Affiliate Marketing के बारे में आप सभी को पता होगा. आज Internet से पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले Affiliate Marketing की नाम आता है और उनमे भी Recurring Affiliate Programs in Hindi सबसे उपर आता है. में आशा करता हु की आप सभी को यह बात तो जरुर पता होगी की affiliate marketing kya hai और कैसे काम करता है?. यदि नहीं पता है तो उस पर details में आर्टिकल लिखा है आप इसको पढ़ सकते है.
आज हम आपको Best Recurring Affiliate Programs in Hindi के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप Lifetime के लिए earning कर सकते है. लेकिन इस आर्टिकल को पढने से पहले आपके पास Affiliate Marketing के बारे में थोडा knowledge होना बेहद ही जरुरी है. इसी लिए आप पहले निम्नलिखित आर्टिकल को जरुर पढ़े, बाद में इसको आर्टिकल को पढ़े. ताकि आप अच्छी तरह से समझ सके की हम किसके बारे में बात कर रहे है.
- Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए
- 6 Free Affiliate Marketing Course 2023 in Hindi
- How to Convert Your Normal Blog in to Affiliate Blog : Know the 5 Tips
- 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2023
- क्या Hindi Blog के लिए Affiliate Marketing सही है?
इसके अलावा आपको मेरे ब्लॉग पर हर तरह के Affiliate Marketing से जुड़े आर्टिकल पढने को मिलेंगे. आप एक बार जरुर विजिट करे. यदि आप Affiliate marketing करना चाहते है और आपके पास ब्लॉग नहीं है तो बहाना बाजी मत करना की बिना ब्लॉग और वेबसाइट के में affiliate marketing नहीं कर सकता हु. इसके लिए आप यह पढ़े How to earn from Affiliate Marketing without website इसकी मदद से आपको एक सही रास्ता मिलेगा.
recurring commission affiliate programs के बारे में जानने से पहले यह जानना बेहद ही जरुरी है की यह Recurring Commission Programs क्या है? और इसकी डिमांड क्यों ज्यादा है?
Recurring Commission क्या है? What is Recurring Commission
Recurring Commission Programs भी एक तरह का Affiliate programs ही है लेकिन यह Simple Affiliate Commission Programs की तुलनामे आपको ज्यादा फायदा दिलाता है मतलब की आपको ज्यादा कमीशन मिलता है.
जब भी आप किसी भी प्रोडक्ट को refer करते है तो आपको कुछ commission मिलता है ठीक इसी तरह से यहाँ पर भी आपको यह कमीशन तो मिलता ही है लेकिन उसके साथ-साथ हर बार इसका कमीशन मिलता है.
चलिए इस बात को समजने के लिए में आपको example देता हु.
Example:- अगर आप किसी Recurring Commission वाले Affiliate Programs के साथ जुड़े हुए है तो जब भी आप किसी भी जगह पर आपकी products की referral link शेयर करते है तो उस link के द्वारा जो भी कुछ सामान purchase करता है उसका commission आपको मिलता है पर यह एक बार नहीं बल्कि जितनी भी बार वो उस प्रोडक्ट्स पर खर्च करेगा उसका कमीशन आपको मिलेगा.
मतलब की यदि कोइ person आपकी Link पर से RS. 1000 की products buy करता है तो उसका commission तो आपको मिलता ही है पर जब वो उसी products का Subscription दुबारा कराता है तो उसका commission भी आपको मिलता है. यह जितनी भी बार Subscription buy करेगा उतनी बार आपको उसका कमीशन मिलेगा.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Recurring Commission क्या है और कैसे काम करता है.
चलिए अब देखते है की हम किस तरह से recurring commissions कमा सकते है और best recurring affiliate programs कौन से है.
Best 10 Recurring Commission Affiliate Programs in Hindi
वैसे तो आपको बहुत सारे एसे Recurring Affiliate Programs मिल जाएंगे लेकिन यहाँ पर में आपको सभी best Recurring Affiliate Programs in Hindi के बारे में बता रहा हु. इसकी मदद से आपकी Life time तक अच्छी इनकम होगी.
1. SemRush
आपको पता ही होगा की SemRush के Affiliate Programs को BeRush कहा जाता है. इसकी गिनती Digital marketing में blogger को सबसे ज्यादा Recurring Commission देने वाली company में की जाती है.
अगर आपके पास सही तरीका है तो आप BeRush के Affiliate program की मदद से बहुत ही अच्छी इनकम generate कर सकते है.
यहाँ पर आपको किसी भी Successful sales पर 40% Recurring Commission मिलता है. BeRush के पास तिन प्लान है.
- Pro Plan:- इसकी एक महीने की किमंत है $119.95. इसी वजह से यदि कोई आपकी link से pro plan buy करता है तो आपको $47.98 हर महीने मिलता है जब तक वो अपना plan renew कराता रहेगा.
- Guru Plan:- इसकी कीमत है करीब $230 जिसका एक महीने का commission होगा करीब $92/महिना.
- Business Plan:- यह plan सबसे महंगा होता है जिसकी महीने की किमंत $449.95 है इस हिसाब से आपको हर महीने $179.98 तक का commission मिलता है.
2. ConvertKit
Converkit एक बहुत ही Popular Email Marketing tool है जो specially blogger, Vlogger और digital marketers के लिए बनाया गया है. आज दुनियाभर के बड़े bloggers इसका इस्तेमाल करता है, इसी वजह से आप बहुत ही आसानी से इसको promote करके पैसा कमा सकते है.
Convertkit आपको हर एक Successful Sales पर 30% Recurring Commission देता है. यदि आप इसका 1 Account Sale कराते है जिसमे 1000 Subscribers वाला plan है तो उस पर आपको हर महीने $8.70 मिलता है. जैसे जैसे आप ज्यादा sales करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आपको हर महीने मिलेगा. यदि आप हर महीने 100 account sales करते है तो हर महीने आपको $870 का commission मिलेगा. यह बहोत ही अच्छा commission माना जाता है.
3. Elegant Themes
Elegant Themes WordPress की एक बहुत ही Popular Premium Theme है जिसके पास 750,000+ Users है. अगर बात करे इसके Recurring Commission की तो मेरे हिसाब से यह बहुत ही best recurring affiliate program है जो आपको हर एक sale पर 50% का commission देता है जो बहोत ही ज्यादा होता है.
4. GetResponse
GetResponse भी एक best recurring affiliate program है जो एक email Service provide करता है. इसके पास 2 तरह के Affiliate Program है जिसमे एक Recurring Commission Affiliate और दूसरा One Time Commission Affiliate Program है.
One Time Commission वाले Program में आपको हर एक सेल पर $100 का commission मिलता है जो सिर्फ एक बार ही मिलता है वंही दूसरी तरफ Recurring Commission में आपको हर एक sale पर 33% का commission मिलता है जो आपको हर महीने मिलता है.
5. InstaPage
InstaPage एक Post-automation click plateform है जो advertise को conversation में बदलने के लिए काम करता है. यहाँ पर आपको पहले साल के लिए 50% का Recurring Commission दिया जाता है और उसके बाद LifeTime के लिए 30% का commission मिलता है.
- 5 Best Affiliate Marketing Companies जहाँ पर आपको अच्छी Products मिलेगी
- 10 Best Affiliate Products to Sell 2023 (Affiliate Marketing के लिए)
इसी वजह से यह बहोत ही अच्छा recurring commission affiliate programs है.
6. Shopify
Shopify दुनिया की एक बहुत ही बड़ी eCommerce Company है जिसमे आपको हर तरह की products मिलती है.
यहाँ पर आपको हर एक Successful Sales पर 20% का कमीशन मिलता है जो हर महीने आपको मिलेगा जब तक उसका Subscription शुरू रहेगा.
7. Cloudways
CloudWays का नाम तो आप सभी ने जरुर सुना होगा. यह WordPress, Drupal और Joomla जैसे बड़े CMS की hosting को manage करता है.
CloudWays में आपको दो तरह के Affiliate Programs मिलते है जिसमे Slab और Hybrid का समावेश होता है. यदि आप Recurring Commission कमाना चाहते है तो आपको Hybrid Affiliate Program का चयन करना होगा. इसमें आपको हर एक सेल पर $30 + 7% Lifetime Commission मिलता है.
8. TubeBuddy
अगर आप एक YouTuber है तो आपको TubeBuddy के बारे में जरुर पता होगा. यह आपके Video के Seo के लिए बहुत ही बढ़िया tool है जिसकी मदद से आप अपने video पर ज्यादा views ला सकते है.
TubeBuddy में आपको हर एक sale पर 50% तक का commission दिया जाता है और यह दुनियाभर में काफी फेमस है इसी वजह से TubeBuddy की गिनती best recurring affiliate program में की जाती है.
9. Kinsta
अगर बात करे Kinsta की तो यह एक बहुत ही Popular WordPress Hosting company है जो सभी तरह की Hosting Service provide कराता है. इसकी Web Hosting बहुत ही ज्यादा बढ़िया होती है जिसका server शायद ही down होता है. यह Google Cloud द्वारा संचालित है.
Kinsta Affiliate में आपको तरह-तरह के hosting plans मिलते है जिसमे आपको हर एक sale पर $50 से लेकर $500 तक का one time commission प्लस 10% Recurring Commission हर महीने मिलता है. इसका commission इसके Hosting Plans पर depend होता है.
10. Snappa
Snappa एक Graphic Design tool है जिसका इस्तेमाल Bloggers और Freelancer तरह तरह की Design बनाने के लिए करते है. आजकल लोग Social Media पर Image upload करने के लिए भी उसकी Design तैयार करने के लिए Snappa का इस्तेमाल करते है. इसी वजह से आप Snappa का marketing बहुत ही आसानी से कर सकते है.
यहाँ पर आपको हर एक Successful Sale पर 30% Recurring Commission दिया जाता है वो भी हर महीने.
निष्कर्ष:- 10 Best Recurring Affiliate Programs in Hindi
अगर आप Internet पर तलास करते है तो आपको हजारों की संख्या में एसे Affiliate programs देखने को मिलेगे जो आपको Recurring Commission देते है. यदि चाहे तो आप एक बार उन सभी का try जरुर कर सकते है.
यहाँ पर हमने आपको जो 10 recurring commission affiliate programs बारे में बताया है वो सभी best है और बहुत सारे लोग इसका इस्तमाल करके हर महीने लाखो में कमाई करते है. इसी लिए यदि आप भी Blogging में Serious है तो आपको Adsense की जगह Affiliate marketing पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
उम्मीद है आपको 10 Best Recurring Affiliate Programs with Lifetime Income in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा. यदि इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना. यदि आपने अभी तक इस ब्लॉग को subscribe नहीं किया है तो जरुर करे. यह सेवा बिलकुल free है.