Best Domain Name कैसे सेलेक्ट करें ? How to Choose a Domain Name in Hindi ?

जब भी आप नया domain buy करना चाहते हो तो आपको जरुर सवाल आता है की Best Domain Name कैसे सेलेक्ट करें ?

Domain Name हमारी Website की identity है

इसी लिए हमको हमारे Blog या Website के लिए एक अच्छा Domain Name choose करना बेहद ही जरुरी होता है.

1. Use .com, .org और .net

2. Use keyword जब भी आप डोमेन name choose करते है तो आपको keyword का इस्तेमाल जरुर करना है

SEO

3. Pick relevant name आपको अपनी niche के हिसाब से ही नाम रखना है

4. Avoid inserting numbers or hyphen इस बात का ध्यान जरुर रखे की नंबर का इस्तेमाल नहीं करना है

5. अपने डोमेन नाम को शोर्ट और सिंपल रखे

6. आपको एसा domain name रखना हो हर कोई बहुत ही आसानी से इसको pronounce कर सके और आसानी से टाइप कर सके.

लेकिन Domain Buy करते वक्त आपको कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए इसके बारे में मैंने आपको Namecheap Review in Hindi में details में बताया था. आप इस आर्टिकल को जरुर पढना.

Domain Name Choose करने की यह 8 Tips को विस्तार से जानने के लिए हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े.