cryptocurrency में किस तरह की तकनीक का इस्तेमाल होता है ? Which technology is used in cryptocurrency in Hindi
cryptocurrency एक तरह की Digital Assets है जिसको Exchange के लिए बनाया गया था
अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी को गंभीरता से समझना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि क्रिप्टोकरेंसी किस तकनीक पर काम करती है
पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज तेजी से बढ़ा है, डिजिटल करेंसी के इस कॉन्सेप्ट के पीछे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (blockchain technology) का हाथ है
cryptocurrency Blockchain technique पर काम करता है
ब्लॉकचेन तकनीक की शुरुआत साल 2008 में सातोषी नाकामोतो नाम के एक शख्स ने कई लोगों के साथ मिलकर की थी
बिटकॉइन की सफलता के पीछे ब्लॉकचेन तकनीक का बहुत बड़ा हाथ है
अब आपको समज में आगया होगा की which technology is used in cryptocurrency