यह बात तो हमको पता ही है की अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे बढ़िया तरीका है पर इससे पहले आपको Cookies Duration के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है. हर एक Affiliate Programs में अलग-अलग तरह का Cookie Duration होता है और इसी के आधार पर आपको Commission मिलता है.
अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले समझना होगा की कौनसे Affiliate Programs में कितने दिन का Cookie Period होता है. इसी लिए आज के आर्टिकल में में आपको बताने वाला हु की what is cookie duration in affiliate marketing.
Affiliate Marketing Cookie duration क्या है और कैसे काम करता है?
अगर आप Affiliate Marketing कर रहे हो या नहीं फिर भी आपने Cookie का बारे में तो जरुर सुना होगा. जब कोई भी visitors किसी भी website पर visit करता है तो इसकी Cookie वहां पर store हो जाती है, जो उस Visitors की Information को track करने का काम करती है.
Affiliate Marketing Programs भी इसी cookie के जरिए visitors को track करता है. इसकी मदद से Affiliate Marketing company को पता चलता है की visitors ने आपकी लिंक पर क्लिक किया है या किसी दूसरे की. तो कुछ इस तरह से Work करता Affiliate Marketing Programs.
Cookie में क्या Store होता है?
cookie में आपकी Affiliate link, website name, visitors का IP Address & Location और कौनसे समय में उसने visit किया था उसकी information भी store होती है.
यह सभी Information को collect करके ही Affiliate Marketing company को पता चलता है की यह purchase आपकी लिंक के through हुआ है जिसकी वजह से आपको commission दिया जाता है.
Cookie किस तरह से Work करती है?
जैसा की हमने बताया की Affiliate Marketing company सभी visitors की Information को collect करके ही पता लगा सकती है की यह sale किस के affiliate link से हुआ है. लेकिन सभी Affiliate Marketing Programs का cookie period अलग होता है. यह जरुरी है की cookie period की मर्यादा में ही आपकी लिंक से सामान purchase होना चाहिए इसके बाद आपको commission नहीं मिलता है.
इस को अच्छे से समज ने के लिए में आपको एक Example बताता हु. मान लेते ही की आपने amazon affiliate program को join किया है और Amazon Affiliate Link को promote किया है.
अब जब भी कोई Visitors आपकी उस लिंक पर click करता है तो उसके PC या Mobile में उसकी cookie store हो जाती है जिसमे आपकी Affiliate Id भी शामिल होती है. अब यदि visitor आपकी उस link से कोई भी सामान purchase करता है तो आपको इसका commission मिलता है.
लेकिन यहाँ पर यह बात ध्यान में रखनी है की Amazon की cookie सिर्फ 24 hours तक ही store रहती है, मतलब की Amazon Affiliate का cookie period 24 घंटे का होता है. इसके बाद यह लिंक Expire हो जाती है.
इसका मतलब यह हुआ की जब आपकी लिंक 24 घंटे बाद expire हो जाती है उसके बाद यदि कोई भी visitors कुच भी purchase करता है तो आपको इसका Commission नहीं मिलेगा.
Cookie Duration of 15 Affiliate Marketing Company
यहाँ पर आपको में कुछ best affiliate marketing company के Cookies Duration के बारे में बता रहा हु, जिससे आप उन Affiliate Programs को ज्वाइन कर सकते हो.
- Bluehost : Cookies Duration 45 Days
- Hostinger : Cookies Duration 30 Days
- BigCommerce : Cookie Duration 30 Days
- Shopify : Cookie Duration 90 Days
- Wix : Cookie Duration 90 Days
- HubSpot : Cookie Duration 90 Days
- ConvertKit : Cookie Duration 30 Days
- SEMRush : Cookie Period 10 Years
- Fiverr : Cookie Period 30 Days
- WP Engine : Cookie Duration 180 Days
- Kinsta : Cookie Duration 60 Days
- HostGator : Cookie Duration 60 Days
- GreenGeeks : Cookie Duration 30 Days
- eBay : Cookie Duration 24 Hours
- TripAdvisor : Cookie Duration work on Session
तो यह थे कुछ Affiliate Programs. अपने देखा की सभी का Cookies Duration अलग-अलग है. मतलब की सभी Affiliate Marketing Company अलग तरह से work करती है.
निष्कर्ष
अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate Marketing करने से पहले इसका Cookie Duration ध्यान में रखना कितना जरुरी है. इसी के हिसाब से हम अपना काम कर सकते है, वरना हमारी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी.
उम्मीद है आपको यह बात समज में आ गई होगी की Affiliate Marketing Company क्यों Cookie का इस्तेमाल करती है. अगर अब भी Affiliate Marketing Cookie Duration के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर बताना. अगर आपको Cookie Duration : Affiliate Marketing करने से पहले जान लो यह बातें आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना.
Bhai agar koi visitor meri clothes affiliate link pe click karke jata hai and o clothes ki jagah medicine buy krta hai to kya uska kamisan milega
Yes Bro, yadi koi bhi ek baar apki affiliate link par click karke amazon me jata hai or 24 hours me kuch bhi buy karta hai to uska commission aapko milta hai.