Skip to content

Cookie क्या है? क्या हर बार इसको accept करना सही है?

https://www.kaspersky.com/resource-center/definitions/cookies

Cookie यह एक एसा नाम है जिसके बारे में आप सभी को पता होगा जो भी लोग internet का इस्तेमाल कर रहे है. क्यूंकि जब भी हम किसी भी website के बारे में search करके उसको open करते है तो हमको Cookie accept करने के लिए कहा जाता है. लेकिन सवाल यह है की आखिर यह cookies कौनसी बला का नाम है? इससे क्या होता है? क्या हमको हर बार cookies का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? क्या इससे हमको कोई नुकसान होता है?

इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है. Affiliate Marketing Cookies के उपर में पहले से ही आर्टिकल लिख चूका हु, यदि आपने नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़े. जिसमे आपको Cookies क्या है और इससे क्या फायदा होता है इसके बारे में बताया गया है.

जब भी आप incognito browser में किसी भी website को open करते है तब आपको सारी cookies कुछ समय के लिए disable हो जाती है.

कुकी क्या है? What is Cookies in Hindi

cookie एक तरह की short फाइल है जो हमारे computer और browser में add होती है. इसकी मदद से हमको अच्छा internet का experience मिलता है. जब भी हम किसी भी websites की cookies को accept करते है तो दूसरी बार जब भी हम उसको open करते है तो यह बहुत ही fast open होता है.

इसको आप अपने browser या computer से डिलीट भी कर सकते है. जब भी आप इसको डिलीट करते है तो आपको दुबारा से उस website की cookies को accept करना पड़ता है तभी आपको fast loading का experience मिलता है.

क्या हमको सभी cookie को स्वीकार करना चाहिए?

हमको सभी तरह की website की cookie को स्वीकार नहीं करना चाहिए. यह हमारी website या computer के लिए बहुत ही घातक साबित हो सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले देखना होगा की यह कौन सी चीजे का इस्तेमाल करने वाला है.

cookie हमारी कौन सी इनफार्मेशन store करती है?

ज्यादातर website की cookie में website का नाम और id को store करते है पर कुछ websites की cookie ज्यादा information भी डिमांड करती है. जैसे की,

    1. The amount of time you spend on a website
    2. The links you click while using the website
    3. The options, preferences or settings you choose
    4. Accounts you log into
    5. Recording which pages you’ve visited in the past
    6. Items in a shopping basket

ज्यादातर shopping website हमारी इनफार्मेशन को इस लिए ऐड करके रखते है ताकि उनको हमारे बारे में अच्छे पता चल सके. इस तरह की cookie को affiliate marketing की websites में इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी मदद से वे लोग आसानी से उनकी id को पहेचान सकते है.

cookie का इस्तेमाल यूजर के एक्स्पेरिंस को improve करने के लिए किया जाता है. तो हम सवाल आता है की क्या हमको सभी cookie का स्वीकार करना चाहिए?

इसका जवाब है नहीं, आपको cookie का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्यूंकि एसा करने से आप बहुत ही बड़े खतरे में पड सकते है. इसकी मदद से आपकी सारी important information भी उन websites के पास चली जाती है बाद में वे लोग उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते है.

इसी लिए यह बेहद ही जरुई है आपको सिर्फ और सिर्फ trusted websites की cookie को ही accept करना चाहिए और जहा तक हो सके cookie को decline करना ही अच्छा विचार माना जाता है. क्यूंकि आजकल पता नहीं कैसे कैसे लोग internet का इस्तेमाल कर रहे है और कब हमारी website को हैक करले. इसी लिए हमको बेहद ही सावधानी से cookie का इस्तेमाल करना चाहिए.

बहुत सारी एसी websites है जिसमे यदि आप उनकी cookie को accept नहीं करते है तो आपको उनकी website open करने की permission नहीं मिलती है. इस तरह की websites से आपको दूर ही रहना है. भले ही वो चाहे कितनी भी पुरानी और trusted क्यों ना हो.

उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की cookie क्या है और हमको इसका इस्तेमाल क्यों सोच समजकर करना चाहिए. यदि आप को यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करे.

Cookie क्या है? क्या हर बार इसको accept करना सही है?
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *