Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye? यह बात सभी लोग सोचते होगें. क्यूंकि Affiliate marketing एक बहुत ही अच्छा स्रोत है पैसा कमाने के लिए. आप लोग अक्सर YouTube और Blog में लोगो की Affiliate Income देखते होगें तब आपके मन में भी सवाल आता होगा की यह लोग किस तरह से इतने पैसे कमाते है? तब आपके दिमाग में भी सवाल आता है क्या हम भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है? इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है.
इस ब्लॉग पर हमने बहुत सारे आर्टिकल Affiliate Marketing के बारे में लिखे हुए हुए है और हमने बताया है की Affiliate Marketing क्या है और किस तरह से काम करता है पर फिर भी यहाँ पर थोडा इसके बारे में जानते है की Affiliate Marketing kya hai?
What is Affiliate Marketing in Hindi
Affiliate Marketing एक एसा रास्ता है जिसकी मदद हम अपने ब्लॉग या अन्य जगह पर product बेच कर कुछ Commission कमा सकते है. अगर सरल शब्दों में affiliate meaning in Hindi के बारे में बात करे तो यह एक एसा जरिया है जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है. इस बात को और भी सरलता से समझने के लिए में आपको एक Example देता हु.
अगर आप कोई Trading का Business करते हो जिसमे आप एक जगह से कोई products लेते हो जिसकी किमंत है Rs. 15 और अब यही चीज आप किसी दुकानदार को जाकर Rs. 20 में बेचते हो तो इसमें आपको Rs. 5 मुनाफ़ा हुआ. Offline की भाषा में इसको सेल्स मैन या marketing कहते है. लेकिन यही काम आप Internet पर करते हो तो इसे Affiliate Marketing कहा जाता है. offline marketing में आपको product बेचने में efforts भी ज्यादा लगाने पड़ते है और साथ में पैसा भी Invest करना पड़ता है वहीं Affiliate Marketing में आपको कोई भी पैसा Invest करने की जरूरत नहीं होती है.
अब आपको पता चल गया होगा की what is affiliate market और यह किस तरह से काम करता है. चलिए अब देखते है की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
How To Earn Money From Affiliate Marketing?
Affiliate Marketing से पैसे किस तरह से earn कर सकते है इसके बारे में हम विस्तार से जानते है. यह 6 step को follow करके आप आसानी से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है.
1. Be Patient
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए और उसमे सफलता पाने का सबसे बड़ा और जरुरी स्टेप है आपको Patient रखना पड़ता है. एसा नहीं है की आपने आज शुरुआत की है और कल से आपके bank account में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. वो दिन भी जरुर आता है जब आपके पास अच्छा पैसा आना शुरू हो जाएगा पर इसके लिए आपको ठीक तरह से काम करना होगा और धैर्य रखना होगा.
आपको सबसे पहले Affiliate Marketing के बारे में research करना होगा, दूसरे लोग किस तरह से पैसा कमाते है उनकी Success Story और step को follow करना होगा इसके बाद उन चीजों को अपने ब्लॉग में implement करना होगा तब जाकर आप उस काबिल बनते हो की आपके पास पैसा आना शुरू होगा. लेकिन आपको Patient बनाये रखना है.
2. Choose your niche
अगर आप 2022 में अपना ब्लॉग बना रहे है तो आपको बहुत ही competition का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Blogging की field में आ चुके है. अगर आप दूसरे ब्लॉगर को देखकर उन के जैसी ही Niche पर काम करते हो तो आप कभी भी सफल नहीं होंगे क्यूंकि इसमें पहले से ही बहुत ही ज्यादा competition है.
इसके लिए बेहद ही जरुरी है की आप Micro Niche का चुनाव करे जिसमे बहुत ही कम competition हो और ज्यादा लोग इसको search करते हो. हमने पहले ही इस पर एक आर्टिकल लिखा है जिसमे 2022 में अप एक अच्छी Niche को select कर सकते हो. इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़े 10 Most Profitable Niche. इसमें से आप अपने हिसाब से Micro Niche का चयन कर सकते है.
अगर आप शुरुआत में ही Broad Niche सिलेक्ट करते है तो आपके पास Traffic ही नहीं आएगा भले ही आप इसमें 50 से ज्यादा आर्टिकल लिखते है. क्यूंकि आपके पास SEO का पूरा knowledge नहीं होगा वहीं अगर आप एक Micro Niche का चयन करते है तो एक महीने में ही आपके पास अच्छा Organic Traffic आना शुरू हो जायेगा इसके बाद आप अपनी Niche को बड़ी कर सकते है. भले ही आपके पास Seo का knowledge नहीं है. हमने इस पर एक आर्टिकल लिखा है जो आपके काम आ सकता है, बिना Seo के अपने ब्लॉग पर traffic कैसे लाए?
3. How to decide which affiliate programs to join
अब आपका तीसरा Step है एक सही Affiliate Program का चयन करना. क्यूंकि इसके आधार पर ही आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है. पर आप यह किस तरह से करेंगे? इसके लिए आपको Product Demand का Research करना होगा जिससे आप को पता चलेगा की कौनसी Products की डिमांड ज्यादा है और लोग ख़रीद रहे है. यहाँ पर आपको तीन तरह के Affiliate Programs मिलते है जो इस तरह से है,
-
- High-paying, low-volume affiliate programs:- इस तरह के Affiliate Programs आपको बहुत ही ज्यादा पैसा देता है पर इसको लोग बहुत ही कम सर्च करते है या कोई Specific Niche पर आधारित होता है. अगर आप इस तरह की affiliate marketing companies को ज्वाइन करना चाहते हो तो आपको एसी Niche को ज्वाइन करना होगा जहाँ पर आप इसकी प्रोडक्ट को बेच सके.
- Low-paying, high-volume affiliate programs:- यहाँ पर आपको दुनियाभर की products मिल जाती है लेकिन commission कम मिलता है. इस तरह की affiliate marketing companies में Amazon सबसे ऊपर है.
- High-paying, high-volume affiliate programs:- यहाँ पर आपको Volume भी ज्यादा मिलता है और Commission भी ज्यादा मिलता है. इसके लिए आप Finance से जुड़े Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है. जिसमे Credit card, Insurance आदि का समावेश होता है.
अब आपके पास 3 Options available है जिसमे से किसी एक का चुनाव ही आपको करना है. लेकिन यह आप किस तरह से decide कर सकते है? इसका जवाब बहुत ही आसान है. क्यूंकि हमने इस टॉपिक की बात करने से पहले ही Niche Select करने के बारे में बताया था. अगर आपने Niche select करली है तो आप अपनी Niche के हिसाब से इन तीनों में से किसी एक तरह के Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते है.
अगर आपने अभी तक Niche का चुनाव नहीं किया है तो इसके लिए आपको कुछ Research करना होगा की आप किस तरह के Affiliate Programs को ज्वाइन करना चाहते है. अगर आप Low-paying, high-volume affiliate programs को ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा और उनमें से किसी भी एक topic का चयन करना होगा.
Amazon के पास बहुत ही ज्यादा categories है पर आप सभी products को प्रोमोट नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको Amazon की website में से एसी Category को select करना है जहाँ पर बहुत ही कम competition है और उस Niche पर अपना ब्लॉग बनाना है. इसके लिए आप Seo tools का सहारा ले सकते हो. हमने Best Seo Tools पर भी आर्टिकल लिखा है इसको जरुर पढ़े ताकि आप अच्छे से keyword research कर सके.
4. Create great content
अब आपने Niche और Affiliate Programs का चुनाव कर लिया है तो आप को इसके लिए एक अच्छा SEO Friendly article लिखना होगा. जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग में अच्छा traffic प्राप्त कर सके और अपने Visitors का भरोसा हासिल कर सके.
एक Affiliate Marketer के लिए यह बेहद ही जरुरी है की आप एक एसा आर्टिकल लिखे जिसमे product के बार मे सभी चीज़े शामिल हो जैसे की इसकी कीमत क्या है, इसको क्यों ख़रीदे? इसके फायदे और नुकसान और सबसे बड़ी बात आपने खुद इसके इस्तेमाल किया होना चाहिए तभी तो आप एक अच्छा Review दे सकते है. और जितना अच्छा आर्टिकल होगा उतना ही Affiliate Marketing से पैसे कमाने का chance बढ़ेगा.
5. Drive traffic to your affiliate site
यह Step बेहद ही जरुरी है क्यूंकि अगर आपके ब्लॉग में Traffic ही नहीं आएगा तो यह आपके लिए किस भी तरह के फायदेमंद नहीं होगा फिर चाहे आपने कितना भी अच्छा आर्टिकल लिखा हो. इसके लिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना बेहद ही जरुरी है. बिना ट्रैफिक के आप Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते है. लेकिन हम हमारे ब्लॉग पर traffic किस तरह से लाए. इसके लिए आपको 3 step बता रहा हु.
1. Search engine optimization (SEO)
अगर आपके पास Seo का थोडा बहुत knowledge है तो आप इसकी मदद से अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते है. इसके लिए हमने पहले ही बताया की आपको Seo करने के लिए Keyword Research करना पड़ेगा जिसके लिए आपको Best Seo Tools की जरूरत पड़ती है. लेकिन एक बात याद रखे सिर्फ Short Keywords से आप कभी भी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं ला सकते है इसके लिए आपको Long tail keywords का सहारा लेना पड़ता है.
Affiliate Marketing में Long tail keywords को Golden Keywords कहा जाता है. लेकिन सवाल यह है की हम Free में इस तरह के Long Keywords को किस तरह से Find करे. तो इसके लिए भी आपको हमारे ब्लॉग पर आर्टिकल मिल जाएगा. जिसमे मैंने 10 Free long tail keywords tools in Hindi के बारे में बताया है. इसकी मदद से आप आसानी से targeted keywords को find कर सकते है.
2. Paid traffic
इसके अलावा आप paid traffic का सहारा ले सकते है. जिसमे आपको Google Ads, facebook Ads और YouTube Ads मिलती है. इसकी मदद से भी आप Targeted Visitors प्राप्त कर सकते है.
3. Build an email list
यह तरीका सबसे अच्छा है जो सभी बड़े Blogger इस्तेमाल करते है. इसके लिए आप के पास अच्छा खासा Email List होना चाहिए क्यूंकि यह एसे लोग है जो आप पर भरोसा करते है और अपनी मर्झी से आपके ब्लॉग को subscribe करते है. इसके लिए आपको Email Marketing के बारे में पता होना चाहिए. अगर आपको नहीं पता है की what is email marketing तो हमने इस पर भी आर्टिकल लिखा हुआ है आप चाहे तो इसको पढ़ सकते है.
लेकिन अब दूसरा सवाल यह रहेगा की आप अपने ब्लॉग के लिए email लिस्ट कैसे प्राप्त कर सकते है? इसके लिए आपको best email marketing tools की जरूरत पड़ेगी. जिसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी what is email marketing आर्टिकल में मिल जाएगी.
6. Optimize Your Existing Traffic for More Revenue
अब आपके सारे Step Complete हो गए है बस आपको सिर्फ एक ही काम करना है वो है आपके पुराने आर्टिकल को Optimize करना. आपको नए आर्टिकल को पब्लिश करना ही है लेकिन Search Console की मदद से चेक करना है की आपका कौन सा आर्टिकल एसा है जिसमे बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आता है.
आपको एसे आर्टिकल का लिस्ट बनाकर उसमे अपनी Affiliate products को प्रोमोट करना है जो आपको Affiliate Sale को बढ़ाने में मददगार साबित होगा जिससे आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है.
आखिरी शब्द
हमने इस आर्टिकल में देखा की किस तरह से Affiliate Marketing से पैसा कमाया जा सकता है. इसके लिए हमने आपको बताया की आपको सबसे पहले आपके ब्लॉग के लिए एक Micro Niche का चयन करना है और इसके बाद आपकी Niche के हिसाब से affiliate marketing companies को ज्वाइन करे. जब आप इतना काम करते है इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए traffic की जरूरत पड़ती है जिसके लिए हमने आपको Paid Ads, email marketing tools और Search Engine optimization के बारे में बताया.
अगर आप इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप को अच्छे से follow करते हो तो आप भी Affiliate marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है. में कई बार यह बता चूका हु की Online Earning करने के लिए affiliate programs best है. इसी लिए हर किसी को Affiliate Marketing जरुर करना चाहिए.
यह भी पढ़े:-
उम्मीद है आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए: 6 Steps to Success आर्टिकल पसंद आया होगा. आप सभी से एक Request है की इस आर्टिकल को सभी जगह पर शेयर जरुर करे. अगर कोई सवाल है तो Comment Box में आपका स्वागत है.