10 Best Affiliate Products to Sell 2022 (Affiliate Marketing के लिए), What are the best products to promote as an affiliate?, What are the Best Affiliate Products to Sell?, Which product is best for affiliate marketing in India?
क्या आपके दिमाग में भी यह सवाल है की Which product is best for affiliate marketing?, What are the best affiliate products to sell? तो इसका जवाब आज के आर्टिकल में मिलने वाला है. आज में आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए Best Affiliate Products के बारे में बताने वाला हु जिसकी Market में बहुत ही ज्यादा डिमांड है.
यह बात तो आपको पता ही होगी की Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको ना सिर्फ अच्छा SEO Friendly Article लिखना होगा बल्कि आपके पास सही products भी होनी चाहिए. तभी आप अच्छे से sell कर सकते है. Best Affiliate Programs के बारे में तो हमने पहले ही बताया था और यह भी बताया है की आप किस तरह से Best Affiliate Programs का चयन कर सकते है. चलिए अब यह भी देख लेते है की 2022 में कौन से Best Affiliate Products है जिसको हम प्रोमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
Affiliate Marketing के लिए 10 Best Affiliate Products
अगर आपके पास एफिलिएट मार्केटिंग का अच्छा knowledge नहीं होगा तब भी आप एक सही प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है. इसी उद्देश्य से में आपको best affiliate products का लिस्ट बता रहा हु जिसमे से आप किसी ही products को sell कर सकते है.
1. Web Hosting
आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Online Earning की field में आ रहे है, खासकर के Corona Virus के lock down के दौरान इसका चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. अब लोगो को समझ आ गया है की Online में एक अच्छा Future हो सकता है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोग Blogging को चुनते है.
एक सर्वे के अनुसार दुनियाभर में 40% से भी ज्यादा Blog और Website WordPress में बनी हुई है, यह दुनिया का सबसे popular CMS है और इसको रन करने के लिए आपके पास एक Best Web Hosting होना जरुरी है. इसको ध्यान में रखते हुए Web Hosting एक best affiliate products हो सकती है जहाँ पर आपको ज्यादा commission भी मिलता है.
2. Virtual Reality
VR Technology बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाली है. इसी लिए अगर आप Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आज से ही Virtual Reality पर research करके उस पर अच्छा आर्टिकल डालकर प्रोडक्ट को प्रोमोट करना शुरू करे. यह बात सही है की इस तरह की Technology बहुत ही ज्यादा मुश्किल है पर 2022 खत्म होते होते इसका चलन सभी जगह पर पहुंच जाएगा.
एसा मत सोचे की हमको इससे फायदा होगा या नहीं. आने वाले समय में इस तरह की Niche पर बहुत ही ज्यादा Competition बढ़ने वाली है. इसी लिए आप आज से ही VR Technology की products को बेचना शुरू करे.
3. Drones
आजकल Drones का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. किसी भी तरह के Functions जैसे की Marriage, Annual Function, Office Functions आदि में इसके इस्तेमाल होता है. हालांकि इसको उड़ाने के लिए बहुत सारे Restrictions भी यह पर फिर भी इसका चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में भी यह बहुत ही ज्यादा grow होने वाला है.
इसी लिए Drones एक बहुत ही Best Affiliate Products हो सकती है आपके एफिलिएट मार्केटिंग के बिज़नेस कर लिए. आपको बहुत सारी एसी Affiliate Marketing Companies मिल जाएगी जो drones को प्रोमोट करने के लिए आपको कमीशन देती है.
4. Phone & Phone Accessories
Smartphone का market कितना बड़ा है और इसकी कितनी डिमांड है यह बात आपको बताने की जरूरत ही नहीं है. आज बहुत ही ज्यादा बड़े Bloggers और YouTubers स्मार्टफोन का रिव्यू करके हर महीने हजारों डॉलर कमाते है. अगर आपके पास अच्छी Audience है और आप भी Tech की category में है तो ही smartphone बेचना वरना हम इसकी Accessories को बेच सकते है.
बेशक आपको Phone Accessories में smartphone की तुलना मे कमीशन कम मिलता है पर यहाँ पर आपको कम्पटीशन बहुत ही कम मिलेगी, इसी लिए आपका सेल भी ज्यादा बढेगा. इस तरह से देखते है तो आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा की आप फ़ोन बेच रहे हो या Phone Accessories. क्यूंकि यहाँ पर भी आपको अच्छा पैसा मिलेगा.
5. Gym Equipment
पहले के समय में लोग अपने Body को shape देने के बारे में ज्यादा नहीं सोचते थे लेकिन पिछले 2-3 सालों से बहुत ही ज्यादा लोग इसके पीछे भाग रहे है. इसी वजह से लोग या तो Gym में जाते है या घर पर ही Gym का सामान लेक Exercise करते है. बस हमको इसी का फायदा उठाना है.
आपको Gym से जुड़े कुछ Equipment sell करने है. यह एक best affiliate products हो सकती है. इसके लिए आप Gym से जुडी Niche पर blog भी बना सकते है.
6. Fashion
Fashion एक एसी चीज है जो कभी भी खत्म नहीं होने वाली है. हर समय पर अलग-अलग तरह का ट्रेंड आता रहता है. बस आपको अपडेट रहना है और ट्रेंड से जुडी हुई Fashion की products को Instagram, Pinterest और Facebook जैसे social media पर शेयर करना है.
आप इस पर एक ब्लॉग भी बना सकते है. Fashion एक बहुत ही बढ़ी Niche है इसी लिए आप चाहे तो इसकी Sub Niche पर भी काम कर सकते हो. मगर आपको Trend के हिसाब से आर्टिकल डालना है, जहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक भी मिलेगा और आप sell भी बढेगा. इस तरह की niche पर काम करके आगे जाकर आप खुद की product भी launch करके अपने ही ब्लॉग पर बेच सकते है.
7. Jewelry
एक वक्त एसा था जब महिलाए शादी या किसी functions में Gold का हार या इससे जुडी कोई चीज पहनकर जाती थी लेकिन अब इसकी जगह आपको तरह-तरह की designer jewelry देखने को मिलती है जैसे की, jewelry watches, engagement rings, necklaces, bracelets, piercings वग़ैरा.
आजकल Social Media पर आपको हर तरह की Jewelry के ads देखने को मिलते है, लड़कियाँ इस तरह की Jewelry को काफी पसंद करती है. इसी लिए अगर आप एक best affiliate products की तलास कर रहे है तो इसको जरुर try करे.
8. Gaming
जबसे PUBG का आगमन हुआ है तब से Game का चलन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. इससे पहले भी लोग Video games खेलते थे लेकिन अब बहुत ही ज्यादा लोग इसको खेलते है. Game खेलने किए लिए कई सारे लोग अलग-अलग तरह के Equipment को buy करते है ताकि adventure का लुप्त उठा सके.
बस हमको भी इसी Adventure का फायदा उठाना है और उनको Adventure का लुप्त उठाने में मदद करनी है, यानि की Gaming Products को sell करना है. आपको इसके लिए ज्यादा efforts भी नहीं लगाने पड़ेंगे.
9. Baby Care
आप चाहे दुनिया के किसी भी देश चले जाओ, सभी लोग शादी करते है और बच्चे भी पैदा करते है और उनका ख्याल भी रखते है. baby का care करने किए लिए बहुत ही ज्यादा products available है. कुछ लोग इसको ऑनलाइन मंगवाते है तो कुछ लोग स्टोर में जाकर लेते है.
आजकल भारत में भी Online Shopping का trend बढ़ चूका है और लोग अपने बेबी की care करने किए लिए जरुरी सामान ऑनलाइन मंगवाते है. अगर आप इस Baby Care पर एक ब्लॉग या YouTube चैनल बनाते है तो यकीन माने यह आपके लिए एक ATM machine साबित होगा क्यूंकि यह best affiliate products है और लोग इसको ज्यादा खरीदते भी है.
10. Computer Accessories
यह एक Best Affiliate Products है क्यूंकि आज के समय में Computer के बिना किसी भी तरह का Online काम Possible नहीं है. जितने ज्यादा Computers sell होंगे उतनी ही ज्यादा उसकी Accessories भी सेल होगी. इसकी demand कभी भी खत्म नही होगी बल्कि आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ेगी.
इसी लिए Computer Accessories को बेचना एक बहुत ही अच्छा step माना जाएगा. इसको आप Direct Sell नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको इससे जुडी एक YouTube channel बनानी होगी या फिर आप इससे जुडी Niche पर blogging कर सकते है. इन दोनों में से किसी एक या दोनों ही तरीके का इस्तेमाल आप कर सकते है.
Bonus Tips
YouTube Equipment, वैसे तो इसमें बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन है लेकिन अगर आपके पास अच्छे subscriber है तो आप अपने viewers को आपके द्वारा इस्तेमाल होने वाले YouTube Equipment को refer कर सकते है. इस तरह से आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
Conclusion on 10 Best Affiliate Products to Sell 2022 (Affiliate Marketing के लिए)
अगर आपको अभी तक लगता था की Affiliate Marketing में पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है या Affiliate marketing एक Scam है. तो ऊपर बताए गए Affiliate Products का इस्तेमाल जरुर करे और उससे जुड़े Affiliate Programs को ज्वाइन करे, आपको जरुर इसका रिजल्ट मिलेगा.
मुझे उम्मीद है आपको Best Affiliate Products की लिस्ट जरुर पसंद आई होगी. कृपया इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे ताकि दूसरे लोग भी इसका लाभ उठा सके. हमारा मकसद यही है की हम सभी साथ मिलकर Digital Marketing की field में अपना एक सफल career बना सके.
Thenkyou so much brother
Welcome! Keep reading