आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Internet पर या Mobile पर games खेलकर पैसा कमा रहे है. आपने देखा होगा की YouTube पर भी लोग Games खेल कर अच्छा पैसा कमा रहे है. इसी तरह की एक गेम है जिसका नाम है Free Fire. इस गेम में अलग-अलग Functions के लिए आपको Free Fire Diamonds की जरूरत पड़ती है पर यह महंगे होते है जिसके कारन लोग Free Diamonds की तलास करते है.
आज के आर्टिकल में हम Free Fire Diamonds hack के बारे में बात करने वाले है.
Free Fire में Diamonds कैसे कमाए? How To Earn Free Fire Diamonds
यहाँ पर Diamonds कमाने के कई सारे तरीके है पर इस ब्लॉग पर हम सिर्फ Genuine जानकारी ही देते है इसी वजह से यहाँ पर भी आपको सिर्फ सही जानकारी ही बताई जाएगी.
1. Free Fire Diamonds Earn With Bug Reports
यह तरीका बिलकुल सैफ और genuine है. आजकल इस game की popularity बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है और बहुत सारे लोग इस method को try करते है, इसी वजह से कभी-कभी इसका server down होता है. आपको जब तक server reopen नहीं होता है तब तक wait करनी है.
चलिए देखते है, किस तरह से यह मेथड काम करती है.
- सबसे पहले आपको Free Fire की official website में जाकर register करना है.
- आपको Facebook से Register करना है जहाँ पर आपकी Free Fire id भी register होनी चाहिए.
- इसके बाद आपसे जो भी details मांगी जाती है, उन सभी को Fill Up करके account create करना है.
- यहाँ पर आपको Advance Server में कुछ Bugs मिलेंगे, जिस पर आपको आपकी Free Fire Id की मदद से reports करना है.
- जब आपका Report Successful submit होता है तो आपको 100 Free Fire Diamonds मिलते है.
- इस तरह से आपको हर Report पर 100 Diamonds मिलते है. इस method में आपको ज्यादा से ज्यादा 3000 Diamonds मिलते है.
2. Google Opinion Rewards
आपको Free Fire Diamonds के लिए बहुत सारी Applications मिलती है पर ध्यान रहे Free के चक्कर में आ उनको आपकी सारी details दे रहे है. इसी लिए कभी भी फालतू की apps का इस्तेमाल ना करे.
Google Opinion Rewards Google की ही app है इसके लिए यह पूरी तरह से safe है. आप इसके इस्तेमाल से भी Diamonds कमा सकते है. यहाँ पर आपको direct diamonds नहीं मिलते है पर आपको कुछ Survey और Task Complete करने के लिए पैसे दिए जाते है जिसका इस्तेमाल करके बाद में आप Google Play store से Free Fire Diamonds purchase कर सकते है.
3. Purchase Membership
जिस भी लोगो को रेगुलर Diamonds की जरूरत रहती है उनके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है की वे लोग Membership Purchase करे. क्यूंकि हर वक्त आप free के चक्कर में नहीं पड़ सकते है.
इसकी एक हप्ते की Membership की कीमत करीब INR 159 और 1 महीने की Membership की कीमत INR 599 है. इस तरह से आप Membership लेते है तो आपको सस्ती कीमत में ज्यादा diamonds मिलते है. यही एक मात्र Cheap step है Diamonds को purchase करने के लिए.
यहाँ पर आपको S-VIP card जैसे additional Benefits भी मिलता है. 1 Week की Membership में आपको 420 Diamonds मिलते है जबकि 1 month में आपको 2000 Free Fire Diamonds मिलते है. इसके अलावा आप इसको renew कराते हो तो आपको 100 diamonds free में मिलते है.
तो इस तरह से आप Free Fire Diamonds कमा सकते है. यहाँ पर सिर्फ Genuine तरीके ही बताये गए है. इसके अलावा भी कई सारे तरीके हो सकते है पर हमने उसको try नहीं किया है.
Image Source : – Google Play Store
अगर आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. Internet से कमाई और Education and Blogging से जुडी अन्य सभी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को Subscribe जरुर करे.