Skip to content

2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है? | Blogging Best Article

2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है?,Blog से पैसे कमाने के लिए कितने Days लगता है

2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है?, free blogging platforms, how to make money blogging, best blogging platforms, Do bloggers make money in Hindi?, What is blogging and how does it work?

Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है? या फिर Blog से हम कितने दिनों में पैसे कमा सकते है? How do I start blogging? ऐसे सवाल आप सभी के दिमाग में जरुर होगा. जब भी कोई भी बंदा Internet पर किसी भी Bloggers की Income के बारे में सुनता है तो उनको भी लगता है की हम भी Blogging करके उन लोगो की तरह हर महीने लाखों रूपये कमाएंगे.

यह सब देखकर ही नए लोग Blogging की field में आते है. लेकिन कुछ दिनों तक काम करने के बाद जब Blog में traffic नहीं आता है तब वे लोग निराश हो जाते है. उनको लगता है की आखिर Blogging से पैसे आते है भी या नहीं? क्या लोग झूठ बोलते है की वे लोग महीने के $5000 से भी ज्यादा कमा सकते है? ऐसे बहुत सवाल आने लगते है.

इसी लिए आज में आपको मेरे Experience से आपको बताने वाला हु की Blogging से पैसे आते है या नहीं और कितने दिनों में आते है. जैसे की में हर बार अपने ज्यादातर आर्टिकल में बताता हु की किसी भी चीज को शुरू करने से पहले आपको इसके बार मे सीखना होगा तभी आप इसमें सफल हो सकते है. Blogging का भी वही है. अगर आप Blog से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की Blogging क्या है? इसके बाद आप इससे पैसा कमा सकते है. 

तो चलिए देखते है,

Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है?

Blogging एक Business है और Business की basic Definition यही है की किसी भी Business में Success प्राप्त करने में कम से कम 1000 days का टाइम लगता है. तब जाकर आप उस मुकाम पर पहुँचते है जहाँ पर आपको सफलता मिलती है. तो क्या Blog से पैसा कमाने के लिए हमको 3 साल तक wait करना होगा?

इसका सीधा जवाब है Yes, आपको इतना समय तो देना होगा. इसका मतलब यह नहीं है की आपको इससे पहले पैसा नहीं मिलेगा. मेरा कहने का मतलब यही है की अगर आपके पास धैर्य नहीं है तो आप Blogging में आकार अपना समय बर्बाद मत कीजिए. आपको बहुत लोगो ने बताया होगा की Blogging से 3 महीने में या 6 महीने में पैसा आना शुरू हो जाता है.

अगर आप भी यही सोच कर Blogging की field में आए है तो अभी से इसको छोड़कर को Job स्टार्ट करदे. Blogging सिर्फ उन्ही लोगो के लिए है जिसके पास धैर्य है. में यहाँ पर आप लोगो का मनोबल नहीं तोड़ रहा हु पर Blogging की सच्चाई बता रहा हु, ताकि बाद में आपको एसा ना लगे की कुछ ही महीने मो मेरे ब्लॉग से $1000 महिना आना शुरू हो जाएगा.

अगर आप में धीरज है और किसी भी मुश्किल का सामना करके Blogging में सफल होना चाहते है तो ही इस आर्टिकल को पूरा पढना वरना आप इसको छोड़कर जा सकते है. अगर आप किसी भी कीमत पर Blogging में सफल होना चाहते है तो में आपको यकीन देता हु की यह आर्टिकल पूरा पढने के बाद आपको आपके सारे जवाब मिल जाएंगे और आप जरुर सफल होगें. लेकिन इस field में आने से पहले में आपको बतादू की Blogging एक Marathon race है कोई shortcut नहीं है. लेकिन ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए blogging best है.

इस आर्टिकल की शुरुआत में आपको मेरी Blogging Journey से शुरू करता हु.

मेरी Blogging Journey

बात है सन 2016 की जब मैंने मेरी 25000/महिना की जॉब छोड़कर अपना खुद का Business start करने के बारे में सोचा था. इसी वजह से मैंने जॉब छोड़ दी और मेरे Business पर ध्यान देना शुरू किया. लगातार 2 सालों तक मैंने 3 से ज्यादा Business try किये पर सफलता नहीं मिली क्यूंकि मुझे भी जल्द से जल्द पैसा कमाना था. बाद में कुछ समय एसा आया की मेरे पास जेब में 1 रुपया भी नहीं होता था.

इसी वजह से मैंने Internet पर search करना शुरू किया की Online paisa kaise कमा सकते है? तब मुझे Blogging के बारे में पता चला. मैंने देखा की लोग Blogging से हर महीने लाखों रूपये कमा रहे है इसी वजह से मैंने भी अपना ब्लॉग बनाने के बारे में सोचा. तब मैंने 1 January 2019 को मेरा पहला ब्लॉग शुरू किया जिसका नाम है “www.thefactsfile.com“.

इस ब्लॉग को शुरू करते वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ यही बात थी की जल्द से जल्द Google Adsense का approval मिल जाए और में उससे बहुत ज्यादा पैसा कमाने लगुगा. मेरे दिमाग में सिर्फ पैसा ही था इसी वजह से मैंने Blogging के Other factors पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जैसे की Keyword Research आदि.

इस ब्लॉग पर मैंने करीब 60 आर्टिकल लिखे तब तक मेरे ब्लॉग के 5 महीने हो चुके थे और मुझे 10 May 2019 अपना Adsense का Approval मिल गया. में इतना खुश था की मानो कोई खजाना हाथ लग गया हो. लेकिन अब शुरू होता है असली सफ़र. मुझे लगा की एक महीने में मेरे $100 डॉलर हो जाएंगे और मुझे मेरा पहला पेमेंट मिलेगा. लेकिन इससे विपरीत मेरे Adsense में 1 महीने बाद ही Ad serving limit आ गई. कुछ दिनों बाद यह लिमिट हट जाती थी और वापिस आ जाती थी.

एसा 1 साल तक हुआ. इस बीच मैंने बहुत सारे Videos देखे की किस तरह से यह problem खत्म की जा सके लेकिन किसी भी जगह से सही जवाब नहीं मिला. बाद में मैंने खुद ही इसका solution निकाला तब यह लिमिट हमेशा के लिए खत्म हो गई. लेकिन आज भी मेरे इस blog पर मेरे adsense का पहला payment नहीं आया है. मेरे ब्लॉग पर हर महीने 1 लाख से भी ज्यादा traffic आने लगा था लेकिन फिर भी CPC बहुत ही कम होने की वजह से इनकम नहीं हो रही थी.

तब पहली बार मुझे पता चला की Blogging से पैसा कमाने के लिए सिर्फ Adsense पर ही भरोसा नहीं करना चाहिए बल्कि साथ में Affiliate Marketing भी करना चाहिए. अगर Adsense से पैसा कमाना है तो High Quality keywords का इस्तेमाल करना होगा. इसी लिए मैंने अपने Blog पर Affiliate Marketing शुरू किया और उससे मेरे Blog पर पैसा आने लगा. लेकिन आज भी में उतना नहीं कमा रहा हु की एक Full Time income प्राप्त कर सकू. लेकिन मुझे आज इतना Experience हो चूका है की Blog से paisa kaise कमा सकते है इसके बारे में अच्छी जानकारी है.

मेरी यह कहानी बताने का मेरा उद्देश्य यही था की Blogging से पैसा कमाना है तो आप एसी गलती मत करना जो मैंने की थी. फ़िलहाल मेरे पास 4 Blogs है और सभी अलग-अलग categories पर है, जहाँ से में ठीक ठाक कमा रहा हु और अब अपनी Success से सिर्फ 1 या दो कदम ही दूर हु. लगातार ढाई साल तक काम करने के बाद मुझे पता चला है की how to makemoney blogging Blogging से पैसा कैसे कमाया जाता है और कितने दिनों में आता है. तो चलिए अब इसके बारे में बात करते है.

Blogging से पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आपके दिमाग में भी सवाल है की ब्लॉग से इनकम कैसे होती है, तो में आपको बतादू की Blogging से कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बारे में में यहाँ पर बता रहा हु.

  1. सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप Blogging में किस लिए आना चाहते है?
  2. Blogging ideas और blogging tips के बारे में जानना होगा.
  3. आपको बहुत सारा धैर्य रखना होगा.
  4. आपको एक सही Niche का चुनाव करना होगा.
  5. आपको एक Domain Buy करना होगा, जो सबसे अलग हो और seo friendly हो. (Domain Buy करने की 8 tips)
  6. Keyword Research करके SEO Friendly Article लिखने होगें वो भी लगातार 3 महीने तक कम से कम 90 आर्टिकल.
  7. Blogging से जुड़े अन्य skills को सीखना होगा.
  8. Affiliate Marketing क्या है इसको सीखना होगा.
  9. Adsense की policy को ठीक तरह से समझना होगा.
  10. दूसरे लोगो से अलग तरह के आर्टिकल लिखने होंगे ताकि जल्द से जल्द आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू होगा.
  11. LinkedIn, Facebook जैसे Social Media पर अपने Blog की एक Identity बनानी होगी ताकि आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Sponsor Post प्राप्त कर सके.

Namecheap से Additional 21% Discount में Domain लेने के लिए निचे दी गई लिंक पर click कर सकते है

Blogging से कितने समय में पैसा मिल सकता है?

वैसे बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है, पर यदि आप उपर बताई गई बातों का ध्यान रखते है तो में कह सकता हु की आप अपनी First Income ज्यादा से ज्यादा 6 महीने में हासिल कर सकते है. 6 महीने से कम भी हो सकता है बस यह आपको मेहनत और work पर डिपेंड करता है.

एक बात जरुर ध्यान रखे की कभी भी शुरुआत से पैसे के बारे में मत सोचिए. अगर आपके पास एक सही Topic है तो आप जल्द से जल्द grow कर सकते है. इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़े 2022 में कौनसे Topic पर Blog बनाये? इस आर्टिकल से आपको पता चलेगा की किस तरह की Niche पर आप Blogging कर सकते है.

यहाँ पर में आपको बतादू की आपको 3 महीने में कम से कम 90 आर्टिकल डालने है उसके बाद ही Adsense से अपने ब्लॉग को Monetize करे. जब आपके पास अच्छा ट्रैफिक आता है तब आप Ezoic का इस्तेमाल भी कर सकते है. यह आपकी Adsnese की earning को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देगा. पढ़े:- Ezoic क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे?

इसके अलावा आप Flyout का भी इस्तेमाल कर सकते है जहाँ पर आपको हर एक आर्टिकल पर कम से कम $15 मिलता है. पढ़े:- flyout से पैसा कैसे कमाए?

पर यह सभी तब होगा जब आपके पास कम से कम महीने के 10 हजार ट्रैफिक आए. इसके लिए आपको लगातार 3 महीने तक एक ही Niche पर आर्टिकल डालना है. उसके बाद आपके पास बहुत सारे तरीके होंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है.

आखिरी शब्द

एक बार फिर से बता रहा हु की Blogging एक Marathon race है कोई shortcut नहीं है. इसी लिए यदि आप यहाँ पर बताए गए तरीके से कम करते है तो आपकी पहली Income 6 महीने के अंदर ही शुरू होगी. लेकिन यदि 6 महीने में income नहीं आती है तो हार मत मानना क्यूंकि सही लगन और मेहनत से काम करने पर सफलता जरुर मिलती है. में खुद भी ढाई साल से काम कर रहा हु तब जाकर मुझे इसके सारे पहलू के बारे में पता चला, फिर भी में आज भी सिख रहा हु. जितना ज्यादा आप सीखेंगे उतना ही ज्यादा आप कामयाब होंगे.

अगर आपको 2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है? आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करे ताकि दूसरे लोग भी Blogging की सच्चाई को समज सके.

 
2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है? | Blogging Best Article
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

4 thoughts on “2022 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है? | Blogging Best Article”

    1. Sorry for late reply. AAp yadi practice karna chahte hai to blogspot best hai, lekin baad me ek naya domain lekar aap blogspot par continue kar sakte hai, yadi aap webhosting ko afford kar skte hai to aap wordpress se shuruat kar skte ho, lekin mera manana hai ki shuruat me aapko koi bhi paisa invest nahi karna chahiye, pahle aap free me blogspot par kam karke blogging ko samjhe or baad me wordpress par ek naya blog shuru kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *