अगर आप भी 2022 में blog से पैसा कमाना चाहते है और आपके दिमाग में सवाल है की Best Blogging Niche कौन सी है? which blog is best for earning? तो आप बिलकुल सही जगह पर है. आज में आपको 3 एसी Blogging Niche के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप 2022 में अच्छा पैसा कमा सकते है.
जब भी कोई ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करता है तब उनके मन में सबसे पहला सवाल यही होता है की कौन से topic पर blog बनाने से ज्यादा पैसा मिलता है. मतलब की सभी का ब्लॉग्गिंग शुरू करने का मकसद पैसा ही होता है. पर सभी लोग उस मुकाम तक पहुँच नहीं सकते है क्यूंकि इसके लिए आपको सही रास्ते की जरूरत पड़ती है. जिसको सही रास्ता मिल जाता है वो इस खेल में जित जाता है.
» 2022 में Successful Blogger Kaise bane – जाने 8 तरीके
» 2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है?
चलिए देखते है की 2022 में आप किस तरह से एक Best Blogging Niche का चयन कर सकते है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका लेकर आएगी.
2022 में किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर के सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं? | 3 Best Blogging Niche
आपने अक्सर लोगो को यह कहते हुए देखा या सुना होगा की हमारे blog पर ट्रैफिक ही नहीं आता है या हमारी इनकम ही नहीं होती है. हम क्या करे की हमारे blog पर अच्छा ट्रैफिक आए? हम क्या करे की हमको blog से पैसे मिलने शुर हो जाए?
इस तरह के सवाल पूछने वाले ज्यादातर लोग एसे topic पर blog लिखते है जिस पर पहले से ही लोग रैंक करके बैठे है. क्यूंकि शुरुआत में ज्यादातर लोग ब्लॉग्गिंग को समझे बिना दुसरे की कॉपी करके आर्टिकल डालने लगते है पर बाद में उनको पता चलता है की इससे कोई फायदा नहीं होता है.
» क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है?
Blogging को अगर आप समझते है तो यह बहुत ही easy टास्क है, यह आपको इतना आसान लगेगा की की आप बहुत ही आसानी से अपने blog से पैसा कमाना शुरू कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग पर research करना होगा.
में आपको इस तरह की जानकारी देने जा रहा हु जिस पर यदि आप अमल करते है तो आप बहुत ही जल्दी और आसानी से 3 से 6 महीने में अपनी पहली इनकम हांसिल कर सकेंगे.
1. Question & Answer Site
आजकल अगर आप इंटरनेट पर देखते है तो एसे आर्टिकल बहुत ही ज्यादा टॉप पर आते है जिसमे Questions होते है जैसे की How, Where, When, How to do आदि.
अभी कुक दिनों पहले Neil Patel ने भी अपने blog में इसके बारे में बात की थी की पिछले 1 से 2 साल में Questions वाले आर्टिकल पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आया है.
इसका मतलब यह हुआ की google भी अब Questions वाले आर्टिकल को बहुत ही ज्यादा पसंद करता है, इसके लिए है Google ने Question hub tool का निर्माण किया है.
अब आपको भी इसी tool की मदद से एसे topic पर अपना आर्टिकल लिखना है जिस पर लोग ज्यादा सवाल पूछ रहे है. इस तरह के सवाल पर आर्टिकल लिखने के बाद आपको उस सवाल पर अपनी link को सबमिट करना है.
इस तरह से आपके blog पर बहुत ही ज्यादा Organic traffic आएगा. तो अगर आप आप एक Best Blogging niche की तलास कर रहे है जिसमे आपको अच्छा ट्रैफिक और पैसा दोनों ही मिले तो इस तरह की niche का इस्तेमाल जरुर करे.
अगर आप चाहे तो एक Broad niche या Micro niche का चुनाव कर सकते है. आप इस tool की मदद से आपकी एक अच्छी niche का चयन कर सकते है.
इसके अलावा आप Quora जैसे बहुत सारी Question Answers websites का इस्तेमाल भी कर सकते है. इस तरह की niche पर आपको कभी भी topic की कमी नहीं होगी.
2. Future Trends
ज्यादातर नए ब्लॉगर यह गलती बहुत ही करते है की बिना किसी भी research के blog पर काम करना शुरू कर देते है. वो सिर्फ यही देखते है की दुसरे लोग “example” नामके topic पर बहुत ही कामयाब हुए है तो एसे में वे लोग भी same topic पर उनकी कॉपी करके आर्टिकल लिखना शुरू कर देते है.
यही उनकी सबसे बड़ी गलती है. यदि आप शुरुआत कर रहे है तो Blogging, Seo, Affiliate Marketing, Health Care, Make Money, Mobile Review इस तरह के किसी भी topic पर काम नहीं करना चाहिए. यदि आप एसा करते है तो समझ न की आप अपना समय और पैसा दोनों ही बर्बाद कर रहे है.
इस तरह के topic पर बहुत ही ज्यादा कम्पटीशन है और कई सारे High Authority वाले bloggers उस पर रैंक हो रहे है तो आप कभी भी उनको हरा कर आगे नहीं निकल सकते है. इसके लिए आपको कुछ नया करना होगा पर क्या?
आपको थोडा बहुत research करना होगा और पता लगाना होगा की बहार के देशो में क्या चल रहा है, जिसका ट्रेंड Future में India में भी आ सकता है. बस आपको इस तरह के topic की तलास करके उस पर अपना blog बनाना है.
एसा करने से जब भी India में उस तरह की products आती है तब आपके blog पर इतना ज्यादा ट्रैफिक आएगा जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. यदि आप उस तरह की products पर Affiliate Marketing कर रहे है तो समझ लो आपको जैक पॉट मिलने बाला है. बस आपको अच्छे से research करके topic सेलेक्ट करना है.
Ex. 5g Network
3. Amazon Affiliate Marketing
बहुत ही ज्यादा Bloggers ऐसे है जो Amazon Affiliate का इस्तेमाल इस लिए नहीं करते है क्यूंकि उसमे बहुत ही कम कमीशन मिलता है वंही बहुत सारे एसे bloggers भी है जो सिर्फ Amazon Associate की मदद से हर महीने लाखो रुपए कमाते है.
अगर बात करे 2022 में blog से पैसा कमाने की तो Amazon Affiliate एक बहुत ही Best blogging Niche साबित हो सकती है. यहाँ पर आपको दुनियाभर की products मिल जाती है और सबसे बड़ी बात तो यह है की इसकी products को बेचने के लिए आपको ज्यादा efforts नहीं लगाने पड़ेगे क्यूंकि दुनिया में सभी लो Amazon को जानते है और उस पर ट्रस्ट भी करते है.
लेकिन यहाँ पर सवाल आता है की हम Amazon पर blog बनाकर पैसा कैसे कमा सकते है? क्यूंकि बहुत ही ज्यादा लोग इस पर काम कर रहे है? सवाल बिलकुल सही है पर पूरा सही भी नही है. क्यूंकि अगर आप जितने भी Amazon Affiliate marketers है उस पर research करते है तो आपको पता चलेगा की ज्यादातर लोग tech और health से जुडी category पर ही affiliate marketing कर रहे है.
दूसरी categories पर बहुत ही कम लोग काम कर रहे है. बस आपको amazon की categories का लिस्ट बनाकर one by one google पर किसी भी keyword research tool की मदद से उसका search volume और competition चेक करनी है. जिस पर कम Competition और ज्यादा search volume है उस पर आप blog बना सकते है.
अगर आप India की audience को टारगेट करके एक Hindi आर्टिकल लिखना चाहते है तो यह best blogging niche in india है. इसकी मदद से आप अच्छा ट्रैफिक और पैसा दोनों कमा सकते है.
निष्कर्ष – Best Blogging Niche
अब आप समझ गए होगे की 2022 में किस टोपिक पर blog बनाकर ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है. एक बात जरुर ध्यान में रखे की कभी भी इन्टनेट पर दुसरे bloggers या YouTubers द्वारा बताई गई niche पर blog ना बनाए क्यूंकि उस तरह की niche पर सभी लोग काम करते है जिसमे आप कभी भी सफल नहीं हो सकते है.
यहाँ पर हमने आपको किसी भी blog niche का नाम नहीं बताया है पर आपको एक idea दिया है की आप किस तरह से एक best blogging niche का चुनाव करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
उम्मीद है आपको 2022 में किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर के सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं? आर्टिकल पसंद आया होगा. आर्टिकल से जुडा कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना.
Is article se mujhe kafi cheeje seekhne ko mili hai.
Thanks for sharing.
Thank you for your valuable reply