जो भी लोग Blogging कर रहे है उनको Best Free Seo Tools In Hindi की तलास जरुर होती है क्योंकि Best seo Tools in Hindi की मदद से ही हम हमारे Blog को Google के First Page पर Rank कर सकते है. सभी नए Bloggers को free keyword research tool के बारे में पता नहीं होता है इसी वजह से वो लोग Which are the best SEO tools for a beginner की तलास करते है.
इसी वजह से आज हम आपको बताने वाले है की Best Free Seo Tools In Hindi कौन से है. लेकिन What is the best seo tools? के बारे में जान ने से पहले हम जानते है की Seo Tools क्या है, Seo Tools kya hote hai? जिससे आपको what is seo tools wikipedia में search करना ना पड़े.
What Is SEO Tools?
SEO Tools In Hindi एक एसा Software है, जो आप के SEO यानी की Search Engine Optimization के work को काफी Easy बना देता है. ऐसा नहीं है कि आप ये काम बिना इन Best SEO tools कि मदद से नहीं कर सकते है. आप बिलकुल कर सकते है लेकिन उसके लिए आप को काफी मेहनत और Time देना पड़ेगा और आप को भी पता है कि Time कितना Important होता है.
अगर ये काम आप Manually करेंगे तो नुकसान तो आप का ही होगा क्योंकि जितना Time आप ये सारे Work Manually करने में दोगे, उतने में तो आप का Competitor आप से आगे निकल जाएगा.
इस लिए आज में आपको Best SEO Tools in Hindi के बारे में बताने जा रहा हु जिनकी मदद से आप कम समय में अपनी Website और Blog को Rank करा सकते है. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको जवाब मिल जायेगा की How can I do SEO for free?
Best Free Seo Tools In Hindi | Best seo Tools List – 2022
चलिए अब देखे है की Which is best SEO tool in Hindi?
Google Search Console
Search Console एक free google seo tools है. यह बहुत ही best टूल है खासकर के उन लोगो के लिए जो सिर्फ google seo tools की तलास कर रहे होते है. वैसे तो Search Console के इस्तेमाल से आप बहुत ही अच्छे से Seo कर सकते हो.
एक बार यदि आपको Google Search Console का इस्तेमाल करना आ गया तो आपको किसी भी free keyword research tool की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्यूंकि यह All in Seo Tools है.
Google Search Console ना केवल आप को आप कि Website Crawl करने कि Facility देता है बल्कि आप इसमें और भी बहुत कुछ कर सकते है. चलिए देखते है Google Search Console में कौन से Features आते है.
Google Search Console Features :-
- Performance
- URL Inspection
- Coverage
- Sitemaps
- Removals
- Speed
- Mobile Usability
- Unparsable structured data
- Security & Manual actions
- Legacy Tools and Reports
- Links
- Setting
- Many More
Google Analytics
वैसे तो Google Analytics की गिनती हम best seo tools में नहीं कर सकते है क्यूंकि यह Seo Tool नहीं है पर इसके बिना आपका Seo अधूरा है. यह आपको अपनी Website के बारे में सब कुछ बताता है जिसकी मदद से आप समज सकते हो की आपके Users कहाँ से आते है और कौनसे topics को पढना पसंद करते है.
»Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके
इसी लिए Google Analytics की गिनती भी Best Free Seo Tools In Hindi में की जाती है और यह free google seo tools है. Google Analytics आप को बहुत सारी Facility देता है जिसका use करके आप अपने website कि Ranking Improve कर सकते है. अपने Audience का Behavior पता कर सकते है. Goal Define कर सकते है. Target Set कर सकते है और भी बहुत कुछ.
चलिए देखते है Google Analytics के Features के बारे में.
Google Analytics Features :-
- Regular Expressions
- Filters
- Goals
- Goal Value
- Calculated Metrics
- Campaign Tracking
- Channel Grouping
- Content Grouping
- Site Search
- Event Tracking
- Segments
- Secondary Dimensions
- Custom Dimensions
- Custom Metrics
- Real-Time Reporting
- Google Analytics Add-Ons
- Google Analytics Integrations
- Custom Reports
- Annotations
- Custom Alerts
- Analytics Intelligence
- Shortcuts
- Enhanced Ecommerce
- Attribution
- Google Analytics API
WooRank
WooRank भी एक best free SEO tool है जो किसी भी वेबसाइट के लिए एक deep SEO report प्रदान करता है. Google search result में High रैंक करने के लिए WooRank आपकी वेबसाइट के लिए कई SEO tips प्रदान करता है.
इसमें भी आप को बहुत सारे Option मिल जाएँगे जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी website के Issue find कर सकते है. और साथ ही साथ उनको सही भी कर सकते है.
चलिए एक नजर डालते है WooRank के Features पर.
WooRank Features:-
- Check Score Your Website
- Measure Your Competition
- You can See Instant Rewards
- Websites Reviews
- Guidance From Expert
- Keywords Tracking
- Long Term Seo
- Technical Site Audit
- many more
Google Keyword Planner
Google Keyword Planner के बारे में तो आपको पता ही होगा, यह एक google seo tools है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से keyword research कर सकते हो. इसकी गिनती भी Best Free Seo Tools In Hindi में होती है. क्यूंकि यह Google का ही एक free keyword research tool है.
Ubersuggest
मैंने आज तक इससे बढ़िया Best Free Seo Tools नहीं देखा है. Neil Patel द्वारा Launch किया गया यह tool आपके Blog की Traffic को बढाने में काफी मदद करता है. इसमें आपको बहुत सारे Features मिल जाते है. और सबसे बढ़िया बात तो यह है की अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप Neil को email या YouTube में comment कर सकते हो और आपको हमेशा Neil Patel द्वारा जवाब मिलता है.
में पिछले 1 साल से Ubersuggest Tool का इस्तेमाल कर रहा हु और इसके कारन मेरे Traffic में बहुत ही ज्यादा इज़ाफा हुआ है. इसी लिए में यह कह सकता हु की Ubersuggest Tool एक Best Free Seo Tools है.
चलिए देखते है Ubersuggest Tool के Features के बारे में.
Ubersuggest Tool के Features:-
- No. 1 Free Seo Tools
- Keyword Overview
- Domain Overview
- Top Seo Pages Finder
- Keyword Suggestions
- Content Ideas
- Backlink Data
- Keyword Idea
- SERP Analysis
- Many More
अगर आपने अभी तक Ubersuggest Tool का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरुर करे क्यूंकि यह ही एक मात्र एसा Best Free Seo Tools In Hindi है जो आपको बिलकुल Free ऊपर दी गई सभी चीज़े प्रदान करता है जिसके लिए SemRush और Ahrefs जैसे टूल को आपको बहुत सारे रूपये देने पड़ते है.
MozBar
यह Moz Tool का एक Extension है, जिसकी मदद से आप किसी भी Website का DA (Domain Authority), PA (Page Authority) Spam Score और कितनी backlinks है यह सभी चीजों को देख सकते हो.
चलिए देखते है Moz के Features के बारे में
Moz के Features:-
- Keyword Explorer
- Link Explorer
- My Online Presence
- Free Domain Analysis
- Free Location Audit
MozBar का paid version use करके आप Moz के और भी ज्यादा feature use कर सकते है. लेकिन इसकी Price बहुत ही ज्यादा होती है जो नए Bloggers Afford नहीं कर सकते है.
Keyword Hero
यह पूरी तरह से Free नहीं है लेकिन आप इसके 14 Days Free Trail को उसे कर सकते हो. इसके Free Version में यह आपको Basic जानकारी देता है. यह बहुत ही Best Seo Tools है.
Features of Keyword Hero:-
- Real Search Keywords
- Show all Organic Keywords Including All Session Metrics
- Keywords and Traffic Analysis
- Site Structure and Content Optimization
- Boost Your Organic ROI
- Many More
Answer The Public
यह एक free seo tools है जिसका use हम Keyword Research के लिए करते है और यह बहुत Amazing SEO Tools है. इसकी मदद से आप अपनी website या Blog के लिए बहुत ही आसानी से Keyword Research कर सकते है.
Answer The Public SEO Tools में आप को different-different Types के Intent-Based keyword मिल जाएंगे. यह एक बेस्ट free keyword research tool है जो आपको एक ही Keywords के बहुत सारे Result show कराता है. इस tool की सबसे खास बात यह है कि यह Question type के Keywords को target करता है
Features of Answer The Public:-
- Unlimited Keyword research कर सकते है.
- Question type keywords आसानी से मिल जाते है.
- Longtail Keywords को आसानी से ढूंढ सकते हैं.
Keyword Explorer
यह एक best free seo tools for bloggers है जिसकी मदद से आप अलग-अलग Keywords प्राप्त कर सकते हो जिसकी मदद से आपका rank बढ़ता है और अपने Blog में ज्यादा traffic आता है.
Keyword Explorer Moz की एक Free Tool है जो आपको High CPC वाले keywords को Find करने में मदद करता है.
Keywords Everywhere
Keywords Everywhere Chrome और Firefox ब्राउज़र के लिए एक मुफ्त ऐड-ऑन (Extension) है जो search volume, CPC & competition दिखाता है.
यह toolआपके ब्राउज़र के भीतर आपके Keywords के लिए Search volume, Keyword competition और CPC की जानकारी देता है. आपको इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए क्योंकि यह भी एक Best Free Seo Tools In Hindi है.
Rank Math
Best Free Seo Tools In Hindi की लिस्ट में आपको Rank Math का नाम सुनकर जरुर आश्चर्य हुआ होगा लेकिन यह सबसे बढ़िया best seo plugin है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग का Seo अच्छे से कर सकते है. 15 Best WordPress Plugins जो सभी ब्लॉग पर होना चाहिए
Rank Math WordPress blog का best seo plugins है. इससे पहले लोग Yoast Seo Plugins का इस्तेमाल करते थे. इस plugin की मदद से आप seo friendly content लिख सकते हो.
Yoast भी बहुत ही अच्छा plugins है पर इसमें Free प्लान में बहुत ही कम Feature मिलते है जबकि Rank Math में आपको Free Plugins में ही ढेर सारे Features मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग का Seo बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हो.
Rank Math Plugins के Useful Features:-
- इसका Setup Wizard बहुत ही बढ़िया है
- Rank Math का Interface User Friendly है जो सभी लोगो को आसानी से समज में आता है.
- इसकी मदद से आप Automatically Webmaster Tool में अपनी साइट को submit कर सकते हो.
- 404 Monitor and Advanced Redirection मौजूद है जो आपको 404 Error को solve करने में मदद करता है.
- आप Bulk में Title और Description Edit और Change कर सकते हो.
- आपके Blog पर अपलोड की गई सभी Images को Automatic Optimize करता है.
- Rich Snippet Support का काम करता है जो Search Engine को आपकी वेबसाइट के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्रदान करता है.
- Online Seo अच्छे से कर सकते हो. जिसमे आपको Focus Keywords का Option मिलता है.
- Keywords Optimization कर सकते हो.
- AMP साईट के लिए भी SEO कर सकते हो.
यह writing seo friendly content लिखने में काफी मददगार साबित होता है. इसके अलावा भी बहुत सारे Features है Rank Math में जो किसी भी ब्लॉग को Google में Rank करने मदद करता है, वो भी Free में. इस वजह से यह एक best seo tools है.
SEO Minion
SEO Minion एक best free seo tool है जो किसी भी साईट के लिए on-Page SEO, broken links, Hreflang आदी की जांच करता है.
इसमें आपको तरह तरह के Features मिलते है.
SEO Minion Features:-
- Analyze On-Page SEO
- Highlight All Links (internal, external, Dofollow and nofollow links)
- Check Broken Links
- Hreflang Checker
- SERP Preview
Keywordtool.io
700+ से ज्यादा अच्छे keyword idea आपको मिल सकते है वो भी आपके single keyword से. तो यह Best SEO Tools आपके लिए बहुत अच्छा है अगर आप इस का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सिर्फ एक keyword enter करना होगा आपको बहुत सारे suggestions और long- tail opportunities देगा ताकि आप अपने हिसाब से Keywords Select कर सको.
Alexa Site Info
Alexa Tool का नाम तो आपने जरुर सुना होगा. हम लोग अक्सर Google में Alexa Rank चेक करते है. यह वही Alexa Site Info की हम बात कर है. या बहुत ही बढ़िया best seo tools है. इसकी मदद से आप अपने Competitors के बारे में सकते हो.
Alexa rank एक ऐसी service है जिस पर हम अपनी website की traffic ranking कर सकते है.
Features of Alexa Rank:-
- Alexa rank हमे website की traffic ranking के बारे में जानकारी देता हैं
- हमारा ब्लॉग पुरी दुनिया में कितना famous है इसका भी पता चल जाता हैं.
- Bounce rate कितना है यह भी शो करता है.
- हमारी website रोज कितने समय use होती हैं इसके बारे में जानकारी मिलती है.
- हमारी website कितनी websites से जुड़ीं हैं
- हमारी website की जैसी और कितनी website हैं यह data भी हमको मिलता है.
तो आप समज गए होगें की Alexa Tool हमारे ब्लॉग के seo के लिए कितना जरूरी है.
SEOquake
Seoquake भी एक SEO Tools In Hindi है. seoquake extensions आप Google Chrome में बिलकुल Free में Install और use कर सकते है. यह आपके Competitor की जानकारी भी आपको देता है.
Seoquake tool आपको Keyword Density report, Internal/External Link analysis और यहां तक कि Social metrics जैसे उपयोगी चीजें चेक करने की अनुमति देता है.
चलिए देखते है Seoquake Features के बारे में.
Seoquake Features:-
- On-page SEO audit
- Keyword density
- Internal and External links
- Compare URLs
- SERP Overlay
- GSC Integration
- ON Page Seo Audit
- Backlinks
- Traffic
- Many More
आखिरी शब्द
यहाँ पर मैंने जितने भी SEO Tools बताए है सारे Tested Tools है और सभी best seo tools है. अगर आप भी अपनी Website को Google के First Page पर Rank कराना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा Traffic लाना चाहते है, तो ये SEO Tools In Hindi आप कि बहुत Help करेंगे.
अगर आपको 15 Best Free Seo Tools In Hindi | Best seo Tools – 2022 आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना.
Thanks for sharing
welcome