Affiliate Marketing क्या है
,
कैसे काम करता है
और
इससे पैसे कैसे कमाए
को ले कर आपके मन में बहुत सारे doubts होंगे.
आजकल का ज़माना तो computer, internet और
online shopping / marketing
का ज़माना है.
Affiliate Marketing एक एसा रास्ता है जिसकी मदद हम अपने ब्लॉग या अन्य जगह पर product बेच कर कुछ Commission कमा सकते है.
अगर सरल शब्दों में बात करे तो यह एक एसा जरिया है जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है.
Offline की भाषा में इसको सेल्स मैन या marketing कहते है.
लेकिन यही काम आप Internet पर करते हो तो इसे Affiliate Marketing कहा जाता है.
Affiliates उन्हें कहा जाता है जो किसी भी Affiliate Programme को join करके उनके Products को अपने ब्लॉग या Social Platform पर बेचता हो.
आजकल भारत में भी Online Shopping का ट्रेंड बढ़ गया है तो आप भारत में भी Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो.
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े
Learn more