आज के समय में ज्यादातर लोग ATM का इस्तेमाल करते है. पहले जब एटीएम नहीं था तब लोगो को हर वक्त अपने पास cash लेकर जाना पड़ता था. खैर यह हमारा आज का topic नहीं है. इसके बारे में कभी बाद में बात करेंगे.
आज हम इसके बारे में जानने वाले है की एटीएम में नया मोबाइल रजिस्टर कैसे करे? How to Register Mobile Number in ATM? हो सकता है आपमें से बहुत ज्यादा लोगो को इसके बारे में मालुम होगा और बहुत सारे लोग एसे भी होगे जिनको इसके बारे में पता नही होगा. इसी वजह से में आपको बहुत ही आसन भाषा में बताने वाला हु की आप किस तरह से किसी भी ATM में अपने नए मोबाइल नंबर को ADD और Change कर सकते है.
» Google Penalty Kya Hai? इससे हमारे Blog को कैसे बचाए? {जाने 12 तरीके}
मैंने देखा की लोग इन्टरनेट पर how to change registered mobile number in sbi using atm?, how to change registered mobile number in cbi using atm? जैसे सवालों को भी search कर रहे है. इसी वजह से मैंने सोचा की चलिए इस पर एक आर्टिकल लिखा जाए ताकि जिसको भी इसके बारे में पता नहीं है वो अच्छे से समझ के अपना काम कर सके.
एटीएम में नया मोबाइल रजिस्टर कैसे करे? – How to Register Mobile Number in ATM
वैसे तो भारत में बहुत सारी Private और Government Banks है और ज्यादातर Bank के पास अपना ATM Card है, फिर चाहे वो Corporate Banks हो या Government. सभी लोग अलग-अलग तरह के एटीएम का इस्तेमाल करते है इसी लिए हम यहाँ पर सभी के लिए Process नहीं बता सकते है, पर यह सभी Bank के ATM के लिए एक समान ही है.
यहाँ पर में State Bank of India ATM की बात बताने वाला हु, इसकी मदद से आप किसी भी एटीएम की प्रोसेस कर सकते हो क्यूंकि सभी के लिए same process ही होता है.
» Free Fire Diamonds कैसे कमाए?
आप दो तरह से अपने मोबाइल को एटीएम से Register कर सकते है.
- Register Mobile Number With SBI via Phone banking (आप मोबाइल banking की मदद से भी अपने फ़ोन नंबर को रजिस्टर करा सकते है.)
- Register Mobile Number With SBI Using ATM (एटीएम की मदद से भी आप अपने नंबर को register कर सकते है.)
चलिए अब दोनों के बारे में जानते है.
Phone Banking की मदद से एटीएम में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
अगर आपके पास मोबाइल banking है तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने बैंक के customer care में फ़ोन करके अपने ATM के साथ फ़ोन नंबर को रजिस्टर या अपडेट करवा सकते है. इसके लिए आपके पास आपके ATM की पूरी डिटेल्स होनी जरुरी है.
जब आप customer care में बात करते है तो आपको बताना है की मुझे अपने नए मोबाइल नंबर को एटीएम से कनेक्ट करना है. तब वे लोग आपको आपके एटीएम का पिन और bank account details के बारे में पूछती करेंगे. सही जानकारी देने पर ही वो आपकी मदद करेंगे. (SBI customer care :-1800-11-22-11 or 1800-425-3800)
एटीएम की मदद से ATM में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे? How to Register Mobile Number in ATM
अगर आप ATM कार्ड की मदद से अपने Mobile नंबर को ATM से रजिस्टर करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेगे.
- सबसे पहले आपके पास जिस भी Bank का ATM है वहां पर आपको जाना है, (यदि आपके पास SBI का एटीएम कार्ड है तो आपको SBI के ATM में जाना है)
- इसके बाद अपने ATM Card को Swipe करे.
- वंहा पर आपको Option बटन को प्रेस करना है, जिसमे आपको Registration का आप्शन मिलेगा. (यदि आपके एटीएम मशीन में अलग तरह का आप्शन है तो आपको यह ध्यान रखना है की आपको Registration वाले बटन की तलास करना है.)
- इसके बाद आपको एटीएम पिन डालने को कहा जाएगा, जिसको आपको डालना है.
- इसके बाद आपके सामने “Update Your Mobile Number” का Option आयेगा.
- वंहा पर आपको आपका OLD नंबर ऐड करना है और इसको confirm करना है.
- confirm हो जाने के बाद आपको अपना नया Number Add करना है.
- इसके बाद आपके पुराने वाले और नए वाले दोनों नंबर पर OTP sent आएगा.
आज आपने क्या सिखा
आज हमने आपको बताया की आप किस तरह से एटीएम में नया मोबाइल रजिस्टर कर सकते है. सभी bank की सिस्टम थोड़ी अलग हो सकती है पर सभी में 90% तक same ही होता है. तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर को एटीएम के साथ रजिस्टर कर सकते है.
अगर आपको How to Register Mobile Number in ATM आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करना ताकि दुसरे लोग भी इसका फायदा उठा सके.
Mobile number rajistesan karana