Skip to content

7 Best Travel Affiliate Program in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले है Best Travel Affiliate Program in Hindi के बारे में, आज के समय में हर कोई अलग-अलग तरह के ब्लॉग बना कर पैसा कमा रहे है. आज ज्यादातर Niche में बहुत ही ज्यादा Competition है इसी लिए हम Google Adsense से पैसा नहीं कमा सकते है. पर Affiliate marketing वो जरिया है जिससे हम आसानी पैसा कमा सकते है. हमको एक बार सीखना है की what is affiliate marketing in Hindi अगर आप जानना चाहते affiliate meaning in Hindi के बारे में तो हमने पहले से ही इस पर आर्टिकल लिखा हुआ है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल affiliate marketing से पैसा कैसे कमा सकते है पढ़ सकते हो.

वैसे तो आप बहुत सारे best affiliate programme को join कर सकते हो पर सभी में बहुत ही ज्यादा competition है, ऐसे में यदि आप Travel Blogger हो तो यह आर्टिकल आपको बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है. क्यूंकि आज हम आपको Best Travel Affiliate Program in Hindi के बारे में बताने वाले है. यह List of Best Travel Affiliate Program in Hindi हमने बहुत ही research करके निकाला है. उम्मीद है आपको यह जरुर फायदेमंद साबित होगा. चलिए जानते है highest paying travel affiliate program के बारे में.

7 Best Travel Affiliate Program in Hindi

Best Travel Affiliate Program in Hindi

इस लिस्ट में सभी travel affiliate बताये गए है जिसकी गिनती highest paying travel affiliate program की जाती है.

1. Booking.Com Affiliate

booking.com का नाम तो सभी ने सुना ही होगा, इसकी गिनती Travel की दुनिया में सबसे पहले की जाती है. booking.com का affiliate programme भी है जो travel agency या travel blogger द्वारा चलाया जाता है. चलिए जानते है booking.com affiliate के फायदे.

  1. booking.com affiliate को कोई भी आसानी से join कर सकता है.
  2. इसमें आपको link और बैनर एड्स मिल जाते है.
  3. यह बहुत ही फैमस है, इसी लिए आप आसानी से इसको प्रमोट कर सकते हो.
  4. इसका mini. pay $100 है
  5. आपको payment paypal के द्वारा मिलता है.
  6. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इसके लिए WordPress में Plugin भी मिल जाता है.
  7. इसमें आपको पहले 0 से 50 Booking पर total amount का 25% commission दिया जाता है.
  8. 51 से 150 Booking पर total amount का 30% commission दिया जाता है.
  9. 151 से 500 Booking पर total amount का 35% commission दिया जाता है.
  10. और 501 से ऊपर जाने के बाद आपको हर एक booking के लिए 40% commission दिया जाता है.

2. TripAdvisor Affiliate

TripAdvisor Affiliate भी बहुत ही बढ़िया ऑफर देता है, जिसकी मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो. चलिए देखते है TripAdvisor किस तरह से काम करता है.

  1. TripAdvisor Affiliate का दुनियाभर में 5 लाख होटल के साथ Collaboration है जिसके कारन आप किसी भी होटल में अपने clients को भेज सकते हो.
  2. इसका Commission रेट 50% है.
  3. इसमें आपको हर month पैसा मिलता है.
  4. TripAdvisor का minimum payout Rs. 1000 है.
  5. payment को आप direct अपने bank account में transfer करवा सकते हो.

3. Agoda Affiliate

Agoda Affiliate programme को कोई भी blogger join कर सकता है. अगर आपका ब्लॉग किसी भी Category में होगा तो भी आपको इसका approval मिल जाता है. चलिए देखते है Agoda Affiliate किस तरह से काम करता है.

  1. Agoda Affiliate में आपको 10% से लेकर 60% तक का commission मिलता है. यह आपके performance पर depend करता है.
  2. इसमें आपको Text link और offer search box जैसे option मिलते है.
  3. इसकी Hotel Power की एड्स भी है जिसका CPC 0.1 से लेकर 1 तक है. इसका इस्तेमाल करके भी आप पैसा कमा सकते हो.
  4. इसका minimum payout $200 है.
  5. आप payment को direct अपने bank  में transfer कर सकते हो.

4. Expedia Travel Affiliate

Expedia Travel Affiliate में आपको बहुत सारे option मिल जाते है Expedia Travel Affiliateजैसे की Hotel booking, Car Hires, travel packages वगेरा. चलिए देखते है यह Travel Affiliate कैसे काम करता है.

  1. इसका joining Process बहुत ही simple है.
  2. इसमें 2 तरह के Affiliate programme है. एक travel agency के लिए और दूसरा individual programme.
  3. इसमें आपको अलग-अलग तरह से commission मिलता है जो 3.5% से लेकर 10% तक का है.
  4. इसमें आपको बहुत सारी offers मिलती है जिसके कारन आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो.
  5. इसका minimum payout Rs. 3000 है.
  6. आपको payment हर महीने cheque के द्वारा दिया जाता है.

5. Lonely Planet Travel Affiliate

Lonely Planet एक बहुत ही popular Travel Company है जो Affiliate Programme भी चलाता है. Lonely Planet Travel Affiliate Hotels, apartments, hostels, villas और visitors के लिए accommodation की सुविधा उपलभ्द करवाता है. इसके Clients दुनियाभर में मौजदू है. चलिए जानते है इसके बारे में.

  1. इसके Clients दुनियाभर में मौजदू है जिसके कारन आप आसानी से इसकी service को promote कर सकते हो.
  2. Lonely Planet के साथ hotels के अलावा भी बहुत ज्यादा service है जो आपके commission को बढाता है.
  3. यह दुनिया का सबसे बड़ा Travel Guide Book publisher है.
  4. आप इसकी हर एक Digital बुक को बेचकर 15% commission कमा सकते हो.
  5. वही आप इसकी travel guide book को बेचकर 12% commission कमा सकते हो.
  6. यह आपको हर month paypal के द्वारा पैसा देता है.

6. Wego Affiliate

Wego Affiliate सबसे बढ़िया Affiliate programme है. यह बिलकुल Google Adsense की तरह ही काम करता है. मतलब की आप बिना सामान या service बेचे भी पैसा कमा सकते हो. चलिए जानते है Wego Affiliate programme के बारे में.

  1. यह एक तरह का CPC programme चलाता है.
  2. इसमें आपको per flight exit क्लिक पर 0.05$ से लेकर 0.40$ तक का commission मिलता है.
  3. per hotel click पर 0.20 से लेकर 0.80 डॉलर तक का commission मिलता है.
  4. या Adsense की तरह ही है लेकिन इसका approval लेना थोडा कठिन है.
  5. इसका minimum payout $100 है अगर आप paypal में payment लेना चाहते हो तो, यदि आपको direct bank में transfer चाहिए तो इसका minimum payout $500 है.

7. Skyscanner Affiliate

Skyscanner Affiliate में आप Flight, car और Hotels का booking करके पैसा कमा सकते हो. ज्यादातर लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल Flight की price को देखने के लिए करते है. चलिए देखते है Skyscanner Affiliate के बारे में.

  1. Skyscanner आपको Widget भी provide करवाता है जिसको आप अपने ब्लॉग में लगा सकते हो.
  2. इसकी Application भी आती है जो बहोत ही ज्यादा Popular है.
  3. इसका Network दुनिया के लगभग 50 देशो में है.
  4. यह आपको हर एक car booking, flight booking और hotel booking के लिए up 20% से 50% commission देता है.
  5. अगर आपकी Referral link से कोई भी android या ios मोबाइल में इसकी application download करता है तो आपको हर एक joining पर 1$ मिलता है.
  6. यह CPC की तरह भी काम करता है. जो per click पर 0.20 $ देता है.
  7. यह हर महीने में 2 बार payment करता है.
  8. इसका minimum payout $20 है.

Final Word

तो यह थे 7 Best Travel Affiliate Program in Hindi जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. आगर आप चाहे तो इन सभी programme को join कर सकते हो. अगर आपको Best Travel Affiliate Program in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना.

7 Best Travel Affiliate Program in Hindi
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

2 thoughts on “7 Best Travel Affiliate Program in Hindi”

  1. Booking.com में मैंने affiliate किया है लेकिन इसका प्रचार अपने ब्लाग पर कैसे लगाएं ये समझ नहीं आ रहा।अगर विस्तार से इस पर जानकारी दे तो मैं आपकी आभारी रहूंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *