Blogger के लिए 10 Best Ad Network : जब भी हम blogging की शुरुआत करते है और traffic बढ़ने लगता है तब हमारे दिमाग यह सवाल जरुर आता है की Which is the best ad networks for publishers? क्योंकि हमको लगता है की हम सिर्फ Advertise से ही पैसा कमा सकते है. लेकिन हम भूल जाते है की Affiliate Marketing भी एक बहुत ही शानदार रास्ता है अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए.
ज्यादातर Blogger खास कर के Indian Blogger अपने ब्लॉग पर display ad network की मदद से पैसा कमाते है. इसी लिए आज हम best ad networks for publishers in india के बारे में जानने वाले है. जिसके कारण आप अपना Blog का Revenue बढ़ा सकते हो. क्यूंकि यहाँ पर में आपको सिर्फ best ad networks for publishers ही बताने वाला हु.
10 Best Ad Networks for Bloggers
सभी के ब्लॉग में अलग-अलग तरह के keywords होते है, अलग visitors होते है, अलग traffic होता है तो हम यह तय नहीं कर सकते की आपके लिए कौन सा display ad network अच्छा है. इसके लिए आपको खुद ही अलग-अलग ad network को try करना है. इसके बाद आपको पता चल जाएगा की आपके लिए best ad networks कौनसा है.
चलिए देखते है best ad networks for small publishers और bloggers.
Monumetric
Monumetric एक बहुत ही best ad Network है. अगर बात करे Adsense की तो यह इससे भी ज्यादा CPC देता है. यह आपको Personal Support भी देता है.
Pros of Monumetric:-
- Personal support and help with the initial setup
- High income potential
- Large pool of advertisers
- High CPC
Cons of Monumetric:-
- Minimum traffic requirement: 10,000 page views in 30 days
- $99 setup fee with less than 80,000 monthly page views
- Slow payout schedule, net 60 days
Ezoic
Ezoic एक बहुत ही best ad networks for publishers in india है. इसकी मदद से आप अपने Goggle Adsense की CPC को बहुत ही ज्यादा बढ़ा सकते हो. इसकी खास बात यह है की आप इसको अलग से भी इस्तेमाल कर सकते हो और Adsense के साथ भी. में खुद भी Ezoic का इस्तेमाल मेरे दूसरे ब्लॉग में आर रहा.
Ezoic एक Google Certified Publishing Partner है, इसी लिए आप इसको Adsense के साथ भी use कर सकते हो. Google खुद इसकी permission देता है. इसके अलावा आप अपने Traffic को भी Monitor कर सकते हो.
Pros of Ezoic:-
- Increased income for blog traffic outside the U.S.
- Easy-to-use publisher dashboard
- Massive advertiser network around the globe
- Increase CPC of Adsense
- Increase Your Site Speed
Cons of Ezoic:-
- Minimum traffic requirement: 10,000 monthly Sessions
मेरे हिसाब से यह best ad networks है अपने ब्लॉग का revenue Increase करने के लिए.
Infolinks
Infolinks वेबसाइट या ब्लॉग को Monetize करने के लिए एक बहुत Best ad network है. यह in-text ads, overlay ads, banner ads, in-screen और in-frame ads serve करता है.
Infolinks की minimum payout threshold $50 है जबकि Bank Wire Transfer के लिए minimum payout $100 है. यह PayPal, eCheck, ACH, Payoneer और Bank Wire Transfer के माध्यम से payout करता है.
Pros of Infolinks:-
- Infolinks का approval प्राप्त करना आसान है
- आप इसका उपयोग AdSense और अन्य ad networks के साथ कर सकते हैं
- Powerful and yet rare ad units, such as their in-text ads
- Simple dashboard to track your earnings
- Option to receive your payout via bank transfer
- Minimum Payout $50
Cons of Infolinks:-
- The dashboard feels a tad outdated
- Law CpC
PropellerAds
PropellerAds Small Publisher के लिए सबसे best ad networks है. यहाँ पर आपको banners, push notifications, onclick ads, interstitials, and smart links जैसे एड्स मिलते है. इसकी सबसे बढ़िया बात यह है की यह सभी नए blogger को support करता है.
Pros of PropellerAds:-
- सभी नए blogger को support करता है
- Easy and quick sign-up process
- Wide selection of ad units, for both desktop and mobile
- Global advertiser coverage: monetize all traffic
- best ad networks for small publishers
- Low minimum payout threshold: $5
Cons of PropellerAds:-
- कभी कभी Visitors इसकी Push ads से परेशान हो जाते है
- Code Implement में करने में दिक्कत होती है
Google AdSense
Google AdSense के बारे में तो बताने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा Ad Network है. इसका CPC भी High होता है और ज्यादातर Language को support करता है.
Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ?
Pros of Google AdSense:-
- Easy signup process
- Powerful reporting tools for performance monitoring
- Wide range of ad types
- Easy-to-use ad customization options
- Auto ads
- High CPC Ads
- Option to receive your payout via bank transfer
Cons of Google AdSense:-
- इसका Approval लेना बहुत ही मुश्किल है
- strict guidelines जिसको follow ना करने पर account ban हो जाता है
- Minimum payout $100
- AdSense approval प्राप्त करना आसान नहीं है
- Lack of Human Support मतलब की आपको किसी भी तरह का Support नहीं दिया जाता है.
- बार-बार Ads Limit Show होती है.
- Bad ad networks for publishers in india क्यूंकि CPC कम मिलता है
Media.net
Media.net Small publishers के लिए बहुत ही अच्छा ad networks है और best AdSense alternative माना जाता है लेकिन हर कोई इसका Approval नहीं ले सकता है. यह सिर्फ English Blog को ही support करता है.
इसमें आपको यह high quaily ads मिलती है. इसके अलावा आप अपनी साइट के डिज़ाइन के अनुसार Ads को Customize कर सकते हैं.
Pros of Media.Net:-
- Adsense की तुलना मे best ad network है
- Best for Small Publisher
- Easy to set up
- Large pool of advertisers
- Flexible ad Unit
- Ads को Customize कर सकते
- High CPC
Cons of Media.Net:-
- Hindi Blog को सपोर्ट नहीं करता है
- Minimum payout: $100
Mediavine
यह best ad networks है जो किसी भी Publisher के लिए काफी उपयोगी है. यह आपको हर वक्त Support देते है. इसकी दिक्कत सिर्फ एक ही है की इसका Approval लेने के लिए आपके blog पर हर महीने 50000 Session होने चाहिए.
Pros of Mediavine:-
- High income potential मतलब की आप adsense से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हो
- Sponsored opportunities fभी मिलती है.
- Supportive, helpful community
- Fast ad delivery method
- improved page loading speed
- High CPC
cons of Mediavine:-
- यह सभी तरह से best ad networks for publishers in india है, बस एक ही दिक्कत है की इसका Minimum Criteria 50000 Session है, इसके बिना आपको Approval नहीं मिलता है.
RevenueHits
RevenueHits एक CPA (Cost Per Action) ad network है, यानी आपके blog में हो रहे हर action के लिए यह आपको पैसे देता है इसी लिए यह best ad network है. यह किसी भी क्लिक या Impression के लिए pay नहीं करता है
Pros of RevenueHits:-
- इसका Approval तुरंत ही मिल जाता है
- minimum payout सिर्फ $20 है
- No minimum traffic requirement
Cons of RevenueHits:-
- यहाँ पर आपको click के पैसे नहीं मिलते है इसी वजह से आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए तब जाकर आप अच्छा पैसा कम सकते हो
Adnow
यह किसी भी तरह के Blog को support करता है. इसमें आपको Hindi Native ads मिलती है. इसी वजह से यह best ad networks for publishers in india है.
Read also:-
- Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ?
- Telegram से पैसे कैसे कमाए ? जाने 10 तरीके
- HostGator Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye
- How to earn money with Flyout
Pros of Adnow:-
- best ad network for Small Publisher
- Hindi Language को support करता है
- आपको Support भी मिलता है
- best alternative to adsense
- adsense के साथ भी उसे use कर सकते है
- Hindi ads show होती है जो Indian traffic के लिए बेस्ट है
- Minimum Payout $20 है
Cons of Adnow:-
- Adult ads भी show करता है जो आपके traffic पर ख़राब प्रभाव डालता है
- आपको आपकी मर्जी के हिसाब से ads नहीं मिलती है
- आपको हर बार support manager का contact करना पड़ता है ads के लिए
BidVertiser
BidVertiser एक best ad network है small publisher के लिए. यह बहुत ही पुरानी और trusted company है. यहाँ पर आपको आसानी से approval मिल जाता है जिसका minimum payout सिर्फ $10 है.
Pros of BidVertiser:-
- minimum payout सिर्फ $10 है
- approval लेना आसान है
- कोई भी minimum traffic की requirements नहीं है
- Multiple Ad Formats मिलते है
- Adsense के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है
Cons of BidVertiser:-
- Adsense की तरह matching ads नहीं मिलते है
- आपको अपने हिसाब से ad select करने पड़ते है
- low cpc
Conclusion – निष्कर्ष
तो यह थे कुछ best ad networks for publishers in india. अगर आपने अभी नया blog शुरू किया है और आपके ब्लॉग में कम Traffic है तो आप इसमें दी गए ad network को जरुर try करे. क्यूंकि इसमें ज्यादातर ad networks small publishers के लिए बेस्ट है.
उम्मीद है आपको 10 Best Ad Networks for Bloggers | Best Ad Networks – 2022 आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे.
Bro agar adnow par abdul ads show karta hai to adsense ke sath kaise use kar sakte hai. Adsense disable ho jayega na.
ji bilkul disable ho jayega. mere hisab se aap Adsense hi use kare. iske alava aap ezoic ka bhi istemal kar skte hai. is par hmne article likha hua hai aap ne nahi padha hai to jarur padhe.