Skip to content

6 Best Affiliate Marketing Content Ideas in Hindi

6 Best Affiliate Marketing Content Ideas in Hindi - Affiliate Marketing Content in Hindi

हम सभी को पता है की Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है जिसकी मदद से हम अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास Affiliate Marketing Content होना जरुरी है जिसकी मदद से आप आसानी से Affiliate Marketing से पैसा कमा सके.

आज हम आपको affiliate marketing ideas के बारे में बताने वाले है. लेकिन इससे पहले यदि आपको यह पता होना चाहिए है की Affiliate marketing kya hai और Affiliate marketing kaise kare? इसके बाद ही आप इससे पैसा कमा सकते है. यदि आपको पता नहीं है की Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए? तो चिंता करने के जरूरत नहीं है. आप हमारे निम्न आर्टिकल पढ़ कर Affiliate Marketing के बारे में अच्छी जानकारी हांसिल कर सकते है.

  1. Digital Marketing vs Affiliate Marketing: कौन है बेहतर?
  2. 6 Free Affiliate Marketing Course 2023 (in Hindi)
  3. क्या Hindi Blog के लिए Affiliate Marketing सही है?
  4. Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें

इन सभी आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़े क्यूंकि इसकी मदद से आपको 2022 में Affiliate Marketing कैसे करे इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिलेगी. इसके बाद ही आप Affiliate Marketing Content आर्टिकल को पढना ताकि आपको सब कुछ सके.

चलिए देखते है Affiliate Marketing Review के बारे में विस्तार से जिसमे हम आपको best Affiliate Marketing topic के बारे में बताने वाला हु.

6 बेस्ट Affiliate Marketing Content in Hindi

Digital Marketing में Affiliate Marketing एक सबसे बढ़िया रास्ता है Passive income कमाने के लिए. लेकिन अपने blog पर सिर्फ Affiliate products की link देने से काम नहीं बनता हो बल्कि हमको सही तरह से उनको प्रोमोट भी करना होता है और साथ ही सभी लोग इसके बारे में जानना चाहते होने चाहिए. एसा करने से ही आपके blog पर मौजूद products को कोई purchase करेगा.

लेकिन यदि आपको नहीं पता है की Products को promote कैसे करे? यदि आपको नहीं पता है तो हमारा आर्टिकल How to Promote Affiliate Products (7 Techniques) को जरुर पढ़े. जिसकी मदद से आपका यह काम भी आसन हो जायेगा.

इसके लिए हमारे पास सही topic होना चाहिए. तो चलिए देखते है एसे कौन से topic है जिस पर affiliate marketing करने से आप एक अच्छी passive income प्राप्त कर सकते है.

1. Review

अगर आप सच में एफिलिएट marketing से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Review से जुडी niche पर काम करना होगा. यह best niche for affiliate marketing है. लेकिन याद रहे आपको अलग तरह की products पर रिव्यु करना है.

आपने देखा होगा की आजकल YouTube पर सभी बड़े YouTuber smartphone का रिव्यु करते है, इसी वजह से इस तरह की products पर रिव्यु करना सिर्फ समय की बर्बादी ही होगी और कुछ नहीं. इसी लिए आपको Amazon या किसी अन्य Affiliate Marketing Companies की दूसरी products पर रिव्यु करना है.

Products को choose करते वक्त यह बात जरुर ध्यान रखे की आपके द्वारा चुनी गई products की मार्किट में डिमांड होनी चाहिए. मेरा मतलब है की महीने के कम से कम 1000 लोग इस topic की खोज करते होने चाहिए. तभी तो आपको Google से ट्रैफिक मिलेगा और आओ उस ट्रैफिक को convert करके पैसा कमा सकेंगे.

2. Products Comparisons

अगर आप Affiliate Marketing से जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है तो किसी भी products के बिच में comparisons करके उनके बारे में विस्तार से बताना एक अच्छी बात होगी. इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी products को बेच सकते है और उसका कमीशन अपने नाम कर सकते है.

इसमें आप Web Hosting, WordPress Plugins या किसी भी अन्य products का इस्तेमाल कर सकते है. आपको एसी products लेनी है जिसमे ज्यादातर लोग confuse होते है की कौनसी products का इस्तेमाल करना चाहिए.

Example के लिए हम Web Hosting की बात करते है. आपने देखा होगा की आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Blogging में आ रहे है और उसके लिए उनको पता नहीं होता है की कौनसा Domain और Hosting का प्लान choose करे. इसके लिए आप Hostinger Web Hosting और Hostgator Web Hosting के उपर विस्तार से आर्टिकल लिख कर बता सकते है की कौनसी सी Web Hosting का चयन करना चाहिए.

यह तो सिर्फ example था, आप एक जैसी किसी भी products पर details review लिख सकते है. आपको सिर्फ Genuine information ही लिखनी है, एसा नहीं है की products को बेच ने के लिए आप किसी भी products को प्रमोट करने लग जाओ. एसा करने से आपके Viewers का आप पर से भरोसा ही उठा जायेगा. हमने पहले ही affiliate products पर आर्टिकल लिखा यदि आपने नहीं पढ़ा है तो इसको जरुर पढ़े 10 Best Affiliate Products to Sell 2023 जिसकी मदद से आपको बहुत सारे affiliate marketing content मिल सकते है.

3. How to Articles

यदि आप Affiliate Marketing Content की तलास कर रहे है तो How to Articles एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. इस तरह के आर्टिकल हमेशा ट्रेंड में रहते है मतलब की कभी भी पुराने नहीं होते है. इसी लिए आपके blog पर अच्छा ट्रैफिक भी आएगा. ज्यादा ट्रैफिक मतलब ज्यादा पैसा.

यह Products Comparison से थोडा अलग है, पर यहाँ पर आपको एसी products ही choose करनी है जिस पर लोग ज्यादा जानना चाहते है. लेकिन यदि आपके मन में सवाल है की हम अच्छी products कहाँ से लायेगे? तो इसके लिए आप हमारा आर्टिकल 5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी को जरुर पढ़े. इसकी मदद से आप के सवाल का जवाब भी मिल जाएगा और आपकी best products की तलास भी खत्म हो जाएगी.

आपको जो भी products अच्छी लगती है, जिस पर आपका अच्छा knowledge है और जिसकी लोग तलास कर रहे है उस पर आपको How to articles लिखने है. इस तरह के content को evergreen content कहा जाता है जो आपको long term में भी फायदा देता है.

4. Tutorials Video और Blog

यदि आपके पास YouTube चैनल है तो उस पर आप किसी भी products, software या application पर tutorials video या आर्टिकल बनाकर affiliate marketing कर सकते है. इस तरह के content पर आप video बनाते है तो यह ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.

Example:- How to Purchase and Install Windows 10, How to use PowerPoint इस तरह से आप किसी भी चीज या products पर टुटोरिअल बना सकते है.

5. Seasonal Content

इस तरह के content पर बहुत ही ज्यादा views आते है और आपको हर बार सिर्फ थोडा बहोत इसको अपडेट करना होता है. यदि आप इस तरह का blog बनाकर आर्टिकल डालते है तो आपको कभी भी affiliate marketing content की तलास नहीं करनी पड़ेगी.

यहाँ पर आप Seasons के हिसाब से किसी भी products के बारे में आर्टिकल लिख सकते है. यदि Winter चल रहा है तो आप Winter से जुडी Cosmetic products, Winter Cloths आदि पर आर्टिकल लिख कर products को प्रोमोट कर सकते हो. वंही Summer में आप उससे जुडी products पर आर्टिकल लिख सकते है.

आप इस तरह से Season के हिसाब से जो भी products ज्यादा डिमांड में होती है उस products के बारे में आर्टिकल लिख कर affiliate marketing कर सकते है. यहाँ पर आपको conversation rate भी ज्यादा मिलता है. मतलब की products बिकने के chances ज्यादा बढ़ जाते है.

6. Gift Guide

Gift एक एसी चीज है जो हर किसी को पसंद आती है. हम सभी लोग तरह-तरह के functions पर एक दुसरे को गिफ्ट देते है. जैसे की राखी के त्यौहार पर बहन को, Valentine day पर girlfriend या wife को, शादी के functions में रिश्तेदार या दोस्त को, Birthday पर इस तरह के किसी भी functions पर हम एक दुसरे को गिफ्ट देते है.

ज्यादातर लोग गिफ्ट को सिलेक्ट करने के लिए बहुत दिनों तक सोचते है की आखिर कौनसी सी products को हम गिफ्ट के तौर पर दे. इसी लिए आपको सभी तरह के functions के लिए कौन सी गिफ्ट देनी चाहिए उस पर आर्टिकल लिखना है और सभी की affiliate link को भी ऐड करना है. इस तरह से लोगो की confusion भी दूर होगी और वे लोग आपके blog पर दी गई affiliate link की मदद से उस प्रोडक्ट को purchase करेगे. जिससे आपका और उनका दोनों का ही फायदा होगा.

Conclusion:- 6 Best Affiliate Marketing Content Ideas in Hindi

तो दोस्तों आपने देखा की किस तरह से हम और आप affiliate marketing content की तलास कर सकते है और बिना रुके लगातार आर्टिकल लिख सकते है. यह सभी points एसे है जिस पर कोई भी आर्टिकल लिख कर affiliate marketing से पैसा कमा सकता है.

यदि आपको इसके अलावा भी Affiliate Marketing के बारे में content चाहिए तो हमने पहले ही best niche for affiliate marketing पर आर्टिकल लिखा है. आप चाहे तो उसको भी पढ़ सकते है.

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की किस तरह से Affiliate Marketing के लिए topic की तलास कर सकते है. यदि आपको 6 Best Affiliate Marketing Content Ideas in Hindi आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करे. साथ ही अगर affiliate marketing ideas के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना.

6 Best Affiliate Marketing Content Ideas in Hindi
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *