हम सभी को Best Keywords की Value तो पता ही है, इसी लिए आज में आपको Free long tail keywords tool के बारे में बताने वाला हु. किसी भी Blog पर traffic लाने के लिए Seo बहुत ही जरुरी है और हमारे पिछले आर्टिकल में ही हमने आपको Best Free Seo Tools के बारे में बताया था.
किसी भी ब्लॉग को Google के First Page पर Rank कराने के लिए हमारे पास Best Keywords होने चाहिए और इसके लिए हमको पता होना चाहिए की कौनसे ऐसे best free keyword research tool है, जिसकी मदद से हम एक अच्छा Seo Friendly Article लिख सके.
यहाँ में आपको कुछ long tail keywords tool के बारे में बता रहा हु जिसकी मदद से आप long tail keywords को find कर सके. क्यूंकि बिना Long Keywords के हमारा ब्लॉग अधूरा है, मेरा मतलब है की Rank होने में दिक्कत होगी.
10 Free long tail keywords tools in Hindi
पहले देखते है की Long Tail Keywords क्या है ?
Long Tail Keywords क्या है ? – What is Long Tail Keywords
Long Tail Keywords ऐसे Keywords होते है जिनमे तीन या उससे ज्यादा Words होते है. इसी वजह से यह हमको Accurate Result Show करता है.
Example:- अगर हमको कुछ भी चीज Google में Find करनी है तो हमको Google को बताना होगा की हमको क्या चाहिए, वरना यह हमको बहुत सारे रिजल्ट बताएगा. इसके लिए हमको keyword analysis tool की मदद लेनी पड़ती है.
अगर हमको कोई Smart Phone Purchase करना है जिसमें हमारी Max. price 10000 है, एसे में हम गूगल में जाकर सर्च करते है “Smart Phone” तो यह हमको दुनियाभर के सभी smart phone का लिस्ट show करेगा लेकिन हमको तो एसा फ़ोन चाहिए जिसकी कीमत 10 हजार या इससे कम हो. ऐसे में हमको सर्च करना पड़ेगा “Smart Phone Under 10000”. अब हमको सिर्फ 10000 से अंदर की कीमत वाले फ़ोन का ही रिजल्ट मिलेगा. इसी को Long Tail Keywords कहा जाता है.
Long Tail Keywords से हम Google या किसी भी Search Engine को एक Direction बता सकते है की हमको सिर्फ यही रिजल्ट चाहिए, तुम हमको दूसरी फालतू की चीज़े मत दिखाओ.
Long Tail Keywords का हम तभी इस्तेमाल करते है जब हमको पता होता है की हमको क्या चाहिए. अगर आप Affiliate Marketing कर रहे हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा Long Tail Keywords का ही इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि यह हमको ज्यादा sales generate करके देता है.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Long Tail Keywords क्या है. चलिए अब देखते है Long Tail Keywords tools in Hindi के बारे में.
KWfinder
यह एक बहुत ही बढ़िया long tail keywords tool है जिसकी मदद से आप सभी तरह के Keywords Find कर सकते हो. इसमें आपको सभी तरह का data मिलता है जैसे की Keywords Difficulty. जिसकी मदद से आपको पता चलता है की यह Keywords को target करना चाहिए या नहीं.
Answer the Public
यह एक free seo tools है जिसका use हम Keyword Research के लिए करते है और यह बहुत Amazing SEO Tools है. इसकी मदद से आप अपनी website या Blog के लिए बहुत ही आसानी से Keyword Research कर सकते है.
Answer The Public SEO Tools में आप आप long tail keywords आसानी से ढूंढ सकते हैं. आप जिस keywords के लिए search करते है यह उससे related keywords भी प्रदान करता है. यह एक बेस्ट free keyword research tool है जो आपको एक ही Keywords के बहुत सारे Result show कराता है. इस tool की सबसे खास बात यह है कि यह Question type के Keywords को target करता है.
Google Auto Suggestion tool
जब भी हम लोग google में कुछ भी सर्च करते है तो यह हमारे keywords टाइप करने के बाद बहुत सारे result शो करता है. जिसको आप image में देख सकते हो. यह सारे long tail keywords है.
मेरे हिसाब से long tail keywords को खोजने के लिए यह सबसे आसान और free keyword research tool है. अगर हम ऐसे keywords को target करके आर्टिकल लिखते है तो हमारा आर्टिकल जरुर rank होता है.
WordTracker Keyword Tool
यह Keyword planner tool का सबसे बड़ा Alternative है जो बिलकुल free में आपको long tail keywords प्रदान करता है. इसकी मदद से आप Accurate Result प्राप्त कर सकते हो.
आपको WordTracker Keyword Tool का Chrome Extension मिल जाता है. जिसकी मदद से आप फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हो.
Keyword Tool Dominator
इस tool को Google Auto-Suggest भी कहा जाता है. long tail keywords को खोजने के लिए यह सबसे आसान और free keyword research tool है.
जब भी हम Google search box में किसी एक Keyword को search करते है तो यह tool इससे जुड़े कई सारे 3 से 4 words का Keywords हमको देता है. इसी लिए यह बहुत ही बढ़िया free long tail keywords tool है.
Ubersuggest
हमारे ब्लॉग पर आपको Ubersuggest Tool का नाम बार-बार पढने को मिलेगा, क्यूंकि यह मेरा सबसे Favorite टूल है जिसको में 1 साल से भी ज्यादा टाइम से use कर रहा हु. इसी लिए में यह कह सकता हु की Ubersuggest Tool एक बढ़िया keyword analysis tool है.
मैंने आज तक इससे बढ़िया Best Free Seo Tools नहीं देखा है. Neil Patel द्वारा Launch किया गया यह tool आपके Blog की Traffic को बढाने में काफी मदद करता है. इसमें आपको बहुत सारे Features मिल जाते है. इसकी मदद से आप सभी तरह के Keywords Find कर सकते हो इसी लिए यह long tail keywords tool बहुत ही बढ़िया है.
चलिए देखते है Ubersuggest Tool के Features के बारे में.
Ubersuggest Tool के Features:-
- No. 1 Free Seo Tools
- Keyword Overview
- Domain Overview
- Top Seo Pages Finder
- Keyword Suggestions
- Content Ideas
- Backlink Data
- Keyword Idea
- SERP Analysis
- Many More
अगर आपने अभी तक Ubersuggest Tool का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरुर करे क्यूंकि यह ही एक मात्र एसा Best Free Seo Tools है जो आपको बिलकुल Free ऊपर दी गई सभी चीज़े प्रदान करता है जिसके लिए SemRush और Ahrefs जैसे टूल को आपको बहुत सारे रूपये देने पड़ते है.
LsiGraph
वैसे तो यह एक LSI Tool है पर इसकी मदद से हम बहुत ही अच्छे long keywords find कर सकते है. LsiGraph एक Free LSI (Latent semantic indexing) tool है.
SeoStack
seostack keyword tool की का Chrome Extension आता है जिसकी मदद से आप कुछ ही seconds में हजारों Long Tail Keywords प्राप्त कर सकते हो. अगर आप Amazon से Affiliate marketing कर रहे हो तो आप के लिए यह सबसे बढ़िया टूल है क्योंकि इसमें आपको अलग से Amazon का सर्च रिजल्ट भी मिलता है.
Seochat Keyword Suggest
यह भी बिलकुल seostack keyword tool की तरह ही काम करता है. यह एक तरह का Google Suggestion Tool है जो गूगल में search किए गए database में से आपको आपके keyword से related long tail keywords प्रदान करता है.
soovle
यह एक बहुत ही बढ़िया long tail keyword generator free टूल है जो long tail keywords को खोजने में मदद करता है. यह Google, Amazon, Yahoo और कई अन्य सर्च इंजन के लिए keyword suggest करता है. यदि आप long tail keywords की मदद से अपने आर्टिकल को target करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा keyword analysis tool है.
इसकी मदद से आप Affiliate Marketing में अपना Sale Increase कर सकते हो.
उम्मीद है आपको Long Tail Keywords क्या है और क्यों जरुरी है इसके बारे में पता चल गया होगा. इस आर्टिकल की मदद से आप free long tail keywords tool का इस्तेमाल कर सकेंगे. आप में से किसने यह सारे long tail keywords tool के बारे में पहली बार जाना है हमे कमेंट में जरुर बताना. साथ ही 10 Free long tail keywords tools in Hindi आर्टिकल को शेयर जरुर करना.
यह भी पढ़े:-