Astra Theme Review: एक
best wordpress theme का चयन करना बहुत ही मुश्किल काम है क्यूंकि आपको WordPress के लिए हजारों की संख्या में
Free और
Paid wordpress themes मिल जाती है.
लेकिन इनमें कौन सी theme आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही है यह तो इसका इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलता है. लेकिन आप सभी themes का इस्तेमाल तो नहीं कर सकते है इसके लिए आपको कोई
Light Weight theme का इस्तेमाल करना पड़ता है और उन्ही में से एक है Astra Theme.
- 15 Free Affiliate Marketing WordPress Theme हिंदी – 2023
- 15 Best WordPress Plugins जो सभी ब्लॉग पर होना चाहिए
Astra Theme का नाम अपने जरुर सुना होगा. जब भी आप Light Weight theme के बारे में चर्चा करते है तो सबसे पहले इसका नाम ही आता है. इसी वजह से आज हम Astra theme के बारे में विस्तार से जानने वाले है. क्यूंकि बहुत सारे लोगो ने इसके बारे में सुना तो होगा पर तरह-तरह के सवाल उनके दिमाग में होते है जैसे की,
Is Astra a good theme?, Is Astra a good WordPress theme?, Is Astra theme easy to use?, Is Astra the best WordPress theme?, Why is Astra theme so popular? आदि.
में आपको यकीन दिलाता हु की यदि आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ते है तो आप के दिमाग में मौजूद सभी तरह के सवालों के जवाब आपको मिल जायेगा और आपको पता चलेगा की किसी भी blogger को Astra theme का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.
Astra WordPress Theme Review
Astra Theme Review में आगे बढ़ने से पहले जानते है की Astra theme क्या है?
Astra Theme को
Brainstorm Force company द्वारा Developed किया गया है जो कि एक
best WordPress Development company है. यह WordPress theme की दुनिया में एक बच्चा है लेकिन बहुत जल्दी popularity पाने वाला भी WordPress theme है.
अगर आप WordPress की directory में देखते है तो Astra ही एक मात्र एसी third party theme है जो नंबर 1 पर है. इतना ही नहीं बल्कि Astra theme ही एक मात्र theme है जिसको WordPress Default theme में जगह मिली है.
Astra एक
Multipurpose, fast loading, SEO optimized, fully customizable और beautiful WordPress theme है जो blog, personal portfolio, business website and WooCommerce के लिए काफी उपयोगी है.
चलिए अब देखते है की आखिर Astra theme को इतनी जल्दी Success और Popularity मिलने के पीछे क्या वजह है.
1. Speed and performance
अगर बात करे इसकी Speed की तो यह
one of the fastest wordpress theme है जो बहुत ही light weight है. इसी वजह से यह आपके page को fast load करता है. अगर बात करे इसकी साइज़ की तो यह 50kb के करीब है जबकि ज्यादातर WordPress Theme की Size 200 से 250 kb के करीब होती है.
अगर आप इसके Overall Performance की बात करते है तो ज्यादा से ज्यादा 0.5 से 2 seconds के अंदर load हो जाती है जो इसको एक बेहतरीन theme बनाता है.
2. Starter Site
अगर बात करे WordPress और Blogspot की तो wordpress में आपको बहुत ही ज्यादा customization मिलता है इसी वजह से लोग इसमें आते है. लेकिन सभी लोगो के पास उतना time नहीं होता है की अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करे. इसी वजह से आपको Astra Theme बहुत सारे attractive Starter Template मिलते है जिसमे आपको सिर्फ आपकी site को upload करना है और 10 मिनट के अंदर आपकी site नई डिजाईन के साथ लाइव होती है.
Astra theme में आपको
100+ Pre Built Demo Site मिलती है जिसमे आप कुछ ही क्लिक करके अपने पुरे ब्लॉग को उसमे import कर सकते है. जिसमे आपको किसी भी तरह के coding की जरूरत भी नहीं पड़ती है. मतलब की
Non-Technical person भी अपने ब्लॉग को एक Professional look दे सकता है.
यहाँ पर आपको सभी तरह के ब्लॉग के लिए Demo Sites मिल जाती है, जिनमे से कुछ के निचे बताये गए है.
- Travel blog
- Gym
- Digital agency
- WooCommerce store
- आदि.
3. Integration With Popular Plugins
Astra के साथ आपको बहुत सारे Popular plugins भी मिलते है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को एक जबरदस्त Professional Looks दे सकते है. जिसकी मदद से आपको unnecessary plugins को install करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
चलिए देखते है कुछ Popular Plugins के नाम जो Astra के साथ जुड़े हुए है.
- WooCommerce: Easily build an online store
- Page builders: Astra supports Beaver Builder, Elementor, and more
- And many more: Other popular plugins जैसे की LearnDash, Toolset, Yoast आदि.
4. Schema and SEO
Astra theme में Schema and Seo के साथ आती है इसी वजह से आप अपने ब्लॉग का seo अच्छी तरह से कर सकते है.
चलिए देखते है की कहाँ पर आपको Schema का option मिलता है.
- ब्लॉग के लिए फ्री में SEO कैसे सीखे ? जाने 5 तरीके
- 8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए
WebPage: On WordPress single pages
Blog: On Blog Index Page
Person:
On author archive pages.
On blog posts meta to the author link.
Author Bio on blog posts
WP Header: To the header
WP Footer: To the footer
WP SideBar: To the main sidebar
Site Navigation Element: To the primary navigation menu.
Search Results Page: On Search Results Pages
Organization: To the title & logo
Breadcrumb List: To the breadcrumb through Page Header module in Astra Pro
Astra Theme Support
वैसे तो Astra theme का customization करना बहुत ही आसान है क्यूंकि इसमें आपको Pre Build Site मिल जाती है पर अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आती है तो इसके आपको आप Astra के
Documentation में आपको हर तरह के सवाल के जवाब मिल जाते है.
यदि इसमें आपके सवाल के जवाब नहीं मिलते है तो आप Astra के Facebook Group को Join कर सकते है उसमे आप अपने सवाल पूछ सकते है. इसके अलावा आप Ticket को Open करके Direct Support भी प्राप्त कर सकते है.
Astra Theme Price
Astra theme free और paid दोनों ही version में उपलभ्ध है आप दोनों का इस्तेमाल कर सकते है. पर यदि आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से customize करना चाहते है तो आपको इसका pro version buy करना होगा जिसकी कीमत है
$59. अगर आपको Astra Pro Theme पसंद नहीं आती है तो आप को 14 days में आपके पैसे वापिस ले सकते है.
पर आज ज्यादातर बड़े bloggers Astra Pro theme का इस्तेमाल करते है क्यूंकि उनको पता है की ब्लॉग को rank कराने के लिए speed बहुत ही जरुरी है और यह आपको Astra Pro theme में मिलती है.
Astra Theme Review
अगर आप Astra के Review की बात करे तो Image में देख सकते है की करीब 5000 लोगो के review में से उनको average 4.9 का रेटिंग मिला है जो बहुत ही ज्यादा होता है. इसी से पता चलता है की Astra theme को लोग कितना पसंद करते है.
निष्कर्ष: Astra Theme Review in Hindi
हमने wp astra theme review में wp astra theme के हर एक पासे के बारे में देखा की क्यों लोग इसको ज्यादा पसंद करते है और क्यों astra theme इतने कम समय में ज्यादा पोपुलर हो चुकी है.
अगर आप एक नए blogger हो जो हाल ही में WordPress पर आये है तो आपको इसका Free version इस्तेमाल करना चाहिए और बाद में यदि आपको इसका Performance और Support आदि अच्छा लगे तो आप इसके Paid Version में जा सकते है. सच में यह बेहतरीन theme तो है ही पर साथ में उसका Customer Support भी काफी बढ़िया है.
Read also :-
- Namecheap Domain Review in Hindi 2023
- Ezoic Review in Hindi
- HostGator Review in Hindi
- Hostinger Web Hosting Review in Hindi
अगर अब भी आपको astra theme के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना है. यदि आपको
Astra Theme Review in Hindi {2023} : Is it worth it? आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करना.
Bhavesh Patel
मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.