Backlink क्या है?, Backlink कैसे बनाये?, High Quality Backlinks Kaise Banaye ?, High Quality Backlinks कहाँ से प्राप्त करे और High Quality Backlinks का इस्तेमाल हमको क्यों करना चाहिए? यह एसा सवाल है जो हर किसी के दिमाग में एक बार जरुर आता है. अगर आप किसी भी Best Seo Tool के extension का इस्तेमाल करते हो तो आपको पता चलेगा की जो भी पोस्ट Google के first page पर रैंक होती है उनके पास बहुत ही ज्यादा quality backlinks होगी और दूसरा उनकी Domain Authority काफी ज्यादा होगा.
जब भी Google किसी भी पेज को search में टॉप पर show करता है तब वो बहुत सारे factors को देखता है जैसे की, Short Keywords, Long Tail Keywords, On Page Seo, Domain Authority, Page Authority, quality backlinks आदि. पर इन सभी में सबसे बड़ा Factor है High Quality Backlinks. जिसके पास ज्यादा Backlinks होगी उसका top में उनका chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है.
आज के समय में High Quality Backlinks पाना बहुत ही मुश्किल है. अगर आपको पता नहीं है तो बता दू की 2 तरह की Backlinks होती है 1. Dofollow और दूसरी Nofollow. अगर आपके पास Dofollow links है तभी आप अच्छा रैंक प्राप्त कर सकते . जबकि यदि आपके पास Bad links आ जाती है तो एसे में आपकी site down हो सकती है.
इसके लिए बेहद जरुरी है की आप पहले यह समझे की dofollow backlinks kiya hai. इसके लिए चलिए पहले विस्तार से जानते है की Backlink क्या है, कैसे बनाये और ये कितने प्रकार के होते हैं?
Backlinks क्या है? – What is backlinks in Hindi
Backlink एक ऐसा link होता है जो दूसरी website से आपकी website तक जाने का रास्ता बनाती है. जब एक web page का link दूसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink कहते हैं.
चलिए देखते है Backlinks में कितने Factors होते है.
- Link Juice :- जब एक web page का link आपके website के किसी भी एक article के link से जुड़ा हुआ होता है, तो वहां से link pass होकर आपकी website तक पहुँचता है उसे हम link juice कहते हैं. यह link juice आपके article को rank करने में मदद करता है और साथ ही आपके domain authority को भी बेहतर करता है.
- Internal Links :- जब हम हमारे किसी भी आर्टिकल के साथ हमारे ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल की link add करते है तो इसको Internal Link कहा जाता है. यह हमारे Blog का Traffic increase करने में और Bounce rate को कम करने में मदद करता है.
- Do-follow Links :- जब आप अपनी साइट में कोई Web Page लिंक करते है, तो वह By Default Do-follow link होते है.
- No-follow Links :- No-follow Links से हमारे ट्रैफिक में कोई भी फर्क नहीं पड़ता है पर यह आपको Google द्वारा Punished होने बचाता है. अगर आपके ब्लॉग पर सभी Dofollow backlinks ही होगें तो गूगल इसको spam मानकर आपका rank down कर देता है. इसी लिए No-follow Links हमारी साईट का balance बनाने के लिए बेहद जरुरी है.
- Low quality links :- Low quality links वो links होता है जो किसी गलत sites, spam sites या फिर porn sites से आपके website पर आ रही होती है. ऐसे links आपके ब्लॉग को सिर्फ नुक्सान ही पहुंचाती है, इसलिए जब भी आप backlink का इस्तेमाल अपने blog में कर रहे हो तो इस चीज का ध्यान जरुर रखें की आपकी blog की link high quality link से जुडी होनी चाहिए.
High Quality Backlinks का इस्तेमाल हमको क्यों करना चाहिए? Why are backlinks so important?
हमने यह देखा की कितने प्रकार की backlinks होती है और उनका कार्य किस तरह का है. चलिए अब देखते है की हमको High Quality Backlinks इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? what is a backlink in seo?
- हमारे ब्लॉग के SEO के लिए Backlink बेहद ही जरुरी है. इसी वजह से कई सारे लोग backlinks buy करते है ताकि वो अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द गूगल के सर्च में ला सके और organic ट्रैफिक के लिए quality backlinks की जरूरत पड़ती है.
- हमने शुरुआत में ही बात की की, जो पोस्ट पर ज्यादा quality backlinks होती है वो पोस्ट सबसे पहले रैंक पर आती है.
- ज्यादा quality backlinks वाले content को गूगल जल्दी index करता है.
- Referral Traffic बढ़ाने में काफी उपयोगी है.
- ज्यादा High Quality Backlinks की मदद से आपको साईट का SEO Score बढ़ता है.
- यदि आप पाने Competitors के साथ एक relation build करना चाहते हो तो इसमें Backlink काफी उपयोगी है.
- अगर आप अपनी Alexa Ranking को बढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए भी आपको High Quality backlinks की जरूरत पड़ती है.
- अगर आप Affiliate Marketing करते है तो आपको अपने Product का sale increase करने के लिए भी backlinks की जरूरत पड़ती है.
High Quality Backlinks के फायदे क्या है?
- Organic Ranking में बढ़ावा मिलना.
- High Quality Backlinks आपको better search engine rankings पाने में help करती हैं.
- ज्यादा High Quality Back links होने से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है और आपको ज्यादा visitors मिलते हैं.
- Domain Authority और Page Authority में सुधार होता है.
- High Quality Backlinks का एक major benefit यह भी है की यह आपको Referral Traffic देता है जिसके कारन आपके Blog का SEO बेहतर बनता है.
चलिए अब देखते है Free Backlink Checker टूल के बारे में. जिसकी मदद से आप अपने competitor के backlinks को देख सकते हो और इसका इस्तेमाल भी कर सको.
Free Backlink Checker टूल
वैसे तो बहुत सारे Backlink Checker टूल है जिसकी मदद से आप Backlinks चेक कर सकते हो पर जो paid tool होते है इसमें बहुत ही ज्यादा पैसा लगता है जो एक नया blogger afford नहीं कर सकता है. इसी लिए यहाँ पर में आपको फ्री backlink generator के बारे में बता रहा हु जिसकी मदद से आप भी High quality backlinks चेक कर सकेंगे.
1. Ubersuggest
Neil Patel द्वारा बनाया गया यह एक All in One Seo tool है जिसकी मदद से आप ना सिर्फ Keyword Research कर सकते हो बल्कि Free में Backlink भी चेक कर सकते हो. यह मेरा सबसे पसंदीदा टूल है जिसका इस्तेमाल में पिछले 1.5 साल से कर रहा हु.
इसमें आपको सिर्फ कोई भी keyword type करना है बाद में यह आपको उस keyword पर जितने भी आर्टिकल rank हो रहे है उन सभी की ने कितनी backlinks का इस्तेमाल किया है और कहाँ से Backlinks प्राप्त किया है वो सारी details आपको दिखाता है.
2. OpenLinkProfiler
यह Free Seo tool आपको एक single page में और पूरी website में कितनी backlinks है इसकी details show करता है. इस टूल की मदद से आप 1000 backlinks को .CSV format में एक ही बार में download कर सकते हो. आपको इसका भी इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
3. SEO SpyGlass
इसकी मदद से आप full backlink analysis कर सकते हो.यह टूल आपको Linking and linked pages, Anchor text and anchor URL, Dofollow and nofollow attributes, Domain and page authority of the link source, Penalty risk जैसी सारी चीजें दिखता है जिसके कारन आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है.
यह Free और Paid दोनों में उपलब्ध है इसकी मदद से आप Free में एक domain के 1100 backlinks को देख सकते हो. पर आप इसकी मदद से आपके competitor की websites को भी चेक कर सकते हो. इसकी सीमा Unlimited है.
4. Seobility
इस Free Backlink Checker की मदद से आप एक दिन में सिर्फ 3 ही domain की Backlinks Check कर सकते हो पर यह आपको हर domain के लिए 400 Backlinks दिखता है और सभी High Quality Backlinks. तो आप इसके Free version से अपना काम निकाल सकते हो.
5. Ahrefs Free Backlink Checker
यह एक Paid टूल है पर आप इसके Free Version की मदद से किसी भी domain के 100 backlinks को देख सकते हो. यह आपको दो-follow और No-follow दोनों ही लिंक शो करता है. अगर आप इसका paid plan लेते हो तो यह एक All in one seo tool बन जाता है जिसमे आप किसी भी website का पूरा analysis कर सकते हो.
6. Moz Link Explorer
Moz Link Explorer बहुत ही पुराना और काफी पोपुलर टूल है. इसकी मदद से आप दो domain के backlinks को compare भी कर सकते हो. तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो.
ऊपर बताये गए सभी Backlink Checker बिलकुल फ्री है जिसकी मदद से आप high pr backlinks sites list का पता लगा सकते हो. जिससे बाद में आप उन वेबसाइट की मदद से High Quality Backlinks प्राप्त कर सको.
अब आप समज गए होगें की dofollow backlinks kiya hai और इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और किस की मदद से हम इसको देख सकते है. चलिए अब देखते है की High Quality Backlinks किस तरह से मिलता है, how to create backlink?
High Quality Backlinks Kaise Banaye
High Quality Backlinks बनाना कोई आसान काम नहीं है क्यूंकि आजकल आपको Do-follow link से अधिक law quality link अधिक मिलता है. लेकिन हमारे इस आर्टिकल को Follow करके आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बना सकते है.
1. Publish Quality Content
अगर आपको High Quality Backlinks चाहिए तो सबसे पहले आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखना होगा. मेरा मतलब है की आपके आर्टिकल की value बढ़ानी होगी, अगर आप एसा करने में कामयाब होते है तो आपको बहुत सारे High Quality Backlinks मिलते रहेंगे.
जब भी कोई अच्छा आर्टिकल google में rank होता है तो बहुत सारे लोग उस आर्टिकल की लिंक को अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करते है जिसके कारन आपको dofollow backlink मिलती है.
अपने आर्टिकल को रैंक करने के लिए आपको जो भी आर्टिकल google में rank हो रहा है इससे 3 गुना अच्छा आर्टिकल लिखा होगा तब जाकर आप अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हो.
यहाँ पर आपको कुछ टिप्स बताये गए है जिसको follow करके आप यह काम कर सकते हो.
- आपको आपके Competitor की पोस्ट को चेक करना है की What is the word count of the blog post? जब आपको पता चल जाता है तो आपको इससे ज्यादा शब्दों में आर्टिकल लिखना है.
- आपको देखना है की जो पोस्ट को आप target कर रहे हो उसमे कितनी image का इस्तेमाल किया गया है. बाद में आपको उससे ज्यादा इमेज का इस्तेमाल करना है.
- उसने कैसा title रखा है? यह बात को जानने के बाद उससे भी बढ़िया title रखे.
- इसकी featured image कैसी है ? आपको उससे भी बढ़िया featured image बनानी है.
- आपको उसके Title tag और meta description को देखना है और उससे अच्छा लिखने का प्रयत्न करना है.
अगर आप इस तरह से काम करते हो तो कुछ ही हप्तो में आपका आर्टिकल उसकी जगह पर रैंक होगा.
2. Make a Relationships
अगर आप जिस भी Niche पर काम करते हो उन सभी के साथ आपका अच्छा Relation है तो आप सभी से एक अच्छा Backlink प्राप्त कर सकते हो. Relation Build करने में काफी टाइम लगता है पर यह तरीका 100% काम करता है.
इससे आपको 2 फायदे होते है. एक तो आपको High Quality backlinks मिलती है और दूसरा कभी भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप इसको Solve करने में मदद मांग सकते हो.
इसके अलावा आपको आपके Readers के साथ भी अच्छा Relation रखना है क्यूंकि इसकी मदद से आप बहुत ही ज्यादा backlinks जुटा सकते हो. अपने अक्सर देखा होगा की कई सारे आर्टिकल या वीडियो को बहुत लोग शेयर करते है, एसा इस लिए होता है क्यूंकि उसमे बहुत अच्छा कंटेंट होता है और दूसरा उसका relation अपने सभी readers के साथ अच्छा होता है.
इसी लिए आपको अपने Social Media page पर भी सभी के साथ एक अच्छा रिलेशनशिप बांधना है ताकि वो लोग ज्यादा से ज्यादा आपके आर्टिकल को शेयर करे. यह तरीका बहुत ही कारगर साबित होता है.
3. Comment on other relevant blog posts
आपको आपके जैसी Niche को find करना है और उनकी पोस्ट पर एक अच्छी कमेंट करनी है, अच्छी कमेंट से मेरा मतलब है की आपको 4 से 5 लाइन में लिखना है. nice, thanks एसा नहीं लिखना है.
एक बात ध्यान रखे सभी कमेंट में आपको dofollow लिंक नहीं मिलती है, इसके लिए आपको backlink generator टूल की मदद से चेक करना है की यह ब्लॉग high authority वाला है या नहीं.
4. Promote your best content everywhere
आपने बहुत सारी पोस्ट को publish किया है तो आपको पता ही होगा की कौनसी एसी पोस्ट है जिसमे बहुत ही ज्यादा views आए है. इसके लिए आप Search Console का इस्तेमाल कर सकते हो.
जब आपको आपकी सबसे ज्यादा views वाली पोस्ट मिल जाती है तो आपको इस पोस्ट की ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है. इसके कारन आपको Quality backlink मिलने के chances बढ़ जाते है और साथ ही आपके ब्लॉग पर traffic भी आता है. अगर आप ठीक तरह से काम करते हो तो आपको कभी भी backlinks buy करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
5. Spy on Your Competitors
अगर आपको Blogging की field में या किसी भी जगह पर Success प्राप्त करनी है तो आपको अपने competitor पर नजर रखनी है. वो क्या करता है? कैसे करता है यह सारी बातों का आपको ध्यान रखना होगा. यह आपके Blog के SEO के लिए भी बेहद जरुरी है.
अगर आप अपने competitor पर नजर रखते हो तो आपको पता चलेगा की यह कहाँ से backlinks जुटाता है, कहाँ से traffic लाता है और किस तरह के keywords का इस्तेमाल करता है.
इसकी मदद से ना सिर्फ आपको backlinks का पता चलेगा अपितु आप उनकी Monetization Technique का भी पता लगा सकते हो, अपने Affiliate Blog के लिए ज्यादा sell generate कर सकते हो और साथ ही यदि वो sponsorship का इस्तेमाल कर रहा है तो आप उसकी मदद से Sponsored Posts भी प्राप्त कर सकते हो.
इसी लिए जब भी आप ब्लॉग की शुरुआत करते हो तो आपकी नजर सबसे पहले आपके competitor पर होनी चाहिए. एसा करने से आप बिना SEO के अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते हो और अच्छी backlink website का पता लगा सकते हो.
6. Build Internal Links
Internal Links के उपर तो हमने पहले ही बात की है, इसकी मदद से आपको किसी भी तरह की Backlinks नहीं मिलती है क्यूंकि आप अपना खुद का ही content नए कंटेंट के साथ लिंक करते हो. तो फिर हमको Internal linking से क्या फायदा?
Internal Link की मदद से आप आपके पुराने आर्टिकल को जीवित रख सकते हो मेरा मतलब है की गूगल की नजर में लाइव रहता है और recrawl होता रहता है, जिसके कारन आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ता है और साथ ही आपका Bounce rate कम होता है.
लेकिन यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको सिर्फ आपके आर्टिकल के keywords से मिलते जुलते दूसरे आर्टिकल को add करना है वरना आपको google की तरफ से पेनल्टी मिल सकती है.
7. Post on Questions answer site like quora
आपने Quora का नाम तो जरुर सुना होगा, जहाँ पर लोग अपने सवाल पूछते है, यह एक बहुत ही बड़ी और popular questions answer साईट है. इसकी मदद से आप बहुत सारे backlinks प्राप्त कर सकते हो. यहाँ से आपको High Quality Backlinks मिलते है.
आपको करना यह है की आप ने जिस पर भी आर्टिकल लिखा हुआ है उससे मिलता जुलता सवाल find करना है और बाद में आपको उसका जवाब लिखना है और नीचे आप अपने उस आर्टिकल की link add कर सकते हो. इस तरह से आप कई सारे quality backlinks मिलते है और साथ ही आपकी traffic भी बढती है.
आपको इंटरनेट पर Quora जैसी बहुत सारी Website मिल जाएगी जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए एक quality backlinks बना सकते हो. अगर आप English में आर्टिकल लिखते हो तो आप Reddit को भी ज्वाइन कर सकते हो. यह बहुत ही popular discussion साईट है जहाँ पर दुनियाभर के लोग जुड़े हुए है. इसकी मदद से भी आपको बहुत सारी High Quality Backlinks मिलेगी.
यहाँ पर मैंने सिर्फ दो ही नाम बताए है, अगर आप सर्च करते हो तो आपको बहुत सारी एसी वेबसाइट मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप Quality Backlinks प्राप्त करने के लिए कर सकते है. आपको सिर्फ high pr backlinks sites list पर ही आपकी लिंक डालनी है.
8. Link to YouTube
यदि आप के पास YouTube channel है तो इसकी मदद से आप बहुत लोगो तक अपनी website को प्रोमोट कर सकते हो. यहाँ पर आपको अपने Profile में और हर एक वीडियो के description में अपने ब्लॉग की लिंक को add करना है. इससे आपको बहुत सारी backlinks मिलती है.
जब भी आपका Video वायरल होता है तब इस video के माध्यम से आपकी लिंक जो की आपने description में ऐड की थी वो भी automatically share होती है. इस तरह से आप अपने ब्लॉग के लिए quality backlink बना सकते हो.
9. Use Social Media
आज की तारीख में Social Media एक बहुत ही बड़ा स्रोत है किसी भी online business को बढ़ावा देने के लिए. आपको नीचे बताए गए सभी plateform पर अपनी ब्लॉग की लिंक को add करना है.
- Facebook :- यहाँ पर आपको अपनी Profile में जाकर website का URL add करना है. इसके अलावा आप अपने ब्लॉग के नाम से एक Facebook Page भी बना सकते हो. इसमें आपके साथ बहुत सारे लोग जुडेगे, जिसके कारन आपको बहुत सारे quality backlinks मिलते है.
- Pinterest :- यह एक Photo Sharing साईट है जो पूरी दुनिया में काफी Famous है. आपको आपकी हर एक पोस्ट की url को एक फोटो के साथ link करके यहाँ पर upload करना है. इसकी मदद से आपको बहुत सारे backlinks मिलते है.
- Instagram :- यहाँ पर आपको आपके Instagram के account में description में आपके ब्लॉग की लिंक add करनी है. इससे आपको एक अच्छी High Quality Backlinks मिलती है.
- LinkedIn :- यहाँ पर आप अपना एक Bio Data बनाकर अपनी Profile में अपने blog की लिंक को add कर सकते हो. इसकी मदद से भी आपको backlink मिलती है.
- Twitter :- Facebook की तरह यहाँ पर भी आपको अपने Profile में अपने ब्लॉग की लिंक को ऐड करना है. इस तरह से आपको Twitter से भी एक quality backlink मिलती है.
इस तरह से जितने भी Popular Social Media है उन सभी पर अपना account बनाकर आप आप एक High Quality Backlink प्राप्त कर सकते हो.
10. Use Gmail Account
गूगल की यह popular service की मदद से आप बहुत सारी High Quality Links प्राप्त कर सकते हो. आप सभी लोग किसी न किसी को mail करने के लिए इसका इस्तेमाल जरुर करते हो, मगर आप अपने account में signature add करते हो तो जब भी आप किसी को भी reply करते हो या नया email send करते हो तब यह Signature Automatically उस ईमेल में add हो जाती है.
आपको अपनी Signature में आपका Name, Contact और Website का URL add करना है. इसके बाद जब भी आप किसी को भी ईमेल करते हो तो आपकी यूआरएल उन सभी के पास पहुँचती है. इससे आपको backlinks मिलते है.
11. Guest blogging
Dofollow Backlinks बनाने का यह भी सबसे अच्छा और आसान तरीका है. Guest Post सबमिट करते समय पोस्ट quality का ख़ास ध्यान रखें वर्ना वो आपकी पोस्ट को सबमिट नहीं करेगा जिससे आपका समय बर्बाद होगा और आपको एक भी backlinks नहीं मिलेगी.
आपको किसी के लिए भी guest पोस्ट नहीं लिखनी है. इससे पहले आपको देखना है की जिसके लिए भी आप Guest Post लिखना चाहते है उनकी Page Authority कितनी है, Domain Authority कितनी है.
आपको सिर्फ High DA और High PA वाली साईट के लिए ही guest post लिखनी है तभी आपको एक High Quality Backlink मिलेगा. इसके लिए आप backlink generator टूल का इस्तेमाल कर सकते हो.
निष्कर्ष – 2022 में High Quality Backlinks Kaise Banaye
तो आपने देखा की कीस तरह से हम हमारे ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री में. बहुत सारे लोग जिनको पता नहीं होता है की how to create backlink वो सारे लोग backlinks buy करते है पर यदि आप यह सारे स्टेप को अच्छे से follow करते हो तो बहुत ही ज्यादा quality backlinks प्राप्त कर सकते हो.
यह भी पढ़े:
- ब्लॉग के लिए फ्री में SEO कैसे सीखे ? जाने 5 तरीके
- 8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की High Quality Backlinks Kaise Banaye. यदि अब भी आपके दिमाग में कोई सवाल है तो comment करके जरुर बताना. कृपया इस आर्टिकल को सभी जगह पर शेयर जरुर करना.
really thanks for the information bhavesh patel
Nice Post
Thanks
आपके द्वारा एक वेबसाइट के लिए बैकलिंक प्राप्त करने के अच्छी जानकारी प्रदान कि गई है। हमें हमारी वेबसाइट को रैंक कराने में सरलता प्राप्त होगी
Thank you for your kind words
आपने इस पोस्ट में details में जानकारी बताई है। यह पोस्ट पढ़कर बहुत ही अच्छा लगा। Thank You Very Much for share this post.
thank you so much Vikramji.
the 11 ways to make backlinks you told is very informative. your way to make backlinks is very good.
Thanks
New blogger ke liye sabse kathin backlink banane mein waqt chala jata chahe jitna quality content likhe ho bina backlink rank hi nahi karta, aapka bataya hua method mujhe bhi Sikh mili hai
Thanks, keep reading other articles as well.