Skip to content

8 Email Marketing Plugins for WordPress {in Hindi}

8 Email Marketing Plugins for WordPress {in Hindi}

Email Marketing एक एसा Seo का पार्ट है जिसके बिना आप अच्छी income प्राप्त नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको तरह तरह के Email Marketing Plugins for WordPress मिलते है. जिसकी मदद से हम अपना काम आसान बना सकते है.

आज हम विस्तार से आपको best email marketing tools के बारे में बताने वाले है. ज्यादातर नए ब्लॉगर को Email Marketing के बारे में पता ही नहीं होता है, अगर इसके बारे में सुना है तो उनके अंदर बहुत सारे सवाल आते है जैसे की,

  1. Email Marketing Kya hai ? (what is email marketing)
  2. Email Marketing kaise kare ?
  3. best email marketing platforms कौन से है?
  4. Email Marketing tools free है या paid?
  5. Benefits of Email Marketing

इसी लिए अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. जिसमे आपको विस्तार से 8 Email Marketing Plugins for WordPress के बारे में जानकारी मिलने वाली है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए Email Marketing कर सकेंगे.

Email Marketing Plugins for WordPress in Hindi

8 Email Marketing Plugins for WordPress के बारे में जानने से पहले जानते है की Email Marketing Kya hai ?

Email Marketing Kya hai ? – what is email marketing

Email Marketing भी एक तरह की Internet Marketing Service ही है जिनकी मदद से हम हमारे Blog या online Business को बढ़ावा दे सकते हो. अगर आप Affiliate Marketing करते है तो इसके लिए email marketing tools की जरूरत पड़ती है जो हमारे Promotion के काम को बेहद ही आसान बनाता है.

Email Marketing बिलकुल हमारे Gmail की तरह ही होता है, जिसमे हम one by one ईमेल भेजते है. लेकिन यहाँ पर हम एक ही साथ बहुत सारे लोगो को ईमेल भेज सकते है.

Email Marketing से क्या फायदा होता है ? – Benefits of Email Marketing

चलिए अब देखते है की Email Marketing Se Kya Fayda hota है.

  1. अपनी Affiliate Products का sale बढ़ा सकते है.
  2. Email Marketing Software का इस्तेमाल करके हम किसी भी तरह की Image, Link या Video बनाकर send कर सकते है.
  3. Email Marketing से हम कम खर्च में ज्यादा मुनाफ़ा हासिल कर सकते है.
  4. हम bulk में बहुत सारे email send कर सकते है.
  5. इसका Use Blog post promotion में भी कर सकते है.
  6. Email Marketing Process बहुत ही आसान है.
  7. इसकी मदद से हम targeted customer तक पहुँच सकते है.

Email Marketing kaise kare

आप बिना ब्लॉग या वेबसाइट के भी Email Marketing Start कर सकते है. इस के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो हम यहाँ बता रहे है.

  1. आपके पास एक Email Address होना चाहिए.
  2. आपको email marketing tools की जरूरत पड़ेगी
  3. आपके पास ईमेल का list होना चाहिए
  4. इसके लिए आप godaddy email marketing plugin की भी मदद ले सकते हो.
  5. आपको Bulk में email send करने के लिए के best email marketing tools या email marketing software की जरूरत पड़ेगी.

अगर आपके पास इतनी चीज़े है तो आप आसानी से email marketing कर सकते हो. चलिए best email marketing automation tools के बारे में जानते है. ताकि आप भी समज सको की कौनसे email marketing tools बेस्ट है.

8 बेस्ट Email Marketing Plugins for WordPress

HubSpot All-In-One Marketing

यह बहुत ही बढ़िया WordPress Email Marketing Plugins है, जिसकी मदद से आप अपने Affiliate Sale को बहुत ही ज्यादा बढ़ा सकते हो. चलिए जानते है इस email marketing tool के बारे में.

  1. HubSpot All-In-One Marketing Free और Paid दोनों में उपल्बध है.
  2. इसकी मदद से आप email marketing, live chat and chatbots, ad management, reporting, forms आदि काम कर सकते हो.
  3. आपको free email marketing tool में भी Drag and Drop Builder मिलता है.
  4. आप हर महीने 2000 email free में भेज सकते हो.
  5. HubSpot का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.
  6. अगर आपको best email marketing automation tools चाहिए तो आपको इसका paid version buy करना होगा.

SendinBlue

SendinBlue email marketing service वर्डप्रेस का official Plugins है.

  1. custom subscription forms बना सकते हो.
  2. posts, pages, और widget areas को embed कर सकते हो.
  3. इसमें भी आपको Drag and Drop Builder का option मिलता है.
  4. आप अपने email के real-time statistics को देख सकते हो.
  5. इस प्लगइन का इस्तेमाल करने के लिए आपको SendinBlue email marketing service का इस्तेमाल करना होगा यह बिलकुल फ्री है.
  6. यह email marketing tools free है जिसमे आप Per day 300 ईमेल Send कर सकते हो.

मेरे हिसाब से यदि आप best email marketing service की तलास में हो तो SendinBlue आपके लिए ही है क्यूंकि यह WordPress Email Marketing Plugins बिलकुल फ्री है.

Email Subscribers & Newsletters

अगर आप Email Marketing के सभी Features को एक ही जगह पर use करना चाहते हो तो यह बेस्ट tool for email marketing है. इसमें आपको तरह-तरह की सुविधा मिलती है. चलिए जानते है इसके बारे में.

  1. इसमें आपको वो सब कुछ मिलता है जिसकी जरूरत Email Marketing में पड़ती है.
  2. यह आपकी site पर एक Subscription Box add करता है जो email को collect करने का काम करता है.
  3. यहाँ पर आप Manually और automatically दो ही तरीके से मेल भेज सकते हो.
  4. जब भी कोई आपके ब्लॉग को Subscribe करता है तो आपको Notification मिलती है और साथ ही उन subscriber को automatically welcome email भी भेजता है.
  5. यह email marketing tools free है पर यदि आप इसके paid plan को choose करते हो तो आपको बहुत सारी सुविधाएँ मिलती है. इसकी लगत $9 महिना है.

Mailchimp

Mailchimp का नाम तो आप सभी ने सुना होगा. यह WordPress का बहोत ही Popular plugin है जो best email marketing service देता है.

  1. इसमें आपको pre-built mobile-friendly and customizable sign-up forms मिलते है.
  2. यह किसी भी form builder and e-commerce plugins के साथ आसानी से integrate हो जाता है.
  3. यह भी Free में उपल्बध है लेकिन आपको यहाँ पर Free में सिर्फ basic features ही मिलते है जबकि इसके Paid Version में जब भी कोई आपके ब्लॉग को Subscribe करता है तो आपको Notification मिलती है और साथ ही उन subscriber को automatically welcome email भी भेजता है.
  4. MailChimp के फ्री plan में आप हर महीने ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 2000 ईमेल भेज सकते हो जिसकी एक साल की लिमिट सिर्फ 12000 है.

Newsletter

यह भी एक best email marketing service है जो आपके Online Business में काफी मददगार साबित हो सकता है. इसमें आपको कई सरे फ़ीचर मिलते है, जैसे की,

  1. customizable widget मिलता है जिसकी मदद से आप email address को collect कर सकते हो.
  2. इसकी responsive drag-and-drop system की मदद से आप Creative Newsletter बना सकते हो.
  3. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी email marketing tools की जरूरत नहीं पड़ती है.
  4. यह email marketing tools free है.
  5. customize email templates मिलते है.

MailPoet Version 3

यह एक freemium plugin है जो आपके WordPress Blog को बेहतर बनाता है. चलिए देखते है इसमें आपको कौनसे Features मिलते है.

  1. MailPoet की मदद से आप अपने ईमेल लिस्ट को create कर सकते हो साथ ही emails को send भी कर सकते हो वो भी आपके Dashboard में से ही.
  2. Create a subscription form
  3. तरह तरह के starter templates मिलते है.
  4. Signup Notification Automatic भेजता है.
  5. इसका Basic प्लान बिलकुल फ्री है जिसमे आप 1000 Subscriber को हर महीने free में email भेज सकते हो.
  6. इसमें आपको WooCommerce features भी फ्री में मिलते है.
  7. आपको responsive email templates मिलते है.
  8. अगर दूसरे email marketing tools के साथ compare करे तो यह best email marketing tool है, जो free में आपको बहुत सरे फ़ीचर देता है.

Sumo List Builder

Sumo WordPress के लिए एक best email marketing tools है. यह email marketing, social sharing, and analytics tools जैसी Service देता है. इसी लिए यह एक अच्छा tool for email marketing है. चलिए देखते है इसके कुछ Feature के बारे में.

  1. इसका Basic Version बिलकुल Free है.
  2. इसके interface बहुत ही Simple है जिसको हर कोई समज सकता है.
  3. यह Marketing and advertising के बेस्ट है.
  4. इसका इस्तेमाल करके आप Personal development और अपने businesses का growth कर सकते हो.

Mailster

यह WordPress Email Marketing Plugins बहुत ही बढ़िया है पर यह सिर्फ Paid Version में ही उपल्बध है.

  1. इस best email marketing tool में आप drag-and-drop builder की मदद से बहुत सारे email Template को use कर सकते हो.
  2. यह आपके ईमेल लिस्ट को खुद ही manage करता है.
  3. यह एक ALL in One email marketing tool है पर फ्री नहीं है.

Final Word – 8 Email Marketing Plugins for WordPress

दोस्तों, उम्मीद है अब आपको समज आ गया होगा की Email Marketing Kya hai, email marketing kaise kare. Email Marketing का इस्तेमाल करके आप अपने Affiliate सेल को बहुत ही बढ़ा सकते हो. यहाँ पर दी गए best email marketing tools free है. जो आपके Online Business में चार चाँद लगा देगा.

अगर आपको Email Marketing Plugins for WordPress आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको Share जरूर करना. इसके अलावा आपके दिमाग में कोई और tool for email marketing है जिसके बारे में हमने यहाँ बात नहीं की है तो comment में जरुर बताना. इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा.

 

 

 

 

8 Email Marketing Plugins for WordPress {in Hindi}
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *