Skip to content

How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi (Know 8 Hacks)

How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi (Know 8 Hacks)

How to earn from affiliate marketing in india, How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े?

सभी लोग अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते है पर यह काम इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोच रहे है. इसके लिए एक अच्छा ब्लॉग होना चाहिए. इसी वजह से आज हम बताने वाले है How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi. जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को एक दिशा दे सकते है.

What is Affiliate Marketing in hindi और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए उस पर हमने पहले ही बताया है उसके अलावा आपको Affiliate Marketing पर आपको बहोत सारे आर्टिकल्स इस ब्लॉग पर पढने को मिलेंगे, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द Monetize करके पैसा कमा सकते है.

चलिए अब देखते है की किस तरह से हम हमारे ब्लॉग पर Affiliate Marketing की शुरुआत करके पैसे कमा सकते है.

8 Hacks To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing 

1.  Know Your Target Audience

How to earn from affiliate marketing in india, How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े?

यदि आप अपने Affiliate Blog से पैसा कमाना चाहते है मतलब की मोनेटाइज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors को पहेचाना होगा. आपको यह समझना होगो की वे लोग आपके ब्लॉग पर किस तरह से विजिट कर रहे है? आपके ब्लॉग पर क्या देखने के लिए आ रहे है? कौन से आर्टिकल को ज्यादा पढना पसंद करते है?

आपको उसका एक लिस्ट तैयार करना है और उसके according आर्टिकल और keywords का इस्तेमाल करना है. इस तरह से अप्कोए ब्लॉग पर ज्यादा visitors आयेंगे और पैसा कमा सकेंगे.

अगर आप अपने ब्लॉग पर आने वाले visitors के हिसाब से प्रोडक्ट्स पर आर्टिकल लिखते है तो उससे आपका Conversation rate बढ़ता है. Affiliate marketing से पैसा कमाना है तो conversation rate का ज्यादा होना बहुत जरुरी है. जितना ज्यादा वो rate बढेगा उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते है.

2. Create high value Content

How to earn from affiliate marketing in india, How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े?

High Value Content एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए. इस पर हमने पहले ही आर्टिकल लिखा है. यदि आपने नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़े की Seo Friendly Article कैसे लिखे?

यदि आपका ब्लॉग नया है या पुराना पर आप एक अच्छा High Quality आर्टिकल नहीं डालते है हित आपके visitors कभी भी नहीं बढ़ेंगे. यदि ट्रैफिक ही नहीं आएगा तो आप कभी भी अपने ब्लॉग से पैसा नहीं कमा सकते है. इसी लिए यह बेहद ही जरुरी है की आप एक Seo Friendly Article लिखे वो भी बिना कसीस की कॉपी किये.

यदि आप किसी भी तरह की प्रोडक्ट्स पर review लिख रहे है तो आपके लिए यह बात बेहद ही जरुरी है की आप उस प्रोडक्ट्स के बारे में details में लिखे जिसमे सारे पॉइंट कवर होने चाहिए, उसके keywords google में सर्च होने चाहिए और साथ ही उसमे कम competition होनी चाहिए. मतलब की प्रॉपर तरीके से keyword research करके आर्टिकल लिखना चाहिए.

3. Find Good Affiliate Products

How to earn from affiliate marketing in india, How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े?

यह बहोत ही जरुरी स्टेप है. यदि आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास आपके ब्लॉग की niche के हिसाब से प्रोडक्ट्स होनी चाहिए. मतलब की यदि आप Gadgets के ऊपर ब्लॉग बना रहे है तो आपको Mobile Phones, Smart Watches आदि products को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करनी होगी.

यदि आप किसी भी products को promote करेंगे तो नहीं चलेगा क्यूंकि आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors gadgets से जुडी जानकारी पढने के लिए आते है इसी वजह से आपको उसी के हिसाब से प्रोडक्ट्स को शेयर करना होगा तभी तो आप का conversation rate बढेगा.

अगर सिंपल भाषा में कहू तो आपको Affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए Single Niche पर काम करना होगा और उसी के हिसाब से प्रोडक्ट्स को प्रमोटे करना होगा. आपको सभी तरह की niche के लिए affiliate program मिल जाएंगे.

4. Create Your Money Pages

How to earn from affiliate marketing in india, How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े?

आपके ब्लॉग पर Money page होना बेहद ही जरुरी है जिसको आप Review, Buy Now page जैसे नाम से बना सकते है. बहुत सारे लोग इस तरह के page का इस्तेमाल करते है जिससे उनके ब्लॉग पर आने वाले visitors उसमे मौजूद प्रोडक्ट्स को purchase करते है.

बहोत सारे ब्लॉग पर आपको Review page देखने को मिलेगा जिसमे वे लोग किसी भी प्रोडक्ट्स पर details में रिव्यु लिखते है ताकि उनकी audience को अच्छे से पता चल सके की कौनसी प्रोडक्ट्स में क्या फीचर है और इसको buy करना चाहिए या नहीं.

Subscribe Now, Follow Us भी एक तरह का Money page ही है. जिसमे आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors यदि आपके ब्लॉग को subscribe या follow करते है तो आपके हर एक नए आर्टिकल की लिंक उनके पास पहुंचती है. इसके अलावा आप जो भी आर्टिकल उन तक पहुँचाना चाहते है वो भी उन तक पहोंच जाती है जिससे आपका conversation rate बढ़ता है और साथ ही पैसा भी मिलता है.

5. Comparison Page

How to earn from affiliate marketing in india, How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?, एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़े?
Monetize Your Blog With Affiliate Marketing

आपके ब्लॉग पर यदि इस तरह का page नहीं है तो कोई बात नहीं है पर आपको इस तरह के आर्टिकल जरुर डालना चाहिए. हमने इसके बारे में पहले भी बताया है की जब भी हम किसी भी दो प्रोडक्ट्स को कोम्परे करते है तो उसमे हमारे यूजर को ज्यादा interest पड़ता है. पर आपको दोनों के बारे में सही जानकारी देनी है.

मैंने इस ब्लॉग पर Hostinger Web Hosting और hostgator Web Hosting दोनो ही पर details में review लिखा है और साथ ही इन दोनों को compare भी करा है. क्यूंकि मैंने दोनों ही web hosting का इस्तेमाल किया है इसी लिए मुझे पता है की कौनसी web hosting का क्या प्लस पॉइंट और क्या माइनस पॉइंट्स है.

ठीक इसी तरह आपको भी कोई भी 2 प्रोडक्ट्स के बिच में comparison करनी है पर आपको सही जानकारी देनी है और वो तभी होगा जब आप खुद इस चीज का इस्तेमला करके देखते है.

6. Call to Action Page

How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi (Know 8 Hacks)

यदि आपके ब्लॉग पर अच्छे visitors आते है और जब आपके पास Subscriber जुड़ जाते है और उनको आप पर ट्रस्ट भी हो जाता है तब Call To Actions का इस्तेमाल करके अपने visitors को products buy करने के लिए कहा जाता है. मतलब की यहाँ पर आपने जितनी भी महेनत की है इसका फल खाने का समय आता है.

यहाँ पर आपके customer, subscriber या visitors को आपकी products या service से उनको क्या benefits मिलता है इसके बारे में बताकर उनको Convince करने का प्रयत्न करना है.

आप अपने Subscriber को आपकी products खरीदने के लिए Special Discount भी दे सकते है. आप ने अक्सर देखा होगा की बहुत सारे लोग Hosting purchase करते समय promo code की तलास करते है और बहुत सारे affiliate marketer अपने Viewers को Addition 10% या 20% तक का discount offer करते है ताकि वे लोग उनसे Web Hosting यह किसी भी चीज को buy करे.

जब आपके subscriber को आपकी products और service के बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाती है, उनको आप पर ट्रस्ट हो जाता है और आपसे उनको Additional discount भी मिलता है तो वे लोग आपसे products को purchase करने के लिए तैयार हो जाते है. यानि की उनके पास एक decision आता है की उनको products purchase करनी है या नहीं.

Call To Actions की मदद से आपके Conversation rate में काफी इजाफा होता है इसी वजह से आपको ज्यादातर Affiliate Blog में इस तरह के Call to Action दिखने को मिलेंगे.

7. Avoid Giving People Too Many Choices

How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi (Know 8 Hacks)

हमने पहले ही comparison के बारे में बात की है लेकिन वहां पर हमने सिर्फ 2 प्रोडक्ट्स को ही compare करने की बात की थी. यदि आप 2 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के बारे में बात करते है तो आपके visitors कंफ्यूज हो जाते है ओत कोई भी decision नहीं ले सकते है. जिसके कारन वे आपके ब्लॉग से ही चले जाएंगे.

इसी लिए आपको कभी भी यह गलती नहीं करनी है. आपको आपके Subscribes या visitors को सिर्फ 1 या 2 ही choices देनी है. जितनी कम choice होगी उतना ही ज्यादा chances है आपकी products को बिकने का.

8. Optimize for Mobile to Increase a Revenue

How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi (Know 8 Hacks)

बहुत सारे लोग एसे है जो मोबाइल device के traffic को ignore करते है. मतलब की उनको पता ही नहीं होता है की उनके कितने visitors मोबाइल से आते है और कितने desktop से. उनको यह भी नहीं पता होता है की उनका ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं. यदि नहीं है तो आपको अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली जरुर बनाना चाहिए.

आजकल ज्यादातर लोग मोबाइल का ही इस्तेमाल करते है एसे में हमको भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छी तरह से optimize करना चाहिए ताकि हमको पता चल सके की हमारी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं.

निष्कर्ष – How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की अपने ब्लॉग को affiliate marketing से किस तरह से monetize करे और किस तरह से उससे पैसे कमा सकते है.

यदि आपके दिमाग में How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर बताना. साथ ही हमारे इस ब्लॉग को follow जरुर करे ताकि आपको हर एक नए आर्टिकल की notification आपके ईमेल में मिलती रहे.

How To Monetize Your Blog With Affiliate Marketing in Hindi (Know 8 Hacks)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *