इस ब्लॉग पर आपको हर तरह के Affiliate Programs के बारे में बताया जाता है, इसी लिए आज हम आपको Commission Junction Affiliate क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाले है. शायद आप सभी को CJ यानि की Commission Junction के बारे में पता होगा पर आपको यह पता नहीं होगा की How Does CJ Affiliate Work?
इसी लिए आज आपको CJ Affiliate Review में विस्तार से बताया जाएगा की Commission Junction क्या हैं और हम यहाँ पर कितने तरीके से पैसे कमा सकते है. उम्मीद है आपको यह जानकरी Affiliate Marketing में पैसे कमाने में मददगार साबित होगी.
What is CJ Affiliate? Commission Junction Affiliate क्या है?
अगर हमको किसी भी चीज से पैसा कमाना है तो हमारे पास उसकी सारी जानकारी होनी चाहिए, इसी लिए हम पहले जानते है की CJ यानि Commission Junction क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.
Commission Junction की शुरुआत आज से करीब 20 साल पहले सन 1998 में हुई थी इसके बाद सन 2003 में इसको ValueClick ने ख़रीदा था. इसके बाद सन 2014 इसको “CJ Affiliate” नाम दिया गया. इस तरह से इसको CJ के नाम से भी जाना जाता है.
Commission Junction एक Marketplace है जिसकी मदद से आप एक ही जगह पर बहुत सारे digital products को प्रमोट कर सकते हो. आपको हर एक कंपनी के लिए अलग से signup करने की जरूरत नहीं पड़ती है. क्यूंकि Commission Junction एक Global Affiliate Marketplace है.
अगर आपका Blog Tech और Digital Marketing के ऊपर है तो Commission Junction एक best affiliate program है पैसे कमाने के लिए. इसका Interface बहुत ही आसान है जिसके कारन कोई भी Commission Junction marketplace को use कर सकता है.
What are the Sign Up Requirements for CJ Affiliate?
आप सभी लोगो के दिमाग में यह सवाल जरुर आता होगा की Commission Junction के साथ जुड़ने के लिए कौनसी Requirements है? अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है तो में बतादू की यह सभी के लिए open है बस आपकी age 18 years होनी चाहिए और आपके पास एक Blog या Website होनी चाहिए.
अब दूसरा सवाल यह है की CJ Affiliate कितने traffic वाले blog को approval देता है? यह सभी तरह के blog को approve करता है पर Commission Junction की terms and Condition के मुताबिक यदि आप पहले 6 months में अच्छा perform करने में कामयाब नहीं होते है तो यह आपके account को disable कर देता है.
क्या हमको सभी website पर अलग से approval लेना पड़ता है या सभी पर हम CJ affiliate की product को प्रमोट कर सकते है? इसका जवाब है नहीं, आप एसा बिलकुल भी नहीं कर सकते हो. यहाँ पर भी आपको Google Adsense की तरह आपकी सभी website को CJ Affiliate में submit करनी पड़ती है और जब इसका approval आपको दिया जाता है तभी आप अपनी उन Website या Blog पर Commission Junction Affiliate की products को प्रमोट कर सकते हो.
Commission Junction का Payment method कैसे है? यहाँ पर आपको दो तरह के Payment Options मिलते है. 1 Direct deposit जिसमे minimum payout $50 है. 2. Check जिसमे minimum payout $100 है. दोनों ही condition में आपको हर महीने के पिछले 20 दिनों के अंदर payment कर दिया जाता है.
Commission Junction पर account बनाना बिलकुल free है. आप निचे दिए गए लिंक से इसके Partner Programs को ज्वाइन कर सकते हो.
Sign up Commission Junction for a free account here
Commission Junction दूसरे Affiliate Networks से अलग क्यों है?
चलिए देखते है की How is CJ Affiliate Different From Other Affiliate Networks?
Real-Time Reporting
यहाँ पर आपको Real-Time Reporting का option मिलता है जिसकी मदद से आप आपकी एक्टिविटी पर नजर रख सकते हो. शुरुआत में आपको थोड़ी टी दिक्कत आएगी लेकिन बाद में आपको इसका interface बहुत ही पसंद आने लगेगा जब आप इसको एक बार समझ जाते हो तब.
Product Selection
जहाँ दूसरे Affiliate Programs में आपको एक ही code दिया जाता है सभी products के लिए जबकि यहाँ पर आप अपने हिसाब से Products को choose कर सकते हो और अपने हिसाब से नया code generate कर सकते हो. जिससे आप खुद decide कर सकते हो की कौन सी advertise आपको कहाँ पर दिखानी है.
Royal Treatment for Star Publishers
इसकी मदद से आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है. अगर आपके Blog पर महीने के 10k से ज्यादा views आते है तो आपको CJ Affiliate के Content Certified program में ज्वाइन होने का मौका मिलता है जिसमे आपको 600 से ज्यादा Best Brand मिलती है जिसकी products को प्रमोट करके आपको ज्यादा commission मिलता है.
Commission Junction का इस्तेमाल कैसे करे?
अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है की How Does CJ Affiliate Work? तो में बतादू यह बहुत ही easy है. एक बार आपको इसका approval मिल जाता है तब आपको इसके Dashboard में “Advertise” के बगल में “Link” का option मिलता है. आपको उस Option में “Search” पर जाकर अपनी मर्जी से किसी भी product को search करना है और बाद में उसकी की link generate करनी है. आप निचे Screen Shot में देख सकते हो.
यहाँ पर मैंने Namecheap को search किया है. इसी लिए मुझे बहुत सारे Ads शोर होंगे जिसको में अपनी मर्झी के हिसाब से अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकता हु. इस तरह से आप भी अपने Blog के लिए किसी भी products को search करके इसकी Affiliate Link निकाल सकते हो.
यहाँ पर आप किसी भी Niche पर Affiliate Marketing कर सकते हो क्यूंकि Commission Junction के पास 3000 से भी ज्यादा Advertise कंपनियां मौजूद है. आप अपनी Blog Niche के हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हो. यहाँ पर आप Hostgator और Bluehost जैसी Hosting Company को भी प्रमोट कर सकते हो.
Commission Junction में आपको बहुत ज्यादा Categories तो मिलती ही है पर इसका दूसरा सबसे फायदा यह है की CJ Affiliate का Commission Rate दूसरे Best Affiliate Programs से काफी अच्छा होता है इस तरह से यह highest paying affiliate program in india है.
CJ (Commission Junction) Affiliate Review
हमने CJ Affiliate Review में Commission Junction की सभी बातों के बारे में जाना, अब एक नजर डालते है इसके Pros & Cons पर जिसके बिना Commission Junction Review अधूरा है.
- How to convert your normal blog in to affiliate marketing
- 7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website (Hindi)
Commission Junction के फायदे – Advantages of CJ Affiliate
- यहाँ पर आपको ज्यादा मात्रा में Categories मिलती है जिसके कारन आप किसी भी तरह के ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो.
- दूसरे Affiliate Programs जैसे की Amazon से बहुत ही ज्यादा Commission दिया जाता है.
- Commission Junction Affiliate में आपको बहुत ही Fast Payment मिलता है जो अन्य Affiliate Programs में नहीं मिलता है.
- Commission Junction Marketplace में आपको Hosting और सभी तरह की Digital Products मिल जाती है.
- इसका Interface बहुत ही Easy है जो हर कोई समज सकता है.
- यह 20 साल से भी ज्यादा पुराना है और एक भरोसेमंद Affiliate Network है.
- हर तरह के Blogs हो approval देता है.
- आप अपनी मर्झी के हिसाब से इसके “Link Tool” की मदद से लिंक को generate कर सकते हो.
- CJ Affiliate में आपको Famous Brands ही मिलती है जिसके कारन आपका Conversation rate Increase होता है जो आपको ज्यादा पैसे earn करने में मदद करता है.
- यह बहुत ही fast approval देता है.
Commission Junction के नुकसान – disadvantages of CJ Affiliate
- Commission Junction Marketplace में आपको बहुत सारे Advertiser मिल जाते है पर फिर भी सभी लोग हमारे blog को approval नहीं देते है जबकि वो CJ के partners है फिर भी.
- यहाँ पर आपको सिर्फ Email के through ही Support मिलता है.
Conclusion on Commission Junction Affiliate से पैसा कमाए: CJ Affiliate Review 2022
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की लोग क्यों कहते है की बिना Adsense से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. क्यूंकि Affiliate Marketing में आपको Commission Junction जैसे Affiliate Programs मिलते है जो आपको एक महीने में इतना पैसा देता है जितना आप Adsense से 6 महीने में भी नहीं कमा सकते हो.
यह भी पढ़े:-
- Ezoic क्या है और इससे Adsense की earning क्यों बढती है?
- Flyout Kya hai ? इससे पैसे कैसे कमाए?
- 6 Free Affiliate Marketing Course 2022 (in Hindi)
अगर आपको CJ Affiliate से पैसा कमाए आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने Social Media पर शेयर जरुर करना.