How to Find The Best Affiliate Programs in Hindi, How do I find the best affiliate programs?, How to Find a Profitable Niche for Affiliate Marketing in Hindi
Affiliate Marketing में Best Affiliate Programs का चयन करना सबसे कठिन काम है. अगर आप एक बार समज गए की किस तरह से अपने लिए एक Best Affiliate Programs का चुनाव कर सकते है तो आप Affiliate Marketing में बहुत ही जल्दी Success प्राप्त कर सकते है.
इसके लिए आपको अपने आप से सही सवाल पूछने होगें, जब आपके दिमाग में सवाल आएँगे तभी आपको एक सही रास्ता मिलता है. अगर आप एक अच्छे एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित सवाल के जवाब को तलास ना होगा तभी आप एक अच्छे affiliate marketer बन सकते है.
- What are the highest paying affiliate programs?
- How do I find the best affiliate offers?
- What is the best affiliate program to join?
- How do I find affiliate programs?
- Which is best affiliate program ?
- What is the best affiliate marketing program for beginners?
- Who is the Best affiliate company
- How does an affiliate program work?
अब आपके पास Affiliate Marketing में आगे बढ़ने के लिए सही सवाल मिल चुके है. बस आपको उन सभी सवाल पर रिसर्च करना है और देखना है की कौनसा program किस तरह से काम करता है और आपके लिए क्यों बेस्ट है.
हम एक Best Affiliate Programs किसे कहते है? हम इसको बेस्ट कहते है जिसमे अच्छा Commission मिलता है, जिसमे बहुत सारी products मिलती है, जिसकी Market में अच्छी demand होती है. लेकिन इस तरह के Affiliate Programs मिलने के बाद भी हमको proper planning के साथ काम करना पड़ता है तब जाकर हम सफल हो सकते है. इसी के लिए हमारा सबसे पहला काम है की Affiliate Program किस तरह से काम करता है? तो चलिए देखते है.
How Affiliate Programs Work
आप लोग Affiliate Marketing करना चाहते है इसी लिए आपको यह तो पता ही होगा की एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह से काम करता है. अगर नहीं पता है तो हम यहाँ पर इसके बारे में थोड़ी बात कर लेते है.
जब भी आप कोई भी Blog या Website बनाते है तो इसको ज्यादातर लोग 2 तरह से Monetize करते है. एक Google Adsense और दूसरा है Affiliate Marketing. यहाँ पर आपको अपनी Blog Niche के हिसाब से Affiliate Programs का चुनाव करना होगा. जब आप किसी भी Affiliate Marketing Company के साथ जुड़ते हो तो आपको Link या Banner मिलता है जिसमे आपकी Affiliate Id होती है. जब आप उन product को अपने ब्लॉग पर डालते हो और कोई इस लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदते है तो आपको इसका कमीशन मिलता है.
- Google Adsense vs Affiliate Marketing क्या है बेस्ट
- Digital Marketing vs Affiliate Marketing: कौन है बेहतर?
मतलब की Affiliate Marketing में आपको Action पर पैसा मिलता है यानि की कोई भी सामान purchase करता है तभी आपको commission मिलता है. इस तरह से Affiliate Marketing काम करता है. यहाँ पर Company का और Visitors का कोई संपर्क नहीं होता है बल्कि उन दोनों के बीच में आप होते है जो एक दूसरे को जोड़ने का काम करते है. जिसके लिए आपको पैसा दिया जाता है.
How to Find Best Affiliate Programs in Hindi
चलिए अब देखते है की किस तरह से हम एक अच्छा Affiliate Programs तलास कर सकते है. अगर आप Google में search करते है “Best Affiliate Programs” तो आपको बहुत सारे Results मिलते है पर यह तो google के हिसाब से best है लेकिन आपके लिए बेस्ट है या नहीं यह कैसे पता चलेगा.
इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जिसके बारे में हम बात करने वाले है.
1. Blog/Website Niche
आपको सबसे पहले आपकी Niche के हिसाब से Affiliate Products की तलास करनी है. यह सबसे बेस्ट तरीका है Affiliate Marketing में सफलता प्राप्त करने का. अगर आपने “Seo“ के ऊपर अपना ब्लॉग बनाया है और उसमे आप Smartphone बेचते है तो आपका समय बर्बाद होगा इसके लिए आपको अपनी Niche के हिसाब से ही Product को प्रोमोट करना होगा.
लेकिन सवाल यह आता है की हम अपने Blog के लिए किस तरह से एक Best Affiliate Program की तलास करे. हमको तो सभी Affiliate Programs का नाम ही नहीं पता है तो किस तरह से हमको एक अच्छा और हमारी Blog Niche से related Affiliate Programs मिल सकते है.
इसका जवाब बहुत ही सिंपल है. आपको दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google से ही पूछना है और वो ही आपको आपकी Niche के हिसाब से Best Affiliate Programs को ढूंढ कर देगा. इसके लिए आपको गूगल में सर्च करना है “Affiliate Marketing Programs + Your Niche” इसके बाद Google उन्ही Affiliate programs के बारे में बताएगा जो आपकी Niche से जुड़े हुए है.
लेकिन अगर आपने एक Multi Niche पर blog बनाया है या आपकी Niche के नाम एसा है जिसे जुड़े किसी भी Affiliate Company नहीं है तो ऐसे में आप किस तरह से Affiliate Programs की तलास कर सकते है. इसका जवाब भी बहुत ही सिंपल है. आपको Google Search Console में जाकर देखना है की आपकी कौनसी post और keywords सबसे ज्यादा Traffic लेकर आ रहा है.
जब आपको यहाँ पता चल जाता है तब आपको उन Keyword को लेकर गूगल के पास जाना है और सर्च करना है “Affiliate Marketing Programs + Keyword” अब आपको ऐसे Result मिलेंगे जो आपके Keywords से match हो रहे है. अब आपको उस हिसाब से Affiliate Programs को ज्वाइन करना है. अब इस तरह से किसी भी Products की तलास कर सकते है जो आपके Blog में मौजूद है.
अब आपके पास आपकी Blog Niche के हिसाब से बहुत सारे Affiliate Programs आ गए है लेकिन इनमें से कौनसा best है यह कैसे पता चलेगा? इसके लिए हमको और कुछ स्टेप follow करने होगें. तो चलिए देखते है दूसरा स्टेप कौनसा है.
High Quality Product
अब आपके पास जितने भी Affiliate Programs है उनकी Product demand कैसी है उसके बारे में आपको Research करना होगा. आपको एसी Products का चुनाव करना है जिसकी Market में काफी demand है और बहुत ही कम लोग उसको प्रोमोट करते है.
एक High Quality product एसी होती है जिसको लोग अच्छा Review देते है, जिसकी demand बार-बार बढती है. इस तरह की product वाले affiliate program का लिस्ट तैयार करे. हो सकता है एक से ज्यादा Affiliate Company इस तरह की product को बेचती है. लेकिन आपको तो best Affiliate Programs का चुनाव करना है. तो इसके लिए हमे और आगे जाना होगा.
High Commission
अब आपने जो भी लिस्ट तैयार किया था उन सभी पर आपको कितना Commission मिलता है. जिसमे आपको ज्यादा Commission मिलता है उनका चयन आपको करना है. याद रहे हम यहाँ पर एक ही products के उपर बात कर रहे है. नहीं तो आपको Web Hosting के Affiliate marketing में अच्छा commission दिया जाता है.
सभी तरह के Affiliate Programs में अलग-अलग तरह का Commission Structure होता है. किसी में आपको Product बचने में percentage के हिसाब से commission मिलता है तो किसी में fix commission मिलता है चाहे कितने भी Products को बेचो. यहाँ पर आपको Percentage के हिसाब से commission मिलता हो एसे Programs को ज्वाइन करना है.
Earning Per Click (EPC)
Affiliate Marketing में यह बहुत ही Important Factor है. इसी के आधार पर आपको Commission मिलता है. आपको EPC के आधार पर किसी भी Product या Programs का चयन करना है. लेकिन EPC क्या है? अगर आपको Advertiser हर एक Product बिकने पर $10 देता है और आपने इस products को share की है उनमें से 10 लोगो ने आपकी Affiliate Link पर click किया और उनमें से 1 visitor ने उस product को buy किया तो आपकी EPC 0.01 हुई.
वहीं आपने दूसरी तरफ एसी product को शेयर किया जिसमे 10 लोगो में से 4 ने उस product को purchase किया है तो यहाँ पर EPC 0.04 हुई. इसका मतलब यह हुआ की दूसरी product के sale होने के chances बहुत ही ज्यादा है. इसी लिए आपको किसी भी product को प्रोमोट करने से पहले यह देखना है की इसका EPC कितना है. जितना ज्यादा EPC होगा उतना ही ज्यादा Conversation Rate बढ़ेगा और जितना ज्यादा Conversation Rate बढ़ेगा उतना ज्यादा Profit आपको मिलेगा.
उम्मीद है अब आप समझ गए होगें की एफिलिएट मार्केटिंग में EPC की Value क्या है. बस अब आपका काम आसान हो गया है Best Affiliate Programs का चुनाव करने के लिए. लेकिन इसको और आसान बनाने के लिए देखते है एक और स्टेप.
Attractive Banners
आपको यह बात तो जरुर पता होगी की किसी भी Business में आगे बढने के लिए Marketing बहुत ही जरुरी है, इसके लिए आपको एक अच्छी Advertise की जरूरत पड़ती है. इसी लिए आपको Television में Ads दिखाए जाते है जिसके कारन आप उन product को purchase करने के लिए मजबूर होते है.
यहाँ पर सबसे main factor है Advertising. जितनी attractive ads होगी उतना ही ज्यादा आपका sale बढेगा. Affiliate Marketing में भी यही तरीका काम करता है. बहुत सारी Affiliate Marketing Company में आपको ऐसे banner मिलते है जिस पर लोग क्लिक करने से अपने आप को रोक ही नहीं सकते है. इसी वजह से ज्यादातर कंपनी Attractive banner बनाती है.
यहाँ पर अगर आप एक Best Affiliate Program को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको देखना होगा की उन कंपनी के पास banner ads है या नही है? अगर है तो क्या वो attractive है? इस सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको Affiliate Programs को ज्वाइन करना है. क्यूंकि एक अच्छे Attractive banner को आपके blog पर लगाने से आपको बहुत ही कम efforts में ज्यादा पैसा मिलता है. यहाँ पर आपको किसी भी Visitors को Product Buy करने के लिए convince करने की जरूरत नहीं है, वो काम कंपनी का बैनर करता है. इसी लिए आप दूसरी product का review लिख कर अपना Revenue बढ़ा सकते है.
Cookie Duration
Affiliate Marketing में Cookie Duration की Value बहुत ही ज्यादा है. अगर आपको पता नहीं है की Cookie Duration क्या और किस तरह से काम करता है, तो हमने इस पर पहले से ही आर्टिकल लिखा हुआ है आप इसको जरुर पढ़े. क्यूंकि Affiliate Marketing से पैसा कमाना है तो आपको इसको समझना होगा.
Affiliate Marketing Companies cookie के जरिए visitors को track करता है. इसकी मदद से Affiliate Marketing company को पता चलता है की visitors ने आपकी लिंक पर क्लिक किया है या किसी दूसरे की. तो कुछ इस तरह से Work करता Affiliate Marketing Programs.
सभी Affiliate Programs के पास अलग तरह का Cookie Period होता है आपको किस भी Affiliate Programs को ज्वाइन करने से पहले देखना है की कौन सी कंपनी का कितना Cookie Duration है. जितना ज्यादा Cookie Duration मिलता है उतना ज्यादा आपको फायदा होता है. आपको भी इसी तरह से Best Affiliate Programs का चयन करना है.
Deep Linking
यह भी एक बहुत ही जरुरी फैक्टर है. Deep Linking की मदद से आप अपने Visitor को targeted page या location पर भेज सकते है. मान लेते है की आप Hostinger Web Hosting का Promotion कर रहे है और आपकी Targeted Audience भारतीय है तो इसके लिए आपके लिए बेहद ही जरुरी होता है की जब भी visitor click करे तो India के पेज पर ही लैंड हो. यह का करने किए लिए आपको Deep Linking की जरूरत पड़ती है. यह काम आप Affiliate Plugins की मदद से भी कर सकते है.
लेकिन Deep Linking की मदद से आप Visitors को जहाँ चाहे वहां भेज सकते है. यहाँ पर भी हम Web Hosting का example लेते है. अगर आप Shared Web Hosting को प्रमोट करना चाहते है तो आपके लिए यह जरुरी है की जब भी आपकी लिंक पर क्लिक हो तो वो पेज Home page की जगह direct shared hosting पर लेकर जाए. इसी के लिए Deep linking काम आता है. यहाँ पर आप अपनी मर्जी से लिंक को सेट कर सकते है.
इसी लिए अगर आप एक Best Affiliate Programs की तलास कर रहे है तो यह देखना होगा की इसमें आपको Deep Linking का option मिलता है या नहीं.
Conclusion on How to Find The Best Affiliate Programs in 2022
अब आपको समझ में आ गया होगा की, किस तरह से आप Best Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है. आपको ऊपर दिए गए सभी points को ध्यान में रखते हुए लिस्ट तैयार करना है और जो इन सभी Factors पर खड़े उतरते है यह सारे Best Affiliate Programs है.
आपको किसी भी Affiliate Programs का चुनाव करते वक्त उस product की market demand और commission कितना मिलता है यह बात तो ध्यान में रखनी ही है साथ ही आपको उसका EPC यानि की Conversation Rate को भी ध्यान में रखना है. मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको कभी भी किसी से यह पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी की किस तरह से एक Best Affiliate program को ज्वाइन कर सकते है.
अगर यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ, social media पर शेयर जरुर करना. अगर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना.