Skip to content

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | 2022

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | Free Google Seo Tools in Hindi

जितने भी लोग Blogging कर रहे है उन सभी को किसी न किसी seo tool analyzer की जरूरत पढ़ती ही है, फिर चाहे वो Pro Blogger हो या New Blogger. Professional Bloggers तो Paid Seo Tools का इस्तेमाल करते है पर नए bloggers के पास उतना पैसा नहीं होता है की वे किसी भी तरह के seo tool analyzer के लिए पैसे दे सके. इसी लिए में आपको Google Seo Tools के बारे में बता रहा हु जो बिलकुल फ्री है.

एसा नहीं है की सिर्फ नए bloggers ही इसका इस्तेमाल करते है, बल्कि Neil Patel जैसे बड़े bloggers भी Google Seo Tools का इस्तेमाल करते है. एसा इस लिए क्यूंकि आज Google ही दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और इससे ट्रैफिक लेने के लिए Google के इन Seo tools का इस्तेमाल करना अनिवार्य है.

तो चलिए देखते है Google Seo Tools के बारे में जिसकी मदद से नए bloggers अपने ब्लॉग पर अच्छा traffic ला सके और अपने ब्लॉग को बिना कोई पेड Seo tool analysis के अपने ब्लॉग को अच्छे से analysis कर सके.

8 Free Google Seo Tools in Hindi 2022

आज बहुत ही ज्यादा लोग Blogging कर रहे है, इसी लिए अपने ब्लॉग को रैंक कराने के लिए हमको एक अच्छे Keyword Research Tools की जरूरत पड़ती है, ताकि हम आसान keywords को target करके एक अच्छा Seo Friendly article लिख सके जो बहुत ही जल्दी Google में rank हो सके. तो चलिए देखते है Google Seo Tools के बारे में.

1. Google Mobile-Friendly Test

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | Free Google Seo Tools in Hindi

 

आज Mobile का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है इसी लिए ज्यादातर लोग Mobile से ही अपना काम करना पसंद करते है. इसी लिए यह बेहद ही जरुरी है की आपका Blog या Website एक Mobile Friendly हो जिससे आप ज्यादा Visitors को अपनी website में रोक सके.

इसके लिए आपको किसी भी तरह के paid tools की जरूरत नहीं है क्यूंकि अब आप Google Mobile-Friendly Test की मदद से अपना यह काम आसानी से कर सकते है.

इसके लिए आपको बस Google के इस टूल पर जाना है और आपकी website की url को वहां पर डालना है, जिसके बाद यह आपको बताएगा की आपका Blog या Website Mobile Friendly है या नहीं. तो एक बार अपने ब्लॉग को चेक जरुर करना.

2. Google PageSpeed Insights

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | Free Google Seo Tools in Hindi

Mobile Friendly पेज की तरह यह बात भी बहुत जरुरी है की आपके Blog की speed अच्छी हो, क्यूंकि अगर आपका Blog बहुत ही ज्यादा load लेता है तो Visitors आपके blog को click करके वहां से भाग जाते है, जिससे आपका Bounce rate बढ़ता है और इसके कारण Google कभी भी आपके ब्लॉग को rank नहीं करेगा.

इसके लिए आपको Google PageSpeed Insights की जरूरत पड़ेगी जो आपको बताता है की आपका पेज fast load होता है या नहीं. अगर आपके ब्लॉग में कोई error होती है तो यह आपको उस error को solve करने के तरीके के बारे में भी बताता है, जिसकी मदद से आप उन error को सोल्व करके अपनी page स्पीड बढ़ा सके. इसी लिए अपने page की speed चेक करने के लिए यह seo tool best है. आपको इसका भी इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.

3. Google Chrome

आपको जरुर आश्चर्य होगा की Google Chrome हमारे ब्लॉग के seo के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है. आजकल सभी के लिए Extension उपलब्ध हो चूका है और ज्यादातर Seo tools या Company इसके लिए Google Chrome को ही prefer करते है, इसी लिए आप Google Chrome की मदद से अपने Blog का Seo अच्छे से free में कर सकते है.

» 16 Best SEO Chrome Extensions in Hindi
» 2022 में High Quality Backlinks Kaise Banaye

आपने Ubersuggest का नाम जरुर सुना होगा. Neil Patel द्वारा बनाया गया यह Seo Tools Free और Paid है पर यदि आप Ubersuggest Chrome Extension का इस्तेमाल करते है तो आप Free में Keywords Volume और Backlinks देख सकते है.

4. Google Alerts

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | Free Google Seo Tools in Hindi

Google Alerts का नाम जरुर सुना होगा. यह एक बेहतरीन Tool है आपके लिए Keywords प्राप्त करने के लिए. अगर आप चाहते है की आपको हर रोज बिना किसी भी keyword research के अच्छे topics मिलते रहे तो इसके लिए Google Alerts सबसे बेहतरीन और free tool है.

आप एक बार इस पर अपना email id और topics के नाम ऐड कर देते है तो यह हर रोज आपको आपकी Blog Niche के हिसाब से बहुत सारे टॉपिक भेजता रहता है, जिस पर आप आर्टिकल लिख सकते है.

5. Google Analytics

अगर आप Blogger है तो आपको Google Analytics के बारे में जरुर पता होगा. यह एक बहुत ही अच्छा Free Google Seo tool है. इसकी मदद से आप अपनी Blog Posts, Keywords आदि data को analysis कर सकते हो. इसी लिए यदि आप seo tool analyzer की तलास कर रहे है तो इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.

6. Google Search Console

Search Console भी एक free google seo tool है. यह बहुत ही best टूल है खासकर के उन लोगो के लिए जो सिर्फ google seo tools की तलास कर रहे होते है. वैसे तो Search Console के इस्तेमाल से आप बहुत ही अच्छे से Seo कर सकते हो.

एक बार यदि आपको Google Search Console का इस्तेमाल करना आ गया तो आपको किसी भी free keyword research tool की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्यूंकि यह all in one seo टूल है.

Google Search Console ना केवल आप को आप कि Website Crawl करने कि Facility देता है बल्कि आप इसमें और भी बहुत कुछ कर सकते है. इसके कुछ features के बारे में निचे बताया गया है, जो सभी तरह से आपके blog के Seo के लिए बहुत ही जरुरी और फायदेमंद है.

Google Search Console Features :-

  1. Performance
  2. URL Inspection
  3. Coverage
  4. Sitemaps
  5. Removals
  6. Speed
  7. Mobile Usability
  8. Unparsable structured data
  9. Security & Manual actions
  10. Legacy Tools and Reports
  11. Links
  12. Setting
  13. Many More

7. Google Keyword Planner

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | Free Google Seo Tools in Hindi

इस Google Seo tool की मदद से आप Google Adsense के लिए अच्छे High CPC वाले keywords की तलास कर सकते है. यह tool आपको यह दिखाता है की कौनसे keywords पर आपको Google adsense से कितना cpc मिलेगा. साथ ही इसकी मदद से आप keywords का search volume भी देख सकते है.

8. Google Trends

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | Free Google Seo Tools in Hindi

अगर आप अपने blog के लिए कोई भी trending topic की तलास कर रहे है तो इस tool की मदद से आप पाने लिए trending topic find कर सकते है वो भी बिलकुल free में.

यहाँ पर किसी भी Niche पर और किसी भी location के लिए trending topic की तलास कर सकते है. आपको आपकी जरूरत के हिसाब से search करना है. तो यह भी एक बेहतरीन Google seo tool है.

आज आपने क्या सिखा?

आज हमने देखा की किस तरह से आप अपने ब्लॉग Free Google Seo Tools का इस्तेमाल करे ट्रैफिक ला सकते है. ब्लॉग बनाना तो बहुत ही आसान है पर इसमें ट्रैफिक लाना बहुत ही मुश्किल काम है. इसी वजह से आपको Seo tools की जरूरत पड़ती है. हमने पहले भी Free Seo tools पर आर्टिकल लिखा है. यदि आप चाहते है तो हमारा आर्टिकल 15 Best Free Seo Tools Hindi को पढ़ सकते है.

इस आर्टिकल में बताये गए टूल्स की मदद से आप अपने ब्लॉग को अच्छे से analysis कर सकते है. अगर आपको 8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए आर्टिकल पसंद आया है तो इसको Share जरुर करे.

8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए | 2022
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *