आज हम Best SEO Chrome Extensions के बारे में बात करने वाले है. इसकी मदद से आप अपने Blog Traffic को बढ़ा सकते हो. क्यूंकि हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर traffic लाना चाहता है लेकिन हर बार Best Seo Keywords Research tool का इस्तेमाल करके हम हमारा समय जाया नहीं कर सकते है.
हमने पहले ही 10 Free long tail keywords tools in Hindi के बारे में लिखा हुआ है, जिसकी मदद से आप अच्छे से best Seo keywords search कर सकते हो.
इसी लिए आप Best SEO Chrome Extensions की मदद से आसानी से best keywords को देख सकते हो, बिना कोई Seo tools पर जाए. यह आपका काम बहुत ही आसान बना देता है. इसी लिए सभी Blogger को best SEO Chrome extensions का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
इसी उद्देश्य से में आपको 16 ऐसे Google Chrome SEO extensions के बारे में बताने वाला हु जो बिलकुल free है और इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Seo Friendly Article भी लिख सकते हो.
16 Best SEO Chrome Extensions in Hindi
Best SEO Chrome Extensions के बारे में जानने से पहले जानते है की SEO Chrome Extensions क्या है और उससे क्या फायदा होता है. यह एक तरह का best keywords research tools है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को अच्छे से मोनिटर कर सकते हो.
Keywords Everywhere
यह एक बहुत best keywords research tools है जिसकी मदद से आप Google के सारे keywords को track कर सकते हो. Keywords Everywhere एक best seo chrome extensions है जो बिलकुल free है.
इस seo chrome extensions की मदद से आप देख सकते हो की कौनसे Keywords का कितना CPC है और कितनी Competition है. तो आपको इस tool का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
Ubersuggest
यह भी बिलकुल Keywords Everywhere की तरह ही काम करता है. Ubersuggest एक free tool है जिसका इस्तेमाल आप अपने Google Search के keywords को देखने के लिए कर सकते हो.
यह टूल आपको कौन से keywords का कितना CPC है और इसकी seo difficulty कितनी है इसके बारे में जानकारी प्रदान करता है. तो यह भी एक बहुत ही बढ़िया seo chrome extensions. यह भी बिलकुल free है.
MozBar
MozBar एक बहुत ही Best SEO Chrome Extensions है जो Moz का ही एक tool है. यह एक all-in-one SEO toolbar है.
इसकी मदद से आप किसी भी साइट की Page Authority और Domain Authority को तुरंत देख सकते हैं. इसके अलावा आप Links को Followed, No-Followed, External, या Internal द्वारा अलग भी कर सकते हो.
Seo Peek
अगर आप अपनी या किसी भी website के on-page seo factor को देखना चाहते हो तो Seo Peek tool का इस्तेमाल जरुर करे. यह on-page seo को चेक करने के लिए best seo chrome extensions है.
इस tool के इस्तेमाल से आप बिना कोई टाइम waste के अपने ब्लॉग का on-page seo कर सकते हो. यह आपकी site को अच्छे से analyse करता है.
Similar Web
इस टूल के इस्तेमाल से आप आपके या किसी भी website के सभी traffic source को देख सकते हो. जिसकी मदद से आपको Seo करने में बहुत ही help मिलती है. यह टूल आपको Traffic, Loading Speed और Bounce Rate के बारे में जानकारी प्रदान करता है.
इसकी सबसे खास बात यह है की यह आपको अपने Competitor का सारा data show करता है, जिसकी मदद से आप उनको beat करके आगे रैंक कर सकते हो.
Alexa Traffic Rank
Alexa Traffic Rank Extension एक क्लिक के साथ Alexa Traffic Rank और site Information प्रदान करता है.
Website की Alexa Rank और sites linking जांच ने के लिए यह सबसे best seo chrome extensions है. इसके अलावा यह आपकी website loading speed भी दिखाता है.
इस टूल का उपयोग करके, आप किसी भी साइट या पेज की Following चीज़ें देख सकते हैं.
- Alexa Traffic Rank
- Sites Linking
- Search Analytics
- Similar Sites
- website loading speed
Tag Assistant
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है Tag Assistant आपको Tags की जानकारी देता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हो.
यह आपको Assist करता है की google में रैंक करने के लिए कौनसे tag का इस्तेमाल करना है. यह tool Sessions और analyze को record करता है.
Redirect Path
यह टूल आपको अपनी Broken Link को चेक करने में मदद करता है और ना सिर्फ चेक करता है बल्कि आपको अपने blog पर आने वाली 404 error को fix और redirect करने में भी मदद करता है.
यह tool आपको Seo bad Impact मेरा मतलब है की unknown पेज और 404 error से बचाने में मदद करता है. जिसके कारन आपका Rank बरक़रार रहता है. सभी को इस टूल का इस्तेमाल करना चाहिए यह एक best seo tools है.
अगर आपके blog में कोई 404 की error आती है तो यह आपको red color में notification शो करता है और जब आप इसको fix कर लेते हो तो यह green हो जाता है. अगर आपको पता ही नहीं होगा की आपके कौनसे पेज में 404 आ रहा है तो यह आपके Ranking पर बहुत ही ज्यादा बुरा असर डालता है. इस टूल की मदद से आप इसको फ़िक्स कर सकते हो.
Majestic Backlink Analyzer
अपने ब्लॉग के लिए सभी को High-Quality Backlinks की जरुरत होती है पर इसको प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल काम है. लेकिन Majestic Backlink Analyzer के Chrome Extension की मदद से आप आसानी से High-Quality Backlinks प्राप्त कर सकते हो.
Majestic Backlink Analyzer आपको किसी भी website में कितने High-Quality Backlinks इसकी जानकारी देता है. जब आपको पता चल जाता है की आपके Competitor कौनसी Website से backlinks बना रहा है तब आप भी उसी website से अपने लिए High-Quality Backlinks बना सकते हो.
Google PageSpeed
Google PageSpeed के chrome extensions की मदद से आप किसी भी Website की loading Speed को चेक कर सकते हो. अगर आप Blogging कर रहे हो तो आपको पता ही होगा की Website की Load Speed कितनी जरुरी है हमारी Ranking के लिए.
अगर आपकी Website load होने में ज्यादा टाइम लेती है तो इसे में लोग आपकी साईट पर रुकेंगे नहीं जिसके कारन आपका Bounce Rate बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा. अगर एसा हुआ तो आप Rank धीरे-धीरे नीचे गिरने लगेगा. इसी लिए यह best seo chrome extensions है और सभी को इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. यह बिलकुल free है.
Shareaholic
Shareaholic एक बहुत बढ़िया Chrome Extensions है जो Facebook, Twitter, Pinterest और 200+ अन्य services के साथ आता है. यह आपको कहीं भी अपनी पसंदीदा कंटेंट को शेयर और बुकमार्क करने की अनुमति देता है.
अगर आप सभी सोशल मीडिया साइटों या बुकमार्क साइटों पर अपने आर्टिकल को शेयर कर ना चाहते हैं तो Shareaholic एक शानदार तरीका है. इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में ज्यादातर Social Media plateform पर अपने आर्टिकल को शेयर कर सकते हो.
SEO Analysis & Website Review
WooRank द्वारा launch किया गया यह टूल internet marketing professionals, designers, website usability experts, web & mobile developers और अन्य digital professionals के लिए एक बेस्ट SEO Chrome Extensions है.
यह किसी भी वेबसाइट के लिए एक बहुत deep SEO रिपोर्ट देता है. इस टूल का प्रयोग करके आप अपने blog के लिए बेहतर Seo कर सकते हो, जिसके कारन आप google में अपने ब्लॉग को rank करवा सकते हो.
SEO META in 1 CLICK
SEO META in 1 CLICK extension की मदद से आप किसी भी website की Following Information प्राप्त कर सकते हो.
- Headers
- Images
- Links
- Social
- External tools
ऊपर दी गई सभी category में आपको यह उनकी Summary भी show कराता है. जिसमे आपको Page Title, Meta Description, Meta Keywords, URL, Author name आदि जानकारी मिलती है.
Header tab में आपको को सभी h1 tag के बारे में जानकारी मिलती है. ठीक इसी तरह से Links में आपको Internal links की जानकारी दी जाती है. Image में आपको यह जानकारी मिलती है की आपकी कितनी इमेज में Alt और title मौजूद है.
इस तरह से यह एक best seo chrome extensions है, जो आपके ब्लॉग को बेहतर SEO करने में काफी मदद करता है.
Evernote Web Clipper
इस chrome extensions की मदद से आप अपने blog के सभी page और post को capture कर सकते हो. बाद में आप किसी भी जगह पर उन image का इस्तेमाल कर सकते हो.
SEO Minion
SEO Minion एक best seo chrome extensions है जो किसी भी साईट के लिए on-Page SEO, broken links, Hreflang आदी की जांच करता है.
इसमें आपको तरह तरह के Features मिलते है. जैसे की
- Analyze On-Page SEO
- Highlight All Links (internal, external, Dofollow and nofollow links)
- Check Broken Links
- Hreflang Checker
- SERP Preview
SEOquake
Seoquake एक SEO Tools है. seoquake extensions आप Google Chrome में बिलकुल Free में Install और use कर सकते है. यह आपके Competitor की जानकारी भी आपको देता है.
Seoquake tool आपको Keyword Density report, Internal/External Link analysis और यहां तक कि Social metrics जैसे उपयोगी चीजें चेक करने की अनुमति देता है. इसके अलावा आप यहाँ पर Following data प्राप्त कर सकते हो.
- On-page SEO audit
- Keyword density
- Internal and External links
- Compare URLs
- SERP Overlay
- GSC Integration
- ON Page Seo Audit
- Backlinks
- Traffic
- Many More
Final Words
तो यह थे best keywords research tools जो आपके ब्लॉग को Google के first page में rank करने के लिए काफी उपयोगी साबित होगें. आपको एक बार सभी seo chrome extensions का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके की कौनसा आपके लिए बेहतर है.
एक बात जरुर ध्यान में रखना की एक ही साथ extension का इस्तेमाल मत करना वरना आपका Chrome Browser बहुत ही ज्यादा load लेने लगेगा.
उम्मीद है आपको 16 Best SEO Chrome Extensions {in Hindi} आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.