हम सभी को ऑनलाइन पैसा कमाने की चाह होती है और इनके लिए Blog एक बहुत ही सरल रास्ता है. लेकिन ब्लॉग में भी यदि आपका ब्लॉग WordPress होगा तो इसकी तो बात ही अलग है क्योंकि WordPress Plugins के साथ आता है जिसकी मदद से आप अपने मन मुताबिक अपने ब्लॉग को डिजाईन कर सकते हो.
आज दुनिया में करीब 35% Blog WordPress पर बने हुए है. इसके पीछे का मुख्य कारन है themes for WordPress blog और Useful WordPress Plugins. लेकिन इसमें कई सारे Plugins होते है पर हम सभी का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. इसी लिए आज के आर्टिकल में आपको 15 Best WordPress Plugins के बारे में बताने जा रहा हु जो सभी ब्लॉग पर होना चाहिए.
15 Best WordPress Plugins जो सभी ब्लॉग पर होना चाहिए
चलिए जानते है वो कौन से WordPress Plugins है.
1. Rank Math
WordPress Blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें आपको SEO करने के लिए बहुत सारे Seo Plugins मिल जाते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Blog को Google में rank करवा सकते हो. Rank Math WordPress blog का best seo plugins है. इससे पहले लोग Yoast Seo Plugins का इस्तेमाल करते थे. इस plugin की मदद से आप seo friendly content लिख सकते हो.
Yoast भी बहुत ही अच्छा plugins है पर इसमें Free प्लान में बहुत ही कम Feature मिलते है जबकि Rank Math में आपको Free Plugins में ही ढेर सारे Features मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग का Seo बहुत ही अच्छी तरह से कर सकते हो.
Rank Math Plugins के Useful Features:-
- इसका Setup Wizard बहुत ही बढ़िया है
- Rank Math का Interface User Friendly है जो सभी लोगो को आसानी से समज में आता है.
- इसकी मदद से आप Automatically Webmaster Tool में अपनी साइट को submit कर सकते हो.
- 404 Monitor and Advanced Redirection मौजूद है जो आपको 404 Error को solve करने में मदद करता है.
- आप Bulk में Title और Description Edit और Change कर सकते हो.
- आपके Blog पर अपलोड की गई सभी Images को Automatic Optimize करता है.
- Rich Snippet Support का काम करता है जो Search Engine को आपकी वेबसाइट के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्रदान करता है.
- Online Seo अच्छे से कर सकते हो. जिसमे आपको Focus Keywords का Option मिलता है.
- Rank Math का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसका Support काफी अच्छा है. अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो आप उनको Email भेज सकते हो और वो 24 घंटे में आपको Reply करते है.
» Affiliate Blog कैसे बनाए ?
» Flyout Kya hai? isase paise kaise kamae?
यह writing seo friendly content लिखने में काफी मददगार साबित होता है. इसके अलावा भी बहुत सारे Features है Rank Math में जो किसी भी ब्लॉग को Google में Rank करने मदद करता है, वो भी Free में.
2. Jetpack
Jetpack WordPress का सबसे ज्यादा Popular Plugins है. आसान भाषा में कहे तो यह सिर्फ एक Plugins नहीं है बल्कि WordPress Plugins का कॉम्बो पैक है. इसमें बहुत सारे Features आते है जिसके लिए आपको अलग-अलग Plugins Install करने नहीं पड़ते है.
Jetpack Plugins के Useful Features:-
- Jetpack Plugin की मदद से आप एक Contact form create कर सकते है.
- इसकी मदद से आप Page views & search queries को ट्रैक कर सकते है.
- Downtime को Monitor कर सकते है और अपने ईमेल में notification पा सकते है कि आपकी साइट डाउन है.
- अपने ब्लॉग के login page को hackers से बचा सकते है.
- अपने ब्लॉग पोस्ट को Share करने के लिए Readers को social sharing buttons show कर सकते है.
- अपने पोस्ट को publish करने के बाद Twitter, Facebook जैसे अन्य Social Platform पर Auto-share कर सकते है.
- इसकी मदद से अपनी साइट में Related posts दिखा सकते है.
- यह आपको एक Subscription options प्रदान करता है जिसके लिए आपको अलग से Subscriber Plugin Install नहीं करना पड़ता है.
- Jatpack आपको sitemap बनाने का option भी प्रदान करता है.
- इसकी मदद से आपको ज्यादा Widget भी प्राप्त कर सकते है.
इसके अलावा भी Lazy load Image, image optimization जैसे कई सरे Features Jetpack में आते है.
3. Akishmet Anti Spam
यह बहुत ही useful WordPress plugins में से एक है जिसकी मदद से आप अपने blog में आने वाली Spam Comment को रोक सकते हो.
आज ज्यादातर नए Blogger अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द Rank करवाने के लिए Backlink बनाते है इसके लिए वो आपके ब्लॉग पर Comment करते रहते है जिसके कारण आपका Spam Score बढ़ जाता है जिसका असर आपकी ranking पर होता है. इन सभी चीजों को आप manually control नहीं कर सकते हो इसके लिए Akishmet आपकी मदद करता है.
4. W3 Total Cache
W3 Total Cache एक बहुत ही Popular Cache Plugins है जिसकी मदद से आपके Blog की speed बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है. यह plugin website load speed को कम करने के लिए Minification and GZIP Compression करता है, जिसकी मदद से आपकी Load Speed कम हो जाती है. तो यह भी WordPress blog के लिए बढ़िया plugin है.
इसके अलावा WP Super Cache भी best cache plugins for WordPress है. आप इन दोनों में से किस भी एक का इस्तेमाल कर सकते हो, चाहो तो दोनो भी इस्तेमाल कर सकते हो.
5. Image Optimizer Plugin
हम जब भी कोई भी आर्टिकल लिखते है तो इसमें Image का इस्तेमाल जरुर करते है. जब हमारे ब्लॉग में ज्यादा image हो जाती है तो इसके कारन हमारे Blog की Loading Speed बढ़ जाती है जिसके फल स्वरूप हमारा rank कम होने लगता है. यह सभी चीजों से बचने के लिए हमको Image Optimizer Plugin की जरूरत पड़ती है.
WordPress में बहुत सारे Image Optimizer Plugin है पर हम सभी का इस्तेमाल तो नहीं कर सकते है. इसी लिए में आपको top 5 Image Optimizer Plugin का नाम बता देता हु जिनमे से आप किसी भी Plugin का इस्तेमाल कर सकते हो.
Top 6 Image Optimizer Plugin:-
- Optimole:- इसमें आप Free में हर महीने 5000 image को Optimize कर सकते हो.
- Imazify:- इसमें आपको Free प्लान में 1 GB तक की file को Optimize कर सकते है. इसके बाद आपको इसका Paid प्लान लेना पड़ता है जो करीब $5 से शुरू होता है.
- TinyPNG:- इसका पूरा नाम Compress JPEG & PNG images by TinyPNG है. जो आपको हर month Free में 500 image प्रदान करता इ जिसको आप Compress कर सकते हो.
- shortpixel image optimizer plugin:- यह plugin बहुत ही अच्छा और Light Weight है. shortpixel image optimizer plugin की मदद से आप अपनी Website की speed बढ़ा सकते हो.
- WP Smush
- EWWW Imaze Optimizer
यह सभी Image Optimizer Plugin बहुत ही बढ़िया है और आप Free में इसका इस्तेमाल हो. shortpixel image optimizer plugin और TinyPNG सबसे बढ़िया प्लगइन है.
6. Security Plugin
आपको बहुत सारे WordPress plugins for security मील जाएंगे जो आपकी साईट को बचा कर रखता है. Market में WordPress Security के लिए बहुत सारे paid और Free plugins available है. में आपको 5 best WordPress plugins for security के नाम बताता हु, जिनमे से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
5 best WordPress plugins for security:-
- Wordfence Security
- All In One WP Security & Firewall
- Sucuri Security – Auditing, Malware Scanner and Security Hardening
- Cerber Security & Antispam
- Shield Security for WordPress
7. Updraftplus
Updraftplus एक Backup plugin है जिनकी गिनती सबसे Popular WordPress Backup Plugin में होती है. इसकी मदद से आप अपने WordPress ब्लॉग का data अपने ईमेल में या computer में स्टोर कर सकते हो ताकि कभी आपका Data delete हो जाए तो आप इसको वापिस से Restore कर सकते हो.
आजकल ज्यादातर Hosting Company Auto Backup का option देती है लेकिन फिर भी हमको इस plugin का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. क्यूंकि हमारा डेटा हमारे साथ रहे यह जरुरी है.
8. MailChimp
यह एक एसा plugin है जिसकी मदद से आप Email Marketing कर सकते हो. Email Marketing बहुत ही जरुरी है अपने Viewers के साथ अपना Relation Build करने के लिए. MailChimp की मदद से आप अपने सभी Subscribers को email के through notification भेज सकते हो.
9. WP Optimize
अगर आप W3 Total Cache plugin का इस्तेमाल करते हो तो आपको इस plugin की आवश्यकता नहीं रहेगी, फिर भी आप चाहे तो WP Optimize Plugin का इस्तेमाल कर सकते है. यह आपकी site में मौजूद unnecessary data को clean करता है जिससे आपकी site speed बढती है यानि की website loading speed के लिए अच्छा प्लगइन है.
10. Table Press
इस plugin की मदद से आप अपने blog में Table यानी की Index बना सकते हो. आपको अलग से टेबल बनाने की जरूरत नहीं होती है. यह plugin Automatic ही आपकी पोस्ट के लिए आपको Table बनाकर देता है.
11. Easy Google Fonts
अगर आप अपनी वेबसाइट पर दिखाई देने वाले Default Text को बदलना चाहते है और कुछ अलग तरह का फ़ॉन्ट रखना चाहते है तो आप इस WordPress plugin का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको Unlimited Google Fonts मिलते है, जहाँ से आप अपनी मनपसंद का फ़ॉन्ट चुन सकते है.
12. Ad Inserter
यह plugin सभी लोगो के लिए नहीं है. मेरा मतलब यह है की यदि आप अपने ब्लॉग में Google Adsense या any किसी Ads का इस्तेमाल करते हो तो ही आपको यह Plugin Install करना है. इस plugin की मदद से आप Automatic अपने blog की सभी पोस्ट में Ads लगा सकते हो. इस प्लगइन का इस्तेमाल करने से आपका बहुत सारा टाइम बच जाता है.
13. Broken Link Checker
यह प्लगइन आपकी WordPress Site पर Broken Links यानी की 404 Error को खोजने और ठीक करने में मदद करता है. जिसके कारण user experience में सुधार होता है. लेकिन अपनी साइट पर Broken Links error को ठीक करने के बाद इसे delete करना न भूले क्योंकि यह आपके WordPress Database में अतिरिक्त टेबल add कर देता है जिसके कारण आपकी site की speed कम हो जाती है.
आप सभी को 1 से 2 महीने में एक बार Broken Link Checker plugin का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
14. OneSignals
यह एक तरह का web push notification Plugin है आपकी ब्लॉग ट्रैफिक बढाने में काफी मदद कर सकता है. OneSignals आपके ब्लॉग पर Subscribe बटन जोड़ता है जिसे Push notification कहते है. यह Chrome, Safari, or Firefox जैसे Browsers को सपोर्ट करता है.
जब भी आप कोई एक नया ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते हैं, तब यह आपके Subscribers को Push notifications के द्वारा आपके नई पोस्ट के बारे में notify करता है.
15. Contact Form 7
यह एक बहुत ही popular free contact form plugin है. Contact Form 7 की मदद से आप multiple contact forms manage कर सकते है, साथ ही आप form और mail contents को आसानी से customize कर सकते हैं.
इस plugin की मदद से आप attractive contact पेज भी बना सकते हो. इसी के जैसा एक और Plugin आता है जिसका नाम है WPForms Lite. यह आजकल WordPress blog में by Default ही install होता है. आप चाहे तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो. यह भी Contact Form 7 की तरह ही काम करता है.
निष्कर्ष
तो यह थे कुछ Useful WordPress Plugins जो हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से use करना चाहिए. उनमें से ज्यादातर plugins इसे है जो सभी blogger को इस्तेमाल करना ही चाहिए.
अगर आपको 15 Best WordPress Plugins जो सभी ब्लॉग पर होना चाहिए आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करना. अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताना.