Skip to content

7 Ways to Do Affiliate Marketing Without Website (Hindi)

7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website (Hindi)

दोस्तों, आजकल सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, इसके लिए कुछ लोग ब्लॉग को चुनते है तो कुछ लोग YouTube को ताकि इसकी मदद से Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमाया जा सके. लेकिन जिन लोगो के पास Blog या website नहीं है उनके दिमाग में सवाल जरुर आता है की क्या बिना Blog और Website के Affiliate Marketing कर सकते है? How to earn from Affiliate Marketing without website, Affiliate Marketing Without Website – Is It Possible?

ऐसे कई सारे सवाल उनके दिमाग में आता है, इसी लिए आज में आपको बताने वाला हु की yes, हम Affiliate Marketing Without Website भी कर सकते है, लेकिन फिर से वो ही सवाल आता है की how to do affiliate marketing without website? Where can I promote affiliate links? यह सभी का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है. अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढोगे तो आपको How to earn from Affiliate Marketing without website के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा.

आपको Affiliate Marketing में सफल होने के लिए blog या website की जरूरत नहीं है. बस आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए. अगर आप सही ट्रैक पर चलते हो तो आप भी कर सकते हो earn from Affiliate Marketing. यहाँ पर आपको बीना Blog या Website के Affiliate Marketing से पैसा कमाने के 7 तरीके बताए गए है.

7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website

7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website, क्या बिना Blog और Website के Affiliate Marketing कर सकते है? How to earn from Affiliate Marketing without a website, Affiliate Marketing Without Website - Is It Possible?

आप बिना website या ब्लॉग से बहुत सारे तरीको से पैसा कमा सकते हो लेकिन यहाँ पर आपको बीना Blog या Website के Affiliate Marketing से पैसा कमाने के 7 तरीके बताए गए है.

1. Post on Forums and Online Communities

आजकल Digital marketing का बहुत ही ज्यादा क्रेज बढ़ गया है, ऐसे में आपको बहुत सारे प्लेटफार्म भी मिल जाते है जहाँ पर आप आसानी से अपनी products को प्रमोट कर सकते हो. Online Communities भी उन में से एक है. आप यहाँ से कुछ Online Communities को join कर सकते हो. आपको Internet पर बहुत सारी एसी websites मिल जाएगी जो Online Communities को बिल्ड करते है.

अब देखते है की यह किस तरह से काम करता है. आपको सबसे पहले अपने Affiliate प्रोडक्ट के हिसाब से किसी Communities कोई join करना है बाद में आप ऐसे ग्रुप में अपना प्रोडक्ट शेयर कर सकते हो.

2. Promote through social media

Social Media बहुत ही बढ़िया Ways to do Affiliate Marketing Without Website है. यहाँ पर आपको Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn और Pinterest जैसे प्लेटफोर्म मिल जाते है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी Affiliate Marketing कर सकते है.

इनमे Pinterest सिर्फ एक Social Media Platform नहीं है बल्कि एक Search Engine है जिसमे 445 Million से भी ज्यादा users है.

लेकिन आप किस तरह से Social Media पर Affiliate Marketing करोगे? इसके लिए आपको बहुत अच्छी images बनानी है और इसमें अपनी products के बारे में कुछ लिखना है. इमेज को बहुत ही attractive बनाकर post करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसको पसंद करे और आपके account पर traffic आए. यही सबसे बढ़िया तरीका है जिसकी मदद से आप बिना website या ब्लॉग भी Affiliate marketing कर सकते हो.

3. Create an E-book

अगर आप बिना ब्लॉग या website के Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते हो तो यह सबसे best तरीका है. आपको सिर्फ यही करना है की आपके जिस भी category की products को प्रमोट करना चाहते हो इसके बारे में 15 से 20 पेज की E-book लिखनी है बाद में आप इसको किसी भी जगह पर Free में शेयर कर सकते हो.

इसके अलावा आप इस E-book को अपने अपने Group जैसे की facebook में भी शेयर कर सकते हो. एसा नहीं है की आपको सिर्फ products के रिलेटेड ही ही E-book पब्लिश करनी  है. आपके पास जीसी भी चीज का नॉलेज है इसके बारे में आप लिख सकते हो. बाद में जिस पर आपने लिखा उसके टॉपिक के हिसाब से ग्रुप को join करके इस E-book को free में शेयर करे. एसा करने से आपके पास बहुत सारे trusted visitors आएगे. इसके बाद आप उन लोगो को अपनी products प्रमोट कर सकते हो.

4. YouTube

आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग Video देखना पसंद करते है. आपको आजकल बहुत सारे videos ऐसे मिलेगे जिसमे mobile phones का review किया गया हो और ऐसे video को लोग काफी पसंद भी करते है और purchase भी करते है.

यदि आप भी Affiliate Marketing Without Website करना चाहते हो YouTube सबसे अच्छा तरीका है. इसके लिए आपके पास कुछ products होनी चाहिए जिसका आप review कर सको. यह तरीका लोगो को काफी पसंद आता है. लोग इस तरह से लाखो की संख्या में सिर्फ Affiliate marketing से ही कमा रहे है.

5. Reviews for Classifieds Websites

बहोत सारे लोग Classifieds Websites में Ads या review करके affiliate link को प्रमोट करते है. Craigslist इस तरह की बहुत ही popular कंपनी है जहाँ लोग अपनी link को प्रमोट करते है. यहाँ पर आप किसी भी products का review करके उनको प्रोमोट कर सकते है. इसमें आप location भी सेट कर सकते है.

6. Email Marketing

अगर आपके पास emails का बहुत ही अच्छा लिस्ट है तो आप इसकी मदद से भी Affiliate Marketing कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ free में service provide करवा नी है.

Example:- आप कुछ इस तरह से post डाल सकते हो, “7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website”.ऐसे में जोई भी interested होगा वो आपसे email exchange करेगा. इस तरह से आपके पास बहुत सारे email आने लगेगे.

7. Giveaways

यह तरीका हमेशा काम करता है. यदि आपके पास थोडा बहुत पैसा है तो आपको कुछ चीज का Giveaways करना चाहिए जिसे आपके साथ बहुत ही ज्यादा मात्रा में लोग जुडेगे और इस Giveaways में participate करने के लिए आप form fill up करवा सकते है जिसमे नाम, ईमेल को compulsory रखना. इस तरह से भी आपके पास बहुत ही ज्यादा मात्रा में emails आ जाएगा. बाद में आप इसके इस्तेमाल से अपनी products को प्रमोट कर सकते हो.

आज बहुत ज्यादा लोग Blogging और YouTube में इसी तरीके को अपना कर अच्छा खासा traffic earn कर रहे है. यह तरीका किसी भी चीज के लिए कारगर साबित होता है.

निष्कर्ष

तो कुछ इस तरह से आप Affiliate Marketing Without Website कर सकते हो. अगर आप इस step को follow करते हो तो आप जरुर बिना website के भी Affiliate marketing कर सकते हो. बहुत सारे लोग इस तरह से काम कर रहे है और वो लोग पैसा भी कम रहे है.

उम्मीद है आपको 7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website (Hindi) आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर इस आर्टिकल से जुडा कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना. साथ ही इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सके.

7 Ways to Do Affiliate Marketing Without Website (Hindi)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

2 thoughts on “7 Ways to Do Affiliate Marketing Without Website (Hindi)”

  1. Sir mera naam abhishek hai me affiliatemarketing krna chahta hu mera aapse sirf ek question hai ki kya bina domain name kharide affiliatemarketing kar sakte hai kya?

    1. Ji, aap bilkul kar sakte hai. Lekin yadi aap domain lekar apne blog ya website par affiliate marekting karte hai to log apko ek professional ki tarah lege or apki link se saman purchase karege. isi liye mera sujav to yahi hai ki aap domain ke sath hi affiliate marketing kare.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *