हर कोई चाहता है की उनका Business एक ऊंचाई को प्राप्त करे यानि की उनका business तेजी से ग्रो करे.
इसी के लिए लिए उनको Marketing Funnel की जरूरत पड़ती है. इसकी मदद से आप अच्छी तरह से अपने business को आगे ले जा सकते है.
B2B marketing funnel आपको अपने customer को अच्छे से समझने में काफी मदद करता है. यह सारी चीजे digital marketing का ही भाग है
Marketing Funnel एक एसा रास्ता है जो customer को पहली बार आपकी products को जानने से लेकर purchase तक पहुचाने का काम करता है.
आसन भाषा में कहे तो Marketing Funnel की मदद से आप किसी भी ग्राहक को अपना सामान लेने के लिए Convince कर सकते है.
इसको Digital Marketing Funnel कहा जाता है इसी वजह से इसका सबसे पहला स्टेप यह होगा की आपकी Website में ट्रैफिक लाया जाये.
इसके लिए सबसे पहले आपके पास अच्छा SEO Friendly Article होना चाहिए जो आपकी products को अच्छे से explain कर सके
ट्रैफिक लाने के लिए seo बेहद ही जरुरी है लेकिन आप बिना seo के भी ट्रैफिक ला सकते है पर यह ज्यादा समय तक नहीं चलता है.
यह बेहद ही जरुरी है की आप अच्छी तरह से आपकी products के बारे में explain करे.
इस स्टेज में आपका काम होता है ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक generate करना, ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने blog तक लेकर आना.
शुरू में कोई भी आप पर यकीन नहीं करेगा इसके लिए आप अपने visitors को सब्सक्राइबर में बदलने के लिए कुछ चीजे या सर्विस free में दे सकते है.
जैसे की बहुत सारे लोग free में eBook देते है जिसके बदले में वे लोग उस blog को सब्सक्राइब करते है. ठीक इसी तरह से आप ज्यादा से ज्यादा email को कलेक्ट कर सकते है.
आप Call TO Action का सहारा भी ले सकते है. अब हमारा काम यहाँ समाप्त नहीं होगा इसी लिए यहाँ से हमको दुसरे चरण पर ध्यान देना होगा
जब आपके पास Subscriber आ जाते है तब दूसरा चरण शुरू होता है जिसको Consideration कहा जाता है.
Marketing Funnel से समझने के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े जिसकी लिंक निचे दी गई है