्यूंकि मैं इसके server पर मेरा Blog चला रहा हु और मुझे कभी भी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है.
Free SSL
यह बात आपको पता ही होगी की Google अब Https वाली Website को ही अपनाता है, आपको blogger में तो free ssl certificate की जरुरत नहीं पड़ती है पर जब आप WordPress में आते हो तो आपको ssl certificate की जरूरत पड़ती है. आपको इसको Buy करना पड़ता है पर HostGator Review in Hindi आपको web hosting खरीदने पर free ssl certificate भी देता है.
Security
HostGator Security के लिए SHH Access, IP Blocker, SSL, Hotlink Protection, Leech Protection, SSL/TLS Status आदि protection प्रदान करता है. इसके अलावा आपको cPanel में एक Virus Scanner का Option भी मिलता है, जो साईट पर installed malware को Scan करके Delete करता है.
Free Migration Help
जो भी लोग नए है उनको अपने blog को wordpress के साथ migrate करने में काफी समस्या रहती है, यदि आप किसी से Help मांगते हो तो आप से बहुत सारा पैसा मांगते है. इसे में HostGator आपको Migration करने में मदद करता है. जिसकी मदद से आप आसानी से फ्री में अपने ब्लॉग को migrate कर सकते हो.
Note:- यह आपको किस तरह से Migrate कर सकते है इसके बारे में जानकारी प्रदान करता है पर Hostinger Web Hosting की तरह Free में आपको Migration की Service उपल्बध नहीं कराता है. या सर्विस सिर्फ आपको VPS Web Hosting और Dedicated Server में ही दी जाती है.
लेकिन Free Migration के लेकर उनकी थोड़ी Condition है जो आप HostGator Website Transfers आर्टिकल में जाकर पढ़ सकते हो. आपको Free Migration की सुविधा HostGator.Com में ही मिलेगी.
45 Days Money Back Guarantee
हम जब भी किसी भी Web Hosting Company को try करते है तो हमको पता नहीं होता है की यह किस तरह का Performance हमको देगी. ऐसे में हमारे लिए यह बेहद ही जरुरी है की web hosting company हमको कुछ दिनों का Money Back Guarantee दे. ज्यादातर web hosting company सिर्फ 30 दिनों का Money Back Guarantee देती है पर HostGator आपको 45 Days का समय देता है.
Duration of Web Hosting
HostGator India Web Hosting का सबसे बड़ा फायदा यही है की यह आपको सिर्फ 1 साल की ही Web Hosting नहीं देती है बल्कि इसमें आपको बहुत सारे Options मिल जाते है. जिसमे यदि आप इसकी Service को परख न चाहते हो तो आप इसके लिए 1 month, 3 Months या 6 Months का plans ले सकते हो.
दूसरी web hosting company में आपको 1 month या 12 Months का ही Option मिलता है. इसी लिए मुझे HostGator की यह बात सबसे ज्यादा अच्छी लगी.
Good Customer Support
किसी भी नए blogger के लिए customer support बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि शुरुआत में आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता. इसमें आपको 24/7 customer support मिलता है.
यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप Live Chat, Phone Call, तथा ticket के माध्यम से इनसे संपर्क कर सकते हैं और अपनी Problem का solution पा सकते हैं
इसमें आपको हर तरह के articles मिल जाते है, यदि article की मदद से आपका problem Solve नहीं होता है तो यह आपको Chat के द्वारा भी मदद करते है और इसके साथ साथ आप उनको ईमेल करके भी मदद मांग सकते हो. यह आपको तुरंत ही जवाब देते है.
HostGator India के Other Features
- यहाँ पर आपको 99.99 का Uptime मिलता है.
- आपको Unlimited Bandwidth दिया जाएगा.
- आपको Unlimited Disk Space मिलता है.
- आपको FTP & Email Account भी मिलता है.
- Unlimited MySQL Database
- Cpanel मिलती है जो बाकी Web Hosting Company में होता है.
- Website Builder tool with up to 4000 free website templates and Themes
- more than 50 once click installation script for free
- Password Protected Directories
- Video Tutorial for Online Support
- 45 Days Money Back Guarantee
- Custom Error Pages
- 24/7 customer support
उपर दिए गए सभी Features से आप को समझ में आ गया होगा की HostGator Review in Hindi कैसी Web Hosting है.
HostGator Web Hosting Plans
चलिए अब नजर डालते है hostgator web hosting plans पर. जिससे आप समज सको की किस तरह के plans HostGator Web Hosting in Hindi में मौजूद है और आप को HostGator Review in Hindi को समज ने में आसानी लगे.
HostGator in Hindi आपको Shared Web Hosting बहुत ही Cheap Rate में प्रोवाइड करवाती है. Shared hosting में, एक ही सर्वर पर कई साइट होस्ट होती हैं. इसी लिए इसकी स्पीड दूसरों की तुलना में थोड़ी कम होती है.
HostGator की Shared Hosting में आपको अलग-अलग प्लान मिलते है जो आप image में देख सकते हो.
Cloud Hosting
Cloud Hosting एक प्रकार की Web Hosting ही है जो Blog Traffic और Load को संतुलित करने के लिए और वेबसाइट के UpTime को बढ़ाने के लिए अलग-अलग Server का प्रयोग करती है. जब आप Web Hosting Buy करते है तो उसमे आपको Only एक Server मिलता है, लेकिन Cloud Hosting में आपको Multiple Severs मिलते है. यह ज्यादा Traffic वाली site के लिए है.
इसमें आपको Faster, Stronger & Dedicated Server, 99.9% Uptime Guarantee, Powerful H Panel, 45-days money-back guarantee, Integrated Caching, Top-level Data Backups और 3x More Speed आदि Features आपको इसमें मिलेंगे.
Cloud Hosting महंगी होती है. आप इसके प्लान इस इमेज में देख सकते हो.
WordPress Hosting
HostGator आपको एक Cheap WordPress Hosting प्रोवाइड करवाती है, यह एक तरह Shared Hosting ही है. यह share Web Hosting का ही दूसरा नाम है. बस इसमें आपको WordPress के लिए कुछ features ज्यादा मिलता है. बाकी इसकी Price Shared Web Hosting के बराबर ही है.
WordPress Hosting के Feature और plan को आप इस image से देख सकते हो.
Linux Reseller Hosting
HostGator में आपको Reseller Hosting भी मिलती है. Reseller Hosting भी Shared Hosting की तरह ही होती है इसको आप बेच भी सकते है और पैसे कमा सकते है. Reseller Hosting में आप जितने चाहे Domain Host कर सकते है अगर आपके Website की Traffic ज्यादा है तो आप Reseller Hosting मत लीजिए क्यूंकि इसकी Speed कम होती है.
Reseller Hosting के Feature और plan को आप इस image से देख सकते हो.
VPS Hosting
VPS का पूरा नाम Virtual Private Server है. यह भी Shared Hosting ही है लेकिन इसमें Shared Web Hosting की तुलना में आपको ज्यादा आजादी प्राप्त होती है. मतलब की इसमें आपको एक Server का हिस्सा दिया जाता है.
इसको इस तरह से समझो की आपको एक Building के अंदर खुद का मकान दे दिया गया है जिसमे आप जो चाहे कर सकते हो. VPS Hosting भी ठीक इसी तरह से काम करता है. आप इसके plans को यहाँ से देख सकते हो.
Dedicated Server Web Hosting
यह सिर्फ एक ही वेबसाइट के लिए होता है इसीलिए तो इसको Dedicated Server नाम दिया गया है. Dedicated में जो सर्वर होता है वो केवल एक ही वेबसाइट के सारे contents जैसे फोटो, वीडियो, documents को स्टोर कर के रखता है. इसमें कोई Sharing नहीं होती कोई दूसरा वेबसाइट का कंटेंट नहीं रहता. इसी वजह से इसकी Speed बहुत ही ज्यादा होती है पर यह काफी महंगा होता है.
आप इसके plans को यहाँ से देख सकते हो.
ऊपर दी गई किसी भी Web Hosting Plans के साथ, आप 1-click WordPress installation प्राप्त कर सकते हैं.
HostGator Hosting Price
आपको HostGator की Price के बारे में उपर दी गई Image से पता चल ही गया होगा. फिर भी में आपको HostGator Web Hosting Plans के बारे में बता देता हु.
Starter Plan
इस में आप केवल एक Website Host कर सकते हो. यह 10 GB SSD Disk Space, 100 GB Transfer, Free SSL, 5 email accounts प्रदान करता है.
Hatchling Plan
Hatchling प्लान में भी आपको सिर्फ एक ही Website Host करने के लिए मिलती है. लेकिन यह आपको Unmetered SSD Disk Space, Unmetered Transfer, Free SSL, Unlimited Email Accounts प्रदान करता है.
Baby Plan
Baby Plan में आप Unlimited Websites को Host कर सकते हो. इसमें भी आपको Hatchling Plan की तरह Unmetered SSD Disk Space, Unmetered Transfer, Free SSL, Unlimited Email Accounts मिलता है.
Business Plan
इस प्लान में आपको Unlimited Websites Hosts करने के लिए मिलती है. इसमें आपको Free Dedicated IP दिया जाता है. बाकी सब आपको same ही रहेगा जैसे की Unmetered SSD Disk Space, Unmetered Transfer, Free SSL, Unlimited Email Accounts आदि.
यह सभी Shared hosting के plans थे. सभी में अलग-अलग तरह के प्लान होते है. आप अपनी पसंद के हिसाब से choose कर सकते हो.
HostGator के Pros
किसी भी Web Hosting Company के अपने कुछ फायदे और नुकसान भी होते है. इसी लिए हम यहाँ पर आपको HostGator Web Hosting Pros बताने जा रहे है, जिस के बिन HostGator Review in Hindi अधूरा है.
- HostGator आपको 99.99 % का UpTime देता है.
- यहाँ पर आपको 24 X 7 Technical Support मिलता है.
- HostGator में 1 month, 3 Months या 6 Months का plans भी मिलता है.
- इसमें आपको 45 Days का Money Back Guarantee मिलती है.
- HostGator की Speed बहुत ही बढ़िया है.
- यहाँ पर आपको Free SSL मिलता है.
- आपको Free Backup की सुविधा मिलती है.
- HostGator India hosting में सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि यह सभी तरह के भारतीय Payment को Accept करता है.
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- 1-Click WordPress Installation
- Drag-and-drop Website Builder का option मिलता है.
चलिए अब इसके कुछ Down पार्ट भी देखते है.
HostGator के Cons
- HostGator shared hosting में साइट migrate करने की सर्विस प्रोवाइड नहीं कराते.
- HostGator India में आपको Free Domain नहीं मिलता है. पर कभी-कभी कुछ Offer के वक्त यह Free Domain भी देता है.
- यहाँ पर backup तो free में मिलता है पर इसको Restore from backups के time यह additional fee लेता है.
अब HostGator के बारे में जान ने के बाद एक और सवाल आता है की क्या हमको HostGator से Hosting Buy करनी चाहिए.
HostGator से Hosting Buy करनी चाहिए?
मेरा HostGator Review in Hindi आर्टिकल लिखने के पीछे वजह यही थी की आपको पूरी तरह से बताया जाए की आपको Web Hosting HostGator से लेनी चाहिए या नहीं.
तो मेरे हिसाब से यदि आप Speed को लेकर चिंतित हो तो आपको HostGator से ही Hosting लेनी चाहिए क्यूंकि इसकी Speed बहुत ही fast है. ज्यादातर लोग HostGator Web Hosting का इस्तेमाल कर रहे है.
अगर आप के मन में HostGator Web Hosting को लेकर Confusion है तो आप इसका 1 month वाली Web Hosting purchase करके देख सकते हो. मैंने भी शुरुआत में यही किया था. अगर आपको इसकी Services अच्छी लगे तो बाद में long term plan buy कर सकते हो. इसके अलावा यह आपको 45 Days Money back भी देती है. तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो.
निष्कर्ष
HostGator Review in Hindi में मैंने आपको विस्तार से HostGator India के बारे में बताया. इसको पढ़ कर आप आसानी से Decision ले सकते हो. अगर आप बिलकुल नए हो तो आपको इसके 1 month या 3 Month वाले plans से शुरू करना चाहिए. फ़िलहाल यहाँ पर सेल चल रहा है. आप HostGator 55 % Coupon का इस्तेमाल करके 55 % Discount प्राप्त कर सकते हो.
उम्मीद है आपको HostGator Review in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा . अगर कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताना. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.
Bhavesh ji, apki post me mere saval ka jawab nhi mil paya. Me bhi hostigator hosting reseller plan use karta hu, me janna chahta hu ye plan ek bar kitna traffic manage kar sakta hai, month me kitna manage kar sakta hai, traffic wise plan sujjest kar dijiye .
reseller plan ke bare me to thik se nahi bata skta hu kyunki yah depend karta hai aapke server par. aap kis tarah se image istemal kar rahe hai vo bhi apki speed par fark karta hai. yadi aap ek shared hosting ka basic plan istemal kar rahe hai to vo jyada se jyada 100 Real time traffic ko zhel skta hai. Real time 100 ata hai iska matlb ki aapki website par monthly views 1 lakh+ aate hai. mere hisasb se koi dikkat nahi hogi yadi aap ek hosting plan par sirf ek hi website ko run karte hai.
Main Bhi apne Blog MPYojana.com ka hosting change karna chaha hun.
Mere blog par daily 300+ traffic aane laga hai lekin firbhi meri site down ho jaa rahi hai.
pata nahi kyon
main hostinger ka istemal kar raha hun 79 wala plan
Kya Hostgator mere liye badhiya rahega
Please reply kijiye.
Hostinger achhi webhosting hai, lekin apne bahot hi lower plan purchase kiya hai. isme aap 1 se jyada website ko use mat karna or sathi hi kam pluggings ka istemal karna. ek baar apne blog ko optimise jarur kare. iske liye WP optimise pluging ka istemal kar skte hai.