Skip to content

7 Best Free Affiliate Plugins for WordPress (Most Popular 2022)

Free Affiliate Plugins for WordPress

7 Best Free Affiliate Plugins for WordPress, Best Free Affiliate WordPress Plugins in Hindi, Best Free Affiliate WordPress Plugins for 2022, What is the best free affiliate plugin for WordPress?

Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है Online कमाई करने के लिए. लेकिन इसके लिए आपको कुछ plugins की जरूरत पड़ती है जैसे की best email marketing tools और affiliate plugins for wordpress. अगर आपके पास यह दोनों चीज़े है तो आप बहुत ही आसानी से अपने Affiliate sale को Increase कर सकते है.

हमने पहले ही Email Marketing Plugins for WordPress {in Hindi} पर आर्टिकल लिखा हुआ है जिसकी मदद से आप Email marketing कर सकते है. और बाकी बचा Affiliate Plugins तो आज हम आपको 7 Free Affiliate Plugins for WordPress in Hindi के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आपकी यह खोज भी खत्म हो जाएगी.

affiliate marketing plugins wordpress के बारे में जान ने से पहले हम जानते है की आखिर हमको Affiliate Plugins की जरूरत क्यों पड़ती है या हमको इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? इसके बाद हम जानेंगे What is the best affiliate plugin for WordPress? के बारे में ताकि आप समज सके की affiliate plugins किस तरह से आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

Why Do You Need Affiliate Plugins for wordpress

आप सभी को यह बात तो मालूम ही होगी की Affiliate Marketing में हमको पैसा कमाने के लिए किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करना होता है और जब यह प्रोडक्ट बिकती है तो इसका कमीशन हमको दिया जाता है. लेकिन इसके लिए आपको यह जानना बेहद ही जरुरी है की आपकी कौनसी Affiliate Link ज्यादा sale कर रही है या किसमे ज्यादा traffic आता है.

इन चीज को आप बिना किसी tool के नहीं देख सकते है. इसी लिए आपको wordpress affiliate plugins की जरूरत पड़ती है जो आपको बताता है की आपके कौनसे लिंक पर ज्यादा क्लिक होता है और ज्यादा सेल होता है.

जब आप एक से ज्यादा Affiliate Programs के साथ जुड़ते हो और ज्यादा सेल होने लगता है तब आपके लिए यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है की कौनसे Affiliate Link की मदद से हमारी income ज्यादा हो रही है. इस वक्त आपको Affiliate Marketing Plugins काम आता है जो आपको ना सिर्फ Tracking Link को देखने में मदद करता है बल्कि यह आपको पूरा Data Analysis करके देता है जिसके कारन आपका काम बहुत ही आसान जाता है और आप ज्यादा ज्यादा सेल कर सकते है.

अब आपको समझ आ गया होगा की हमको affiliate plugins for wordpress की जरूरत क्यों पड़ती है. लेकिन अब दूसरा सवाल आता है की How do I use WordPress affiliate plugin? तो इसका जवाब पाने के लिए हमको Affiliate Plugins for WordPress के बारे में जानना होगा. तो चलिए देखते है best affiliate plugin for WordPress के बारे में.

7 Best Affiliate Plugin for WordPress (in Hindi)

WordPress में आपको free और paid दोनों तरह के affiliate plugins मिलते है पर यहाँ पर हम आपको ऐसे WordPress Affiliate Plugins के बारे में बताने वाले है जो best और free है.

1. Thirsty Affiliates

7 Free Affiliate Plugins for WordPress (आपके सेल को बढ़ने के लिए)

Thirsty Affiliates एक बहुत ही Popular WordPress Affiliate Plugin है जो आपकी Affiliate Link को manage करने में काफी useful होता है. चलिए देखते है इसके कुछ Features के बारे में

    1. इसके Link Cloaking की मदद से Affiliate Link को short कर सकते है.
    2. Keyword linking: यह आपके Content को Review करके आपके keywords में Automatic Affiliate Link को ऐड करता है.
    3. Geolocation links: यह Visitors के Location को track करके Country के हिसाब से उनको Redirect करने में काम आता है.
    4. Automatic 404 Checker: यह चेक करता है की आपकी सभी Affiliate Link ठीक तरह से Work कर रही है या नहीं अगर कोई Broken Link मिलती है तो यह Automatically इसको fix करता है.
    5. Event monitoring: यह Google Analytics के Through आपके Traffic को track करता है.यह बिलकुल भी Free है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है.

अगर आप इसके Advance Features का इस्तेमाल करना चाहते हैतो इसके लिए आपको $49 per year देना पड़ेगा पर इसकी कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि Free में आपका सारा काम हो जाता है. यहAffiliate Plugins उन लोगो के लिए Best है जो Affiliate Marketing में नए है और coding का बिलकुल भी knowledge नहीं है.

2. Pretty Links

7 Free Affiliate Plugins for WordPress (आपके सेल को बढ़ने के लिए)

Pretty Links एक Link management tool है जो Affiliate Marketers और Bloggers के लिए काफी उपयोगी है. चलिए देखते है इसके Features के बारे में.

    1. User-friendly interface: इसका Interface बहुत ही आसान है जहाँ पर आप एक click में सेटअप install कर सकते हो.
    2. All-in-one link management: यहाँ पर आपको आपके ब्लॉग, ईमेल और सोशल प्लेटफोर्म पर मौजूद सभी Affiliate Link को एक ही जगह पर मैनेज कर सकते है.
    3. Real-time reporting: इस की मदद से आप details में link views, click और purchase का statistics देख सकते है.
    4. Multiple link redirection techniques: इसकी मदद से आप एक साथ सभी link को redirect कर सकते है.

यह plugins भी एक दम free है और यदि आप इसका Advanced features चाहते हो तो हर साल $49 रूपये देना पड़ेगा.

3. Affiliates Manager

Free Affiliate Plugins for WordPress

इस Affiliate Plugin की मदद से आप अपने sale को increase कर सकते है. चलिए देखते है इसके features के बारे में.

    1. Affiliates Portal: इसका Portal यानि की Dashboard काफी easy है जिसमे आप अपनी Affiliate link की पूरी activity को देख सकते है.
    2. Multiple Language Support: यहाँ पर बहुत सारी language support करती है.
    3. Customizable affiliate registration: यह आपको सुनिश्चित करने में मदद करता है की आपको कौनसी information collect करनी है और कौनसी नहीं.
    4. Unlimited Affiliates: यह आपको Unlimited Affiliate link को प्रोमोट करने की अनुमति देता है.
    5. Unlimited Creatives: इसकी मदद से आप अलग-अलग तरह के marketing Champaign create कर सकते है जैसे की ads, banner और link.

Affiliates Manager भी एक Free WordPress Plugins है जिसकी मदद से आप अपने Affiliate link पर नजर रख सकते है. अगर आप इसका premium plan खरीदना चाहते हो तो इसकी price $39/12 months है जिसमे आप एक Website को run कर सकते हो.

4. Affiliates

Free Affiliate Plugins for WordPress,best affiliate plugin for WordPress,Why Do You Need Affiliate Plugins for wordpress

यह Small और Medium blogger और affiliate marketers के लिए बहुत ही बढ़िया प्लगइन है. चलिए देखते है इसके कुछ features के बारे में.

    1. Intuitive dashboard: यह marketing materials, tracking tools, और किसी भी affiliate link के data को Access करने में मदद करता है.
    2. Automated registration process: इसकी मदद से आप किसी भी affiliates sign up को instantly और automatically accept कर सकते हो.
    3. Real-time reporting: Monitor performance of all affiliates, see link clicks and purchases as they happen.
    4. Unlimited affiliate management sections: यह affiliate dashboard को बिना coding के Customize करता है.
    5. App integrations: यह seamless integration को eCommerce, lead generation और membership sites के साथ join करने के लिए एक best WordPress affiliate plugins है.

यह भी एक free wordpress plugin है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. इसका Premium plan $49/year से शुरू होता है.

5. YITH WooCommerce Affiliates

Free Affiliate Plugins for WordPress

यह eCommerce business के लिए Best Affiliate plugins है. चलिए देखते है इसमें कौन से features available है.

    1. Convenient affiliate registration: इसकी मदद से कोई भी Affiliate Marketer या Blogger किसी particular website के page पर गए बिना किसी भी affiliate programs को join कर सकता है.
    2. Real-time referral tracking: यह आपके traffic को monitor करता है और बताता है की आपके link से कितने sale हुए है.
    3. Data reporting: यहाँ पर आपको सभी तरह के Affiliates programs के data को show किया जाता है जिसकी मदद से आप अपनी Affiliate sale को बढ़ाने के लिए नई strategy बना सके.
    4. Event notification: यहाँ पर website में जितने भी लोग रजिस्टर करते है उनका ईमेल notification मिलता है.
    5. Automatic commission payouts: इसकी मदद से जो भी person minimum payout को पार कर लेता है उनको automatic commission मिल जाता है.

यह Free version है पर इसका Premium version भी उपलभ्ध है जिसकी cost $99.99/year है.

6. Auto Affiliate Links

Free Affiliate Plugins for WordPress,best affiliate plugin for WordPress,Why Do You Need Affiliate Plugins for wordpress

Auto Affiliate Links एक बहुत ही अच्छा affiliate marketing plugins है जो keywords के हिसाब से automatic affiliate link को generate करता है. यह ऐसे WordPress Plugins में से एक है जो Amazon, Shareasale, clickbank और ebay को support करता हो.

चलिए देखते है इसके features के बारे में.

    1. Easy WordPress installation: Download and activate the plugin with one click. No coding experience is required.
    2. Lifetime updates:  Access regular plugin updates to boost performance.
    3. Keyword suggestions: हमारे ब्लॉग में से best keywords   की तलास करके उस पर Anchor link generate करने का suggestion देता है.
    4. Convenient navigation: इसकी मदद से हम Manually और Automatically link को add कर सकते है.
    5. Limit link visibility: यह आपके एक आर्टिकल पर ज्यादा Affiliate link को add करने से रोकता है. इसके लिए आपको बताता है की कितने link होने चाहिए एक आर्टिकल में.

यह एक Free Affiliate Plugins for WordPress है. अगर आप इसमें ज्यादा features का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको इसका प्रीमियम plan buy करना पड़ेगा जिसकी कीमत है $29/year.

7. WordPress Affiliates Plugin by SliceWP

Free Affiliate Plugins for WordPress,best affiliate plugin for WordPress,Why Do You Need Affiliate Plugins for wordpress

यह भी एक बहुत ही अच्छा और free affiliate marketing plugin है. चलिए द्केहता है इसके कुछ features के बारे में.

    1. One-click installation: यह WordPress Affiliates plugin इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है.
    2. Custom commission rates: यहाँ पर आप यह तय कर सकते हो की आपको fix commission दिया जाएगा या selling price का कुछ हिस्सा.
    3. Dedicated affiliate area: इसके dashboard से आप accounts और monitor referrals को manage कर सकते है.
    4. Unlimited affiliates: It helps business owners manage an unlimited number of affiliates.
    5. Custom links: आप affiliate links की brand और products को personalize कर सकते है.

इसका प्रीमियम plan भी buy कर सकते हो पर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है जो $99 per year है.

निष्कर्ष

अब आप समज गए होगें की आपको Affiliate plugins for WordPress की जरूरत क्यों पड़ती है. अगर आपको 7 Free Affiliate Plugins for WordPress आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना. अगर कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना.

7 Best Free Affiliate Plugins for WordPress (Most Popular 2022)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *