Skip to content

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2023) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2023) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

सभी लोग Online Paisa कमाना चाहते है पर सही रास्ता मालूम ना होने की वजह से उनका समय बर्बाद होता है. 2023 में बहुत ही ज्यादा लोग Internet से पैसा कमाना चाहते है. मैंने इंटरनेट पर सर्च किया की 2023 में लोग Internet से पैसा कमाने के बारे में Google में क्या खोज रहे है तो मुझे बहुत सारे Results मिले जिनमे से कुछ सवाल के बारे में आपको बता रहा हु,

  1. ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
  2. फ्री में पैसे कैसे कमाए?
  3. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
  4. पैसे कमाने के आसान तरीके?
  5. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
  6. घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
  7. जल्दी से जल्दी पैसा कैसे कमाए?
  8. कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए?
  9. पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए?
  10. घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
  11. गूगल से पैसे कैसे कमाए?
  12. इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
  13. Jio Phone से पैसे कैसे कमाए?
  14. जियो फोन में पैसे कैसे कमाए?

यह तो कुछ ही सवाल मैंने यहाँ पर बताये है, लेकिन इससे भी ज्यादा अलग-अलग तरह से लोग सर्च करते रहते है. मेरा मतलब यही है की लोग Online paisa कमाना चाहते है. इसी लिए आज आपको Online Paisa कमाने के Real और Genuine तरीकों के बारे में बताने वाला हु. आजकल हम सभी लोगो के पास Smartphone होता है और JIO की वजह से Internet भी काफी सस्ता हो गया है. तो हम अपने JIO Phone का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है. मैंने देखा है की Internet पर लोग यह सवाल बहुत ही पूछते है की जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए? तो आपके उन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है.

तो चलिए देखते है पैसे कमाने के आसान तरीके के बारे में.

ऑनलाइन पैसे (Online Paisa) कमाने के 15 तरीके

2021 में बहुत सारे एसे लोग है जो ऑनलाइन पैसा बना रहे है वो भी अपने काम को disturb किये बिना. एक समय एसा था जब लोगो को लगता था की Online Paisa कमाना एक झूठी बात है, फ्रॉड है. लेकिन आज लोग मानते है और समझते भी है की अगर सही रास्ता पता चल जाता है तो बहुत ही जल्दी Online Paisa कमाया जा सकता है.

तो चलिए देखते है वो कौन से तरीके है, जिसकी मदद से हम Online Paisa कमा सकते है.

1. Blogging से पैसा कमाए

अगर Online Paisa कमाने की बात कर रहे है तो उसमे सबसे पहले Blogging का नाम होना ही चाहिए है, क्यूंकि यह ऑनलाइन पैसा कमाने में सबसे best तरीका है. Blog से पैसा कमाने के लिए आपको एक सही Niche का चयन करना होता है और अच्छे से SEO Friendly Article लिखना पड़ता है. अगर आप एक Blogger है तो Flyout का इस्तेमाल जरुर करे. इसकी मदद से आप अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए यह पढ़े, Flyout से पैसा कैसे कमाए?

बहुत सारे लोगो को लगता है की Blog से पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल है तो यह बात पूरी तरह से सच नहीं है. हाँ शुरुआत में आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है पर बाद में आपको इसका फल जरुर मिलता है. एक बार आपका Blog सेट हो जाता है और उसमे ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तब आप बहुत तरीके से अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित आर्टिकल जरुर पढ़े.

    1. Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ?
    2. क्या हम Blogspot से पैसा earn कर सकते है?
    3. Sponsored Posts Se Paise kaise kamaye ?

एक बार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तब आपके पास बहुत सारे तरीके होते है अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए. आपको अपने ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए कम से कम 6 महीने से 12 महीने तक लगातार काम करना होगा. इसके लिए आपको एक सही ब्लॉग टॉपिक का चयन करना होगा.

2. Affiliate Marketing से पैसा कमाए

Affiliate Marketing भी एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है Online paisa कमाने के लिए. आप यहाँ पर बिना ब्लॉग और वेबसाइट के भी Affiliate मार्केटिंग कर सकते है.

Affiliate Marketing एक एसा रास्ता है जिसकी मदद हम अपने ब्लॉग या अन्य जगह पर product बेच कर कुछ Commission कमा सकते है. अगर सरल शब्दों में affiliate meaning in Hindi के बारे में बात करे तो यह एक एसा जरिया है जिसकी मदद से आप बिना एक भी रुपये Invest करे पैसा कमा सकते है.

    1. Affiliate Blog कैसे बनाए ? Product को Promote करके पैसा कमाए
    2. Google Adsense Vs Affiliate Marketing Kya Best Hai ?
    3. How to Convert Your Normal Blog in to Affiliate Blog

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे ब्लॉग पर बहुत ज्यादा आर्टिकल मिल जायेंगे.

3. YouTube से पैसा कमाए

YouTube एक बहुत ही बढ़िया तरीका है Online Paisa कमाने के लिए. आप सभी को YouTube के बारे में जरुर पता होगा इसी लिए इसके बारे में हम अधिक बात नहीं करते है.

4. Dropshipping से पैसा कमाए

आजकल Dropshipping का चलन भी काफी बढ़ गया है. अगर आप Google Trend पे देखते है तो पता चलता है की पिछले 2 सालों में Dropshipping काफी Grow हुआ है और Online paisa कमाने का सबसे अच्छा और real way बनकर लोगो के सामने आया है.

Dropshipping एक तरह का एफिलिएट मार्केटिंग ही है पर यह उससे थोडा अलग है. यहाँ पर आप एक Online Store बनाकर उसमे अपने मुताबिक products को ऐड कर सकते हो. उस products के बिकने पर आपको पैसा मिलता है. अगर आपको Dropshipping के बारे में नहीं पता है तो आप Dropshipping 101: Build your first online store में जाकर Lessons देख सकते हो. यहाँ पर आपको 2 घंटे और 20 मिनट के videos मिलते है.

5. Test Websites and Give Feedback

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2021) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

अगर आपके पास Website Design का अच्छा Knowledge है तो आप अपने इस Skills का इस्तेमाल करके Feedback देकर Online Paisa कमा सकते है.

आज बहुत ही ज्यादा लोग Blogging की Field में है, उनमें से सभी लोगो के पास Technical Knowledge नहीं होता है, कुछ लोग को तो यह भी नहीं पता होता है की उनको ब्लॉग बनाना कैसे है? किस तरह की design करनी है. वही कुछ लोग अपने ब्लॉग की design में क्या गलती है और क्या changes करना चाहिए इसको लेकर परेशान रहते है. ऐसे में वे लोग एसी Websites पर जाते है जहाँ पर उनको Solutions मिलता है. इस तरह की Website में जाकर आपको Feedback देना है, जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाता है.

लेकिन सवाल है की हम इस तरह की Website कहाँ से find करेंगे? तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, में आपको इसका लिस्ट दे रहा हु, जिसकी मदद से आप उन website का इस्तेमाल कर सकते है.

    1. Ubertesters
    2. UserTesting
    3. Testbirds
    4. Userlytics
    5. TryMyUI
    6. Userfeel

6. Translation Work से पैसा कमाए

अगर आपके पास किसी भी 2 Language का अच्छा Knowledge है तो आप Translation का काम करके भी पैसा कमा सकते है. Example के लिए मान लेते है की आपके पास English और Hindi का बहुत ही अच्छा Knowledge है तो आप किसी अंग्रेज को Hindi का अनुवाद करके English समझा सकते हो. इसके लिए आपको पैसे मिलते है.

इस काम को प्राप्त करने के लिए आपके पास एक अच्छा Portfolio होना चाहिए जिसमे आप दूसरों को यह बता सकते है की आपके पास Language की कितनी पकड़ है. इस काम को करने के लिए आपको निम्न websites मिल जाती है.

    1. Upwork
    2. People Per Hour
    3. SDL
    4. Gengo
    5. Pro Translating
    6. Translators Base

7. PTC Sites से पैसा कमाए

Wikipedia के अनुसार, PTC sites (Paid-to-click) एक online business model है जो घर से पैसा कमाने के उद्देश्य से लोगों से ऑनलाइन ट्रैफ़िक प्राप्त करता है. PTC sites एक middleman का काम करता है advertiser और consumer के बीच. Advertiser को traffic चाहिए और consumer को products और पैसे कमाने का मौका. इस तरह से यह दोनों के लिए काम करता है.

यह एक Full time income स्रोत नहीं है, पर इससे आप अपना Pocket खर्च जरुर निकाल सकते है. PTC sites से पैसा कमाने के लिए आपको एसी websites को ज्वाइन करना पड़ता है, बाद में वो लोग जो भी टास्क देते है उनको पुरा करना होता है. इसके बाद आपको Paypal या अन्य तरह से पैसा दिया जाता है.

यहाँ पर में आपको कुछ Trusted और 100% Free Joining PTC साईट के बारे में बता रहा हु. आप इस साईट को ज्वाइन करके अपनी कमाई शुरू कर सकते है.

    1. Clixsense
    2. Neobux
    3. Ojooo.com

8. Freelancing से पैसा कमाए

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2021) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

Freelancing एक एसा तरीका है जिसमे आप बहुत ही जल्दी Online पैसा कमा सकते है. यहाँ पर आप अपने हिसाब से किसी भी Skill का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है.

Freelancing एक तरह की Service है जो हमको काम के बदले में पैसा देती है. मान लो की यदि आपके पास Content Writing का अच्छा खासा knowledge है तो आप अपने उस Knowledge के हिसाब से किसी दूसरे इन्सान के लिए content लिख सकते हो बदले में वो आपको पैसा देता है. इसी चीज को Freelancing in Hindi कहा जाता है. इस तरह की Website में Fiverr सबसे बेस्ट है. आप Fiverr को यहाँ से ज्वाइन कर सकते है.

एसा नहीं है की इसमें आप सिर्फ दूसरों के लिए Content ही लिख कर पैसा Earn कर सकते हो. यह तो मैंने सिर्फ Example बताया है. हकीक़त में आप के पास जिस भी चीज का knowledge है उस चीज का इस्तेमाल करके आप घर बैठ कर 1 या 2 घंटे काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. इसमें SEO, Scripting, Data Entry, Photo Editing इस तरह की हजारों Services उपलब्ध है. आप अपने Skill के हिसाब से choose कर सकते हो.

चलिए में बताता हु की लोग ज्यादा से ज्यादा कौन सी चीजों के लिए Freelancing की Demand करते है.

1. Content Writing
2. Data Entry
3. Online Teaching
4. Graphic Designing
5. Photo Editing
6. Web Designing
7. Digital Marketing
8. Multimedia Marketing
9. Blockchain and Cryptocurrency Programming
10. Amazon Web Service (AWS) Development
11. Mobile App Development
12. Artificial Intelligence (AI) Development
13. Data Analysis
14. Online Security and Ethical Hacking
15. Accounting and Bookkeeping
16. Virtual Assistance
17. Video Editing
18. Search Engine Optimization (SEO)
19. Excel Management
20. Social Media Marketing
21. Independent Sales
22. Videography
23. Photography
24. Translation
25. Career Coaching
26. Audio Transcription
27. Delivery Service
28. Tutoring
29. User Testing
30. Survey-Taking

9. Article Writing से पैसा कमाए

अगर आपको लिखने का बहुत ही शौक है तो आपके लिए Article Writing सबसे बढ़िया तरीका है Online Paisa कमाने के लिए. यहाँ पर आपको अपने skills से हिसाब से अलग-अलग तरह की categories मील जाती है. आप चाहे तो Hindi में या English में Article Writing कर सकते है.

अगर आपके पास अच्छा English Skill है तो आपको हर एक आर्टिकल लिखने पर $10 से लेकर $100 तक मिलता है. यह depend करता है आप किस तरह से आर्टिकल लिखते है. यहाँ पर आपको कुछ websites का नाम बता रहा हु जिस पर आप आर्टिकल लिख कर पैसा कमा सकते है.

    1. Problogger
    2. Craigslist
    3. Blogging Pro
    4. Freelance Writing
    5. Media Bistro
    6. Flex Jobs
    7. Be a Freelance Blogger

10. Photos बेच कर पैसा कमाए

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2021) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

अगर आप एक अच्छे Photographer है तो आप अपने उस skill का इस्तेमाल करके भी Online Paisa कमा सकते है. इसके लिए आपको कुछ Photographs को Websites में upload करना होता है, जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है. इसके लिए आपको बहुत सारी websites मिल जाती है.

एक बात का ध्यान रखे की यह फोटो आपके द्वारा लिए गए होने चाहिए और Copyright Free होने चाहिए. इस तरह की websites निम्नलिखित है.

    1. Burst
    2. Foap
    3. Shutterstock
    4. iStockPhoto
    5. VideoHive
    6. Pond5
    7. VideoBlocks
    8. Dissolve

आजकल बहुत ही ज्यादा लोग YouTube पर काम कर रहे है, और सभी लोगो को Stock Footage और Videos की जरूरत पड़ती है, एसे में आप इसका फायदा उठा कर आसानी से Online Paisa कमा सकते हो. यह Paisa Kamane Ka Idea सबसे बेस्ट है.

11. Online Course से पैसा कमाए

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2021) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके

यह Paisa Kamane Ka Tarika भी बहुत ही अच्छा है. यहाँ पर आपके पास जो भी knowledge है उस पर आपको कुछ Videos बनाने है. हम यहाँ पर YouTube की बात नहीं कर रहे है.

अगर आपके पास Blogging, SEO, Affiliate Marketing या अन्य किसी भी तरह का Knowledge है जिसकी मदद से लोग Online Paisa कमा सकते है, तो आपको उस पर कुछ videos बनाने है और उन सभी Videos को Udemy पर submit करना है, जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है. बहुत सारे लोग है जो इस तरह से $5000 से भी ज्यादा कमा रहे है.

एसा नहीं है की आप अपने Online Course को सिर्फ Udemy पर ही submit कर सकते है, आप किसी भी Online Platform पर अपने course को submit कर सकते है पर इन सभी जगह पर आपको अपने course को sell करने के लिए काफी समय लग सकता है. जबकि Udemy में आपको एसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्यूंकि यह बहुत ही popular website है. अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे है तो एक बार इसको जरुर try करना.

12. eBook Sale करके पैसा कमाए

यह भी Online Paisa कमाने का एक अच्छा तरीका है. यहाँ पर आपको अपने knowledge के हिसाब से eBook बनानी है, जहाँ आप Online Course के लिए Video बना रहे थे ठीक इसी तरह यहाँ पर आपको eBook बनानी है और इसको आप किसी भी जगह पर शेयर कर सकते है.

इसके लिए आप Amazon पर अपनी eBook बेचने के लिए submit कर सकते है. Amazon पर पहले से ही लाखों eBooks है, इसी लिए आपको Free Seo Tools की मदद से अच्छे से आर्टिकल लिखना है. शुरुआत में आपकी eBook का promotion करने के लिए आप Free में अपनी eBook को sell करे. उसके बाद जब आपकी eBook popular हो जाती है तब आप उसको किसी भी Price में बेच सकते हो.

हम इसको पैसे कमाने के आसान तरीके में से एक नहीं कह सकते है, लेकिन एक बार आपकी eBook famous हो जाती है तो आप इससे बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आप Pinterest और अन्य social media का भी सहारा ले सकते है.

13. Data Entry से पैसा कमाए

आजकल तो Online Paisa Kamane Ka Tarika बहुत ही बढ़ गया है लेकिन एक समय था जब कोई भी ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोचता था तो सबसे पहले उनके दिमाग में Data Entry ही आती थी.

Data Entry से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, पर यहाँ पर बहुत सारी एसी companies होती है जो Joining करने के लिए पैसा charge करती है, तो कुछ एसी कंपनी है जो आपको काम करने के बाद पैसा नहीं देती है. इसी लिए आपको बहुत ही Research करके किसी भी company के लिए Data Entry का काम करना है. आप Freelancer Websites की मदद से Data Entry करके Online Paisa कमा सकते है. यहाँ पर आपके साथ fraud भी नहीं होता है.

यहाँ पर में आपको कुछ Websites का नाम बता रहा हु जहाँ पर आप Free में Data Entry कर सकते है.

    1. Rev
    2. Transcribeme
    3. Scribie
    4. Go transcript
    5. Mturk
    6. Upwork
    7. Smart Crowd
    8. Fiverr

उपर बताई गई सभी websites genuine है, यहाँ पर आपको Data Entry के अलावा और भी बहुत काम मिल जाते है, जिसकी मदद से आप Online Paisa कमा सकते है.

14. Online Survey से पैसा कमाए

Online Survey से भी आप Online Paisa कमा सकते है. मुझे आज भी याद है, आज से करीब 3 साल पहले जब मैंने नया Business शुरू किया था तब में भी Google पर ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहा था तब मुझे Online Survey के बारे में पता चला था. बहुत सारी fraud websites पर काम करने के बाद मुझे सही Websites मीली थी जो सच में पैसा देती थी. तब मुझे यकीन हुआ की हम Online Paisa कमा सकते है.

Online Survey से आप एक Full Time इनकम प्राप्त नहीं कर सकते है पर आप जितना ज्यादा टाइम स्पेंड करते है उतना ज्यादा पैसा आपको मिलता है. लेकिन यह कम समय में पैसा कमाने का अच्छा तरीका है.

यहाँ पर में आपको कुछ Genuine Online Survey Websites के बारे में बता रहा हु जो सच में पैसा देती है.

    1. Toluna
    2. Swagbucks
    3. LifePoints
    4. i-Say
    5. PopulusLive
    6. ValuedOpinions
    7. Opinion Outpost

15. URL Shortener से पैसा कमाए

आज आप URL Shortner की मदद से भी बहु अच्छा Online Paisa कम सकते है. इसके लिए आपको URL Shortner websites की मदद से अपनी लिंक को short करके सभी जगह पर शेयर करना है. जब भी कोई आपकी लिंक पर क्लिक करता है तो आपको इसका पैसा मिलता है. अगर आपके पास अच्छे visitors है तो आप इस तरह से आसानी से हर महीने $500 आराम से कमा सकते है.

यहाँ पर में आपको Highest Paying URL Shortener के बारे में बता रहा हु.

    1. Linkvertise.net
    2. LinkSpy.cc
    3. Shorte.st
    4. Adf.ly
    5. Ouo.io
    6. bc.VC
    7. Clicksfly.com
    8. linksop.com

इस तरह की URL Shortner से आप अच्छा Online Paisa कमा सकते है. यहाँ पर आपको हर एक 1000 Click पर $5 से लेकर $25 तक का commission मिलता है.

निष्कर्ष – Online Paisa Kamane Ka Tarika (2023)

यह थे कुछ online paisa kamane ka tarika hindi में. इसके अलावा आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मिल सकते है पर सभी में आपको अपने हिसाब से research करके काम करना पड़ेगा.

इस आर्टिकल में हमने जितने भी तरीके के बारे में बात की है वो सभी Paisa Kamane Ka Tarika सबसे अच्छा है, Genuine है. यहाँ पर आपको अच्छी तरह से काम करना है. आप इनमें से किसी पर भी काम करके पैसा कमा सकते है. यहाँ पर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका भी शामिल है.

मुझे उम्मीद है आपको Paisa Kamane Ka Idea अच्छा लगा होगा. अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसको सभी जगह पर शेयर जरुर करे ताकि दूसरे लोग भी Online paisa कमा सके.

Online Paisa Kamane Ka Tarika (2023) | ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 तरीके
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *