Hostinger Affiliate Program एक बहुत ही अच्छा Platform है online earning के लिए. अगर आप Online अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Affiliate Marketing पर ध्यान जरुर देना चाहिए, फिर चाहे वो Hostinger Affiliate हो यह HostGator Affiliate Program. लेकिन यदि आप को Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं है और दिमाग में सवाल आ रहा है की what is affiliate market तो इसके लिए आप हमारी Affiliate Marketing क्या है? पढ़ सकते हो.
यदि आप रात को सो गए हो और जब सुबह उठकर अपना मोबाइल चेक करते हो तो इसमें $1000 dollar जमा हो गया हो तो कैसा लगेगा? यह बिलकुल एक सपने जैसा ही है, पर सच में Affiliate Marketing से आप अपने सपने को सच में बदल सकते हो और Hostinger Affiliate Program आपको इसमें मदद कर सकता है.
एसा नहीं है की आप सिर्फ Hostinger Affiliate Program से ही पैसा कमा सकते हो. आप चाहो तो किसी भी Affiliate Marketing Program से पैसा कमा सकते हो पर सभी Affiliate से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है. आपको पता होना चाहिए है की कौन सा affiliate programs best है Online Earning के लिए. इसके लिए आप चाहो तो highest paying affiliate program in india आर्टिकल को पढ़ सकते हो.
यदि आप एक Travel Blogger हो तो इसके लिए आप best travel affiliate program पढ़ सकते हो जिसमे मैंने highest paying travel affiliate program के बारे में बताया है. चलिए अब देखते है Hostinger Affiliate से कैसे पैसे कमाए?, How to Earn Money from Hostinger Affiliate?
Hostinger Affiliate Se Paise Kaise Kamaye ?
Hostinger Affiliate Program के बारे में बात करने से पहले नजर डालते है की Hostinger क्या है?
Hostinger क्या है?
Hostinger क्या है? इसके बारे में हमने hostinger review आर्टिकल में विस्तार से बताया है फिर भी यहाँ पर आपको थोडा सा बता देता हु.
मेरी 4 Website Hostinger की web hosting पर Host है. और मुझे यह best wordpress hosting लगी. इसी लिए में आपको Hostinger के बारे में बता रहा हु, यह सच में बहुत ही बढ़िया Web Hosting Company है.
यह पहले free wordpress hosting भी provide कराती थी. फ़िलहाल Hostinger पर 90% तक का सेल चल रहा है. आप यहाँ Hostinger की web hosting इस offer का फायदा उठा सकते हो.
Hostinger की web hosting का प्लान Rs. 59 से शुरू होता है, आप अपनी मर्जी के हिसाब प्लान को choose कर सकते हो. यह एक Hosting और domain प्रोवाइडर Hosting Company है जो आपको Cheap Web Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, Cheap WordPress Hosting और Email Hosting आदि Services प्रोवाइड करवाती है. इसके अलावा यह आपको FREE Domain & FREE SSL Certificate भी देता है.
Hostinger Affiliate के साथ कैसे जुड़े – How to join Hostinger Affiliate Program
Hostinger Affiliate Program के साथ जुड़ना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले Hostinger के Affiliate Program
पर Sign Up करना होगा. यह Process बहुत ही easy है. आपको Hostinger Affiliate Program का Approval 2 से 3 में मिल जाएगा. बस आपके पास एक Blog होना चाहिए.
Hostinger Affiliate किस तरह से काम करता है?
जैसा की हमने पहले भी बताया था की हर एक Affiliate Marketing Company का अपना-अपना तरीका होता है लेकिन सभी Affiliate Program में आपको sale करने के बाद ही Commission मिलता है. ठीक इसी तरह से Hostinger Affiliate Program भी वर्क करता है. इसका Cookie Duration 30 Days का है. मतलब आप आसानी से इसकी Web Hosting को promote कर सकते हो.
- यहाँ पर आपको हर एक sale पर 60% तक का Commission दिया जाता है.
- Hostinger Affiliate Program में आपको Domain को प्रमोट करने का पैसा नहीं मिलेगा.
- उसके पास Real-time tracking system है.
- Hostinger Affiliate Program का Support भी उसकी Web Hosting की तरह ही बढ़िया है.
- यहाँ पर आपको sale को बढाने के लिए हर तरह से मदद provide की जाती है.
- इसका Minimum Payout $75 है जिसको आप हर month Paypal के Through अपने बैंक में ट्रान्सफर करवा सकते हो.
- अगर आप 6 Months तक अपने Minimum payout तक नहीं पहुंचते हो तो आपका account balance फिर से zero हो जायेगा.
तो इस तरह से Hostinger Affiliate Program काम करता है. इसको Promote करना बहुत ही आसान है.
निष्कर्ष
आपने जाना की दूसरे Affiliate program की तरह Hostinger Affiliate Program से भी पैसा कमा सकते है. अगर आपके पास Blog या website नहीं है तो आप How to earn from Affiliate Marketing without website आर्टिकल पढ़े. इसमें आपको विस्तार से बताया गया है की आप किस तरह से Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हो वो भी बिना ब्लॉग के.
मुझे उम्मीद है आपको Hostinger Affiliate Se Paise Kaise Kamaye ? आर्टिकल पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में How to Make Money from Hostinger Affiliate Program से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बता सकते हो. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.
आपने बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है,
thanks