आप सभी को पता है की 2022 में बहुत ही ज्यादा लोग Blogging कर रहे है, जो भी नए Bloggers होते है उनका सबसे पहला सपना यही होता है की उनको जल्द से जल्द Google Adsense Approval मिल जाए. लेकिन आज के समय में Google Adsense की policy इतनी सख़्त हो गई है की हमको Google Adsense का approval नहीं मिलता है.
»Adsense Me Ad Serving Limits Kyun aati hai? : जाने इसका कारन
आज आपको Internet पर बहुत ही ज्यादा Ad network मिल जाते है जहाँ पर आपको पहले दिन से ही अप्रूवल मिल जाता है, फिर भी लोग Adsense के पीछे ही भागते है क्यूंकि आज भी Google Adsense सभी ads network में सबसे बेहतर माना जाता है क्यूंकि यहाँ पर हमको ज्यादा CPC मिलता है.
नए bloggers को लगता है की हम एक नया ब्लॉग बना दे और 15 से 20 पोस्ट डालने के बाद हमको Google Adsense Approval मिल जाएगा. यह बात इतनी भी आसान नहीं है जितनी लग रही है, पर अगर आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ते है तो में आपको यकीन दिलाता हु की आपको 100% Google Adsense Approval मिल जायेगा फिर भले ही आपका ब्लॉग कितना भी नया क्यूँ ना हो.
मेरे पास फ़िलहाल 4 blog में उनमें से 2 Blog पर मेरा Google Adsense Approval है और बाकी के 2 ब्लॉग पर मैंने कभी भी Adsense के लिए Apply नहीं किया है क्यूंकि उस पर में सिर्फ और सिर्फ Affiliate Marketing कर रहा हु और उसी से इसको monetize करना चाहता हु. मेरे हिसाब से आप Affiliate Marketing से Google Adsense से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है.
» Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए: 6 Steps to Success
चलिए देखते है की आप किस तरह से अपने नए या पुराने ब्लॉग पर Google Adsense Approval ले सकते है.
2022 में Google Adsense Approval कराने के 14 तरीके – Google Adsense Approval Trick 2022
जब भी Blogging की बात आती है तो ज्यादातर लोग यही सोचते है की जल्द से जल्द Adsense का approval मिल जाए और हमारी earning शुरू हो जाए, खास करके Hindi Bloggers Adsense पर ज्यादा भरोसा दिखाते है. Adsense बहुत ही अच्छा तरीका है Blog से कमाई करने का. पर आप बिना Adsense के भी blog से कमाई कर सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके को जरुर पढ़े.
चलिए अब देखते है 14 तरीकों के बारे में जिससे आप अपने Blog के लिए जल्द से जल्द Google Adsense Approval प्राप्त कर सके.
1. Write High-Quality Contents
अगर आप Blogging में आए है तो यह बात तो साफ है की आपको लिखने का शोख होगा. इसी लिए आपको यहाँ पर भी शुरुआत में अच्छे आर्टिकल डालने है. यह बात तो आपको जरुर मालूम होगी की Content is King. यह बात सभी तरह के Bloggers के लिए लागू होती है. जो जितना अच्छा article लिखेगा वो उतना ही ज्यादा आगे बढेगा. इसके लिए आपको भी एक अच्छा High Quality Article डालना है.
लेकिन आप High Quality Article कैसे लिखेंगे? इसके लिए आप SEO Friendly Article कैसे लिखे? पोस्ट को पढ़े. यहाँ पर आपको विस्तार से जानकारी मिलेगी.
एक बात जरुर याद रखना की कभी भी किसी दूसरे bloggers के आर्टिकल को copy ना करे, एसा करने से आपको कभी भी Google Adsense Approval नहीं मिलेगा. इसका भी में कारण आपको बतादू, क्यूंकि जिसका भी आर्टिकल आप copy कर रहे है वो पहले से ही Google द्वारा Crawl हो चूका होता है, एसे में यदि आप उस आर्टिकल को कॉपी करते है तो google को पता चल जाता है. इसी लिए आपको एसा बिलकुल भी नही करना चाहिए.
2. Blog Domain Age
Google की एक Policy के हिसाब से आप एक दम fresh domain से Adsense का approval नहीं ले सकते है, इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने का इंतजार करना होता है पर यदि आप अच्छे आर्टिकल डालते है तो आपको कम समय में भी अप्रूवल मिल जाता है.
मेरे इस ब्लॉग पर मुझे 3 दिन पहले ही Approval मिला है, इस ब्लॉग की age अभी 2 से 3 महिना ही है. लेकिन यहाँ पर मैंने High Quality Article डाले हुए है. इसी लिए यदि आप अच्छे आर्टिकल लिखते है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा की आपका domain नया है या पुराना.
3. Sufficient Contents or Posts डाले
यह बात बहुत ही जरुरी है की नया ब्लॉग बनाने के बाद आप कम से कम 30+ Post डाले उसके बाद ही Adsense के लिए apply करे. ध्यान रहे की आपकी सभी पोस्ट में कम से कम 1000+ words होने चाहिए. अगर आप 500 से 800 Words का आर्टिकल लिख रहे है तो 50+ पोस्ट डालने के बाद ही apply करे.
4. Illegal Content ना लिखें
बहुत सरे नए bloggers शुरुआत में ज्यादा traffic लाने के चक्कर में ऐसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है जो Google Adsense की policy के विपरीत है, ऐसे Content में Movies Download करने के तरीके, Sex से जुड़े आर्टिकल, Suicide करने के तरीके, Short time में paisa कमाने के तरीके आदि चीजें शामिल है. तो आप इन सभी तारक के topic पर आर्टिकल न लिखे.
5. Copyright Materials ना डालें
हमने पहले ही बात की है की किसी के भी आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर ना डाले क्यूंकि एसा करने से आपको कभी भी Google Adsense Approval नहीं मिलेगा और blog Google की नजर में spammer के रूप में आ जाता है जिसके कारन आप कभी भी उस ब्लॉग को आगे नहीं ले जा सकेंगे.
6. Copyright Image का use ना करें
Copyright Article की तरह आपको कभी भी Copyright Image का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको Internet पर बहुत सारी एसी Websites मिल जाएगी जहाँ से आप Copyright Free images ले सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी आपको 2022 में YouTuber कैसे बने? आर्टिकल में मिल जाएगी. यहाँ पर आपको आप कहाँ से Image ले सकते है इसके बारे में भी बताया गया है.
7. Responsive Theme का इस्तेमाल करे
चाहे आपका ब्लॉग WordPress में है या Blogger पर, सभी जगह पर आपको Responsive Themes मिल जाती है. अगर आपका Blog WordPress पर है तो मैंने उस पर आर्टिकल लिखा है 15 Free Affiliate Marketing WordPress Theme हिंदी जहाँ पर आपको सभी तरह के Blog के लिए Free में Multi Purpose और Adsense Friendly Themes मिल जाएगी. तो एक बार इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
8. दूसरे Ad Networks का इस्तेमाल ना करे
अगर आप आपके नए ब्लॉग में जल्द से जल्द Google Adsense Approval लेना चाहते है तो कभी भी दूसरे Ad Network का इस्तेमाल ना करे, अगर आपने एसा किया है तो बी भी Adsense के लिए Apply करते है तब उन सभी दूसरे Ad Networks के code को remove करे. उसके बाद ही आपके Blog को Review के लिए भेजे.
9. जरुरी Pages डालें
आपको आपके Blog में About Us, Contact, Privacy Policy और Disclaimer जैसे Pages को जरुर create करने है. यदि आप उन Pages के बिना Apply करते है तो बहुत ही कम chances है की आपके ब्लॉग को Google Adsense Approval मिलेगा.
अगर आप इन सभी pages के साथ Google Adsense के लिए apply करते है तो आपको 1 या 2 में ही approval मिल जाता है. हां, पर आपके ब्लॉग पर अच्छे Content भी जरुर होने चाहिए.
10. Image इस्तेमाल करें
मैंने देखा है की बहुत सारे Bloggers अपने आर्टिकल में Images का इस्तेमाल नहीं करते है, एसा करके वे लोग बहुत ही बड़ी भूल कर रहे है. आपको आपके हर एक आर्टिकल में कम से कम एक Image का इस्तेमाल जरुर करना है, और उसमे ALT TAG भी डालना है ताकि Google आपकी Image को पहचान सके.
यदि आप अपने Blog में Alt tag के साथ इमेज डालते है तो आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic भी आता है और Google आपके ब्लॉग को पसंद भी करता है. एसा करने से आपको आसानी से Adsense का approval मिल जाता है.
11. Traffic न ख़रीदे
जब भी कोई भी नया blogger Blog बनाता है तो उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है, क्यूंकि नए ब्लॉग को rank होने में कम से कम 3 महिना लगता है. एसे में कुछ लोग Google Ads, Facebook Ads और अन्य Ads की मदद से Traffic को buy करते है, जिसके कारन उनके Blog पर traffic तो आता है पर इस तरह के traffic के साथ आपको Google Adsense Approval नहीं मिलता है.
Adsense सिर्फ और सिर्फ Real Visitors को ही पसंद करता है, यदि आपके Blog पर Adsense का approval हो चूका है और इसके बाद आप इस तरह के paid traffic का इस्तेमाल करते है तो आपका वो adsense account disable हो जाएगा. इसी लिए कभी भी एसी गलती मत करना.
Google Adsnese के लिए कोई भी एसा rule नहीं है की आपके ब्लॉग पर कितने visitors पर आपको approval मिलेगा. अगर आपके Blog की Quality अच्छी है और उसमे दिन के 10 visitors भी आते है तब भी आपके ब्लॉग को Google Adsense Approval मिल जाता है.
दूसरी तरह यदि आपके blog की Quality अच्छी नहीं है, आपने दूसरे blogger के आर्टिकल को कॉपी करके publish किया है और आपके ब्लॉग पर daily के 3000 से भी ज्यादा visitors आते है तब भी एसे blog पर Adsense का approval नहीं मिलेगा. Adsnese सिर्फ Quality Blogs को ही support करता है.
12. Language Support के बारे में ध्यान रखे
किसी भी Language में article डालने से पहले Adsense में चेक जरुर करे की आप जिस भी language पर आर्टिकल लिख रहे है उस Language को adsense support करता है या नहीं.
Adsense कौन सी Language को Support करता है इसके बारे में जानने के लिए आप Google Adsense Support Language को जरुर देखे. यह Google Adsense का Official page है.
13. Top Level Domain ही ख़रीदे
पहले आपको Google Adsense Approval Blogspot के subdomain में भी मिल जाता था लेकिन अब एसा नहीं है. आज Adsense सिर्फ अच्छे Domain को ही पसंद करता है. एक अच्छा Domain Buy कैसे करे? इससे क्या फायदा होता है. Top Level Domain के लिए आप निम्न आर्टिकल जरुर पढ़े, इसकी मदद से आपको एक Custom Domain की value पता चलेगी.
14. Fresh आर्टिकल डाले
आजकल बहुत ही ज्यादा लोग आर्टिकल डाल रहे है, एसे में आप जिस भी topic पर आर्टिकल लिखने के बारे में सोचते है उस पर पहले से ही आर्टिकल लिखा जा चूका होता है, इसी लिए आप Fresh Article कैसे लिख सकते है. इसका जवाब बहुत ही आसान है. इसके लिए आप Question Hub का इस्तेमाल कर सकते है.
Question Hub Google का ही product है और Google ने यह Tool Hindi Bloggers के support के लिए ही बनाया है. यहाँ पर आपको एसे topics मिलते है जिस पर कोई आर्टिकल नहीं लिख रहा है, इसकी मदद से आपको दो फायदा होता है. एक तो आपको Google Adsense Approval मिलने में मदद होती है और दूसरा आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आता है.
Google Adsense Approval की Quick Tips
हमने details में आपको बताया की आपको Google Adsense Approval लेने के लिए क्या नहीं करना चाहिए, अब कुछ Tips बताता हु की आपको क्या करना चाहिए ताकि आपको जल्द से जल्द अप्रूवल मिल जाए.
- आपको सबसे पहले आपके Blog के लिए एक Responsive Themes का चुनाव करना है जो fast loading हो.
- आपको ज्यादा से ज्यादा Fresh Article लिखना है जिस पर किसी ने आर्टिकल नहीं लिखा हो, अगर लिखा भी हो तो बहुत ही कम लोगो ने लिखा हो.
- आपको यह कोशिश करनी है की आपके आर्टिकल length 1000+ Words होनी चाहिए और उसमे कम से कम 1 Image का इस्तेमाल Alt Tag के साथ किया होना चाहिए.
- About, Contact, Sitemap, Privacy जैसे पेज को जरुर डाले.
- आज ज्यादा से ज्यादा लोग Mobile का इस्तेमाल करते है, इसी लिए एक Mobile Friendly Theme का इस्तेमाल करे.
- शुरुआत में हर रोज 1 नया आर्टिकल डाले, एसा लगातार 90 दिनों तक करे. जिससे आपको Adsense का approval तो एक महीने में ही मिल जाएगा लेकिन आपकी Traffic भी बढ़ेगी.
- Adsense की Terms & Condition को जरुर पढ़े और इसका पालन करे. अगर आप Hindi में Adsense की Policy को पढना चाहते है तो यहाँ से पढ़ सकते है. AdSense के लिए ज़रूरी शर्तें
उपर बताई गई सभी बातों का ध्यान आप रखते है तो आपको Google Adsense Approval बहुत ही जल्दी और आसानी से मिल जाएगा. फिर आपको भी लगेगा की 2022 में भी Google Adsense का approval ले बहुत ही आसान है. एक बात जरुर याद रखना की कभी भी किसी के आर्टिकल को copy मत करना.
उम्मीद है आपको 2022 में नए Blog को 1 महीने में Google Adsense Approval कराने के 14 तरीके आर्टिकल पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को शेयर करके हमारी भी थोड़ी मदद जरुर करे, ताकि हम आपके लिए और भी एसे आर्टिकल लाते रहे.