Skip to content

18 Affiliate Marketing Questions and Answers in Hindi

18 Affiliate Marketing Questions and Answers - FAQs in Hindi

Affiliate Marketing के बारे में सभी लोगो के दिमाग में बहुत सारे सवाल होते है, इसी लिए मैंने आज इस आर्टिकल में ऐसे Affiliate Marketing Questions and Answers को लिया है जो ज्यादातर लोग पूछते रहते है. यहाँ पर आपको इन सभी Common Affiliate Marketing Questions के जवाब मिल जायेंगे जिसके बाद आप अच्छे समझ सकेंगे की Affiliate Marketing kya है.

Table of Contents

18 Affiliate Marketing Questions and Answers – FAQs in Hindi

जब मैंने Affiliate Marketing के बारे में पहली बार सुना था तब मेरे दिमाग में भी बहुत सारे सवाल थे जैसे की Affiliate Marketing क्या है? यह किस तरह से काम करता है? क्या हम इससे पैसे कमा सकते है? आदि. इसी लिए मैंने सोचा की यह सवाल आप लोगो के मन में भी हो सकता है. तभी मेरे दिमाग में आया की क्यूँ ना में आपको ऐसे Affiliate Marketing FAQ के बारे में बताऊ जो ज्यादातर लोग पूछते रहते है. इसी उद्देश्य से मैंने आज यह आर्टिकल लिखा है. तो चलिए देखते है Most Common Affiliate Marketing Questions and Answers के बारे में.

1. How do I become an affiliate marketer? (में Affiliate Marketer कैसे बन सकता हु?)

यह सवाल Google पर बहुत ही ज्यादा सर्च किया जाता है. इसके लिए आपके पास Affiliate marketing का थोडा बहुत knowledge होना चाहिए. एसा नहीं है के इसके बिना आप Affiliate Marketer नहीं बन सकते है. पर अगर आपको इसकी जानकारी ही नहीं होगी तो पैसे कैसे earn करेंगे?

Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास एक Blog या website होनी चाहिए जिसकी मदद से आप किसी भी Products पर review लिख कर Affiliate Link को जोड़ सके. आप यह काम Social Media पर भी कर सकते है.

2. How much money does an affiliate marketer make? (Affiliate Marketer कितना पैसा कमा सकते है?)

इसका जवाब में Exactly नहीं बता सकता हु क्यूंकि इसका जवाब आपके सिवाय कोई और नहीं दे सकता है. यह पूरी तरह से आप पर depend होता है. आप जितनी अच्छी तरह से काम करते है उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते है. इस पर details में जानकारी के लिए आप यह पढ़े Affiliate Marketing कैसे करे? यहाँ पर आपको विस्तार से जानकारी मिलेगी.

3. How To Make Money In Affiliate Marketing (Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?)

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Proper Schedule होना जरुरी है. मतलब की आपको पहले से कुछ Planning करनी होगी, research करना होगा और उसके हिसाब से affiliate marketing companies का चुनाव करना होगा. सबसे बड़ी बात आपको एसी Niche select करनी होगी जहाँ पर आप आसानी से product को प्रोमोट कर सके. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए: 6 Steps to Success आर्टिकल की मदद से आप यह काम आसानी कर सकते है.

4. Do I need a website to be an affiliate marketer? (क्या Affiliate Marketing करने के लिए Website होना जरुरी है?)

एसा कुछ fix नहीं है की आपको Affiliate Marketer बनने के लिए Blog या Website की जरूरत होगी. आप बिना ब्लॉग के भी affiliate marketing कर सकते है पर यदि आपके पास Blog होगा तो आप कम efforts में ज्यादा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आप Blog या Website के through ही एफिलिएट मार्केटिंग करे तो अच्छा होगा.

5. How can I succeed in affiliate marketing? (एफिलिएट मार्केटिंग में सफल कैसे बने?)

यहाँ पर Success पाने के लिए आपको तीन बातों का ध्यान रखना होगा.

    1. आपको Patient रखना होगा.
    2. सही प्रोडक्ट और Niche का चयन करना होगा.
    3. लगातार काम करना होगा.

अगर यह तीन चीजें आप ध्यान में रखते हो तो आपको Successful Affiliate Marketer बनने से कोई नहीं रोक सकता है.

6. Which affiliate program is the best?

यह सवाल भी गलत है क्यूंकि सभी Affiliate Programs अच्छे ही होते है. आपका सवाल यह होना चाहिए है की कौनसे affiliate programs को ज्वाइन करे? तो इसका जवाब भी आप दे सकते है.

आपको सबसे पहले decide करना है की कौनसी Niche पर कम competition है और ज्यादा Search volume है. इस तरह की Niche select करने के बाद आपको एसी affiliate marketing companies के साथ जुड़ना है जो आपकी Niche से जुडी products या service देती हो.

7. What are the highest paying affiliate programs?

वैसे तो बहुत सारे एसे एफिलिएट प्रोग्राम्स है जो बहुत ही ज्यादा कमीशन देता है पर यहाँ पर में आपको 15 नाम बता रहा हु जो बहुत ही ज्यादा कमीशन देता है.

1. Shopify
2. Kinsta
3. The Six Figure Mentors
4. SEMRush
5. Ninja Outreach
6. Hubspot
7. Instapage
8. Capitalist Exploits
9. Food Blogger Pro
10. Drip
11. Convert Kit
12. Get Response
13. Active Campaign
14. SiteGround
15. BigCommerce

अगर आप एक Hindi Blogger है और भारत के Affiliate प्रोग्राम्स को ज्वाइन करना चाहते हो तो इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Highest paying Affiliate programs in India को जरुर पढ़े.

8. Can affiliate marketing make you rich? 

इसका जवाब हां भी है और नहीं भी. अगर आप ठीक तरह से Affiliate marketing को समझ के उस में काम करते हो तो आपको इतना पैसा मिलता है जितना आपने कभी सोचा नहीं होगा. लेकिन यह बात हमेशा अपने ध्यान में रखना की Affiliate Marketing Quick Rich Scheme नहीं है. इसके लिए टाइम लगता है.

9. Why do affiliate marketers fail? (लोग एफिलिएट मार्केटिंग मे असफल क्यों होते है?)

इसके पीछे बहुत सारे reasons है पर में आपको 10 common reason बता रहा हु जिसके कारन ज्यादातर लोग एफिलिएट मार्केटिंग में फैल हो जाते है.

    1. ज्यादा कम्पटीशन वाली Niche का चयन करके उस पर affiliate मार्केटिंग करना
    2. what is affiliate market इस बात को ठीक तरह से नहीं समझना
    3. consistent नहीं रहना
    4. Patient की कमी होना
    5. दूसरे blogger को देख कर उनकी कॉपी करना
    6. एसी products को प्रोमोट करना जिसके बारे में खुद को कोई knowledge ही नहीं होता है
    7. visitors के साथ अच्छा relation build करने के बारे में भूल जाना
    8. email list नहीं बनाना
    9. शुरुआत से ही पैसे के पीछे भागना
    10. अपने ही visitors को एक ही चीज के लिए एक से ज्यादा products को प्रोमोट करना.

10. What is the best affiliate marketing program for beginners?

शुरुआत में आपको ऐसे Affiliate Programs को ज्वाइन करना है जिसमे कम्पटीशन कम हो. इसके लिए आप Amazon Affiliate को ज्वाइन कर सकते है. यहाँ पर 35 करोड़ से भी ज्यादा products है. आपको किसी भी एसी Category को choose करना है जिसमे कम कम्पटीशन और ज्यादा search volume हो. इसके अलावा भी आप और भी Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है. जैसे की,

    1. ShareASale
    2. Commission Junction
    3. Rakuten Affiliate Network
    4. ClickBank
    5. AdWork Media
    6. eBay Affiliates

11. Can you start affiliate marketing with no money?

yes, आप बिना पैसे के Affiliate Marketing कर सकते है, इसके लिए आपको किसी को भी पैसा देने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आपके पास Blog और domain नहीं है तो आपको इसके लिए थोडा investment करना पड़ेगा. आप Namecheap से cheap price में डोमेन buy कर सकते है.

12. What are the benefits of affiliate marketing? (एफिलिएट मार्केटिंग से क्या है?)

इसके उपर हमने पहले ही विस्तार से बताया है की आपको किस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग से फायदा होता है. इसके लिए आप Why Affiliate Marketing Worth It? 2021 आर्टिकल को पूरा पढ़े. इसमें step by step बताया गया है.

13. What is the average affiliate commission?

सभी Affiliate Marketing Companies का commission rate अलग-अलग होता है फिर भी यदि हम सभी companies को मिलकर इसका overall ratio निकले तो यह 30% होता है.

14. Which social media is best for affiliate marketing?

आप अपने हिसाब से किसी भी Social Media का इस्तेमाल कर सकते है जहाँ पर आपके पास ज्यादा Visitors है. आप इसके लिए Facebook, Pinterest, YouTube, LinkedIn और Telegram का इस्तेमाल कर सकते है. यह सबसे ज्यादा popular है.

15. How many affiliate programs can I join?

आप अपने हिसाब से जितने चाहे उतने Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है, इसकी कोई लिमिट नहीं है पर मेरे हिसाब से आपको सिर्फ ऐसे ही affiliate programs को ज्वाइन करना चाहिए जिस पर आप काम कर सके और जो आपके Blog और Website से related हो.

अगर आप 10+ Affiliate Programs को ज्वाइन करते हो तो यह आपके लिए काफी दिक्कत खड़ी करता है. आप सभी पर अच्छी तरह से वर्क भी नहीं कर सकेंगे जिसका बुरा प्रभाव आपकी earning पर पड़ेगा इसके लिए आपको जहाँ तक हो सके 1 या 2 Affiliate Marketing Companies को ही ज्वाइन करना चाहिए.

16. Affiliate Blog कैसे बनाए ?

Affiliate Blog बनाने के लिए आपको एक एसी Niche का चयन करना है जो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए परफेक्ट है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल Affiliate Blog कैसे बनाए ? को जरुर पढ़े.

17. क्या Hindi Blog के लिए Affiliate Marketing सही है?

Affiliate Marketing का Language के साथ कोई लेना देना नहीं है. चाहे English हो या Hindi आप किसी भी भाषा के ब्लॉग में Affiliate Marketing कर सकते हो. यह बात तो आपको पता होगा की English Blogger में Affiliate Marketing में बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन है वहीं हिंदी में ज्यादातर लोग Adsense पर ही निर्भर करते है. इसी लिए Hindi ब्लॉग पर affiliate marketing एक सही चयन होगा.

इसके बारे में हमने पहले ही विस्तार से आर्टिकल लिखा है इसको पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करे, क्या Hindi Blog के लिए Affiliate Marketing सही है?

18. Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ?

यह एक एसा सवाल है जिसके बारे में अक्सर लोग पूछते रहते है. इसी लिए आपको इसके बारे में भी हमारे ब्लॉग पर जानकारी मिल जाएगी. यह पढ़े Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ? (2021)

Conclusion on Affiliate Marketing Questions and Answers in Hindi

वैसे तो affiliate marketing से जुड़े सवालों की लिस्ट इतनी लम्बी है की खत्म ही नहीं होगी. लेकिन यहाँ पर हमने आपको एसे Affiliate Marketing Questions के बारे में बताया था जो अधिकतर सामने आता है.

आपके दिमाग में अभी भी कोई और सवाल है तो जरुर बताना, इसका जवाब दिया जायेगा. अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरुर करना.

 

18 Affiliate Marketing Questions and Answers in Hindi
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *