Skip to content

Probo App क्या है? | Probo App Download कैसे करे ? (2023)

Probo app kya hai,Probo App क्या है?,Probo App से पैसे कैसे कमाए, Probo App Download Kaise Kare,क्या प्रोबो ऐप भारत में कानूनी है?, Probo App मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े, Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं, What Is Probo App In Hindi, Probo App मे KYC कैसे करे?, Probo Apk Download in Hindi

दोस्तों, आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए बहोत सारे legal तरीके है जिसके बारे में हम इस ब्लॉग पर बात करते है, ठीक इस तरह आज भी हम आपके लिए एक बहोत ही अच्छा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. इसका नाम है Probo App. लेकिन आपके दिमाग में सवाल जरूर होगा की यह Probo App क्या है? | Probo App से पैसा कैसे कमाए ?, Probo App Download New Version कैसे करे ? Probo Minimum withdrawal कितना करने देता है?

Probo App एक तरह की opinion ट्रेडिंग कंपनी है जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है जैसे की दूसरी ट्रेडिंग App से पैसा कमाते है लेकिन यह बाकि सभी एप्लीकेशन से अलग है और काफी माझेदार है जिसकी मदद से कोई भी आसानी से पैसा कमा सकता है.

इस आर्टिकल में आपको Probo App Review in Hindi, Probo App क्या है, Probo App कैसे काम करता है, Probo App Download Kaise Kare, इसका एकाउंट कैसे बनाना है इसके साथ-साथ Probo App Se Paise Kaise Kamaye? और पैसे कैसे Withdraw करे की पूरी जानकारी मिलने वाली है.

तो चलिए इस आर्टिकल की मदद से जानते है की Probo App क्या है? और Probo App से पैसे कैसे कमाए?

Probo App क्या है? | What Is Probo App In Hindi

Probo App एक तरह की Betting App है जीसको आप एक Opinion Trading App भी कह सकते है, इस App की मदद से आप किसी भी सवाल पर अपनी राय देकर पैसा कमा सकते है.

Probo App एक ऐसा App है जिसमें आपसे बहुत से Question पूछे जाते है, जहाँ आपको अपनी राय देनी होती है “हाँ या ना में”, यहाँ सभी Question के नीचे Yes और No का ऑप्शन होता है और उसके नीचे कुछ रूपये का एमाउंट दिया गया होता है, उतने रूपये Pay करके अपनी राय देनी होती है और आपका Answer सही होता है तो आपको उससे ज्यादा पैसे मिलते है. इसका मतलब की इसको Opinion Trading App भी कहा जाता है. अगर आपका ओपीनियन सही होता हैं तो उसके बदले पैसे जीत सकते है.

यहाँ पर सभी के Question के नीचे उसका मूल्य और विजेता की राशि तय होती है, जहाँ आप खुद Decite कर सकते है कि आपको किस Question का Answer देना है या नही देना है. इसमें जब आपकी मर्जी हो तब आप Answer कर सकते है और वरना इसको ignore भी कर सकते हो.

अब आपको समज आ गया होगा की Probo App क्या है?, चलिए अब देखते है की यह काम कैसे करता है.

Probo App काम कैसे करता है ?

Probo app kya hai,Probo App क्या है?,Probo App से पैसे कैसे कमाए, Probo App Download Kaise Kare,क्या प्रोबो ऐप भारत में कानूनी है?, Probo App मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े, Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं, What Is Probo App In Hindi, Probo App मे KYC कैसे करे?, Probo Apk Download in Hindi
Probo App in Hindi

Probo App क्या है? और यह Opinion Trading App कैसे काम करती है इसके बारे में थोड़ी बहोत जानकारी तो हमने ऊपर ही दे दी है लेकिन यहाँ पर और विस्तार से जानेंगे की प्रोबो ट्रेडिंग कैसे काम करती है?

जैसे की हमने बताया की यह एक Opinion Trading App है जिसका मतलब है की आपको यहाँ पर तरह-तरह के सवाल मिलते है जिसके बारे में आपको YES और NO में जवाब देना होता है. सही जवाब देने पर आपको लगाई गई राशि से ज्यादा पैसा मिलता है.

लेकिन आपके दिमाग में सवाल होगा Probo App पर किस तरह के सवाल पूछे जाते है? देखिये यहाँ पर क्रिप्टो, बिटकॉइन, यूट्यूब क्रिकेट, स्पोर्ट्स, न्यूज़ जैसे बहोत सारी केटेगरी है जिसके बारे में आपको सवाल पूछे जाते है. वैसे आप अपनी मनपसंद केटेगरी को सेलेक्ट करके ट्रेडिंग कर सकते है.

यहाँ पर में आपको कुछ सवालों के example बताता हु जो इस Probo App में पूछे जाते है.

  • आज इंडिया श्रीलंका का मैच कौन जीतेगा?
  • आज इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच कौन जीतेगा?
  • X vs Y में कौन सी टीम सबसे ज्यादा गोल करेगी ?
  • क्या महाराष्ट्र गवर्नमेंट हाइड्रो कार प्लांट को 14 january 2023 से पहले प्लांट लांच कर सकते है ?
  • Tata Moters का शेयर का दाम उपर जाएगा या नीचे?

आदि.

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Probo App किस तरह से काम करती है. चलिए अब जानते है इसको डाउनलोड कैसे करे ?

Probo App Download कैसे करें?

Probo App को Download करना आसान है पर यह App अभी Google Play Store पर उपलब्ध नही है, इसी लिए आपको Probo App की वेबसाइट से या फिर किसी के रैफरल लिंक की मदद से डाउनलोड करना होगा. यहाँ पर आप Probo App Download पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हो. मेरे लिंक से इस App को डॉउनलोड करने का आपको 25 रूपये तुरंत मिल जायेगा. लेकिन इसके लिए जरूरी है आप मेरे ऱेफरल लिंक का Use करें.

Probo App Referral Code

जब आप मेरे लिंक से Probo App Download करके Signup करेंगे तो आपको एक रेफरल कोड भी देना होगा जिससे आपको 25 रूपये मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप ट्रेडिंग के लिए कर सकते है. आप बिना referral code के भी Signup कर सकते है लेकिन तब आपको यह 25 रूपये नही मिलेगा.

इसके लिए आप मेरे इस रेफरल कोड 1lytso का Use करे और 25 रूपये पाने का फायदा उठाए तो आइए अब जानते है कि इस Probo App में एकाउंट कैसे बना सकते है. इसके लिए सबसे पहले आप इस Referral link की मदद से इस आपको डाउनलोड करे.

Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं – How To Create Account In Probo Opinion App

Probo App में SignUp करने का प्रोसेस आसान है जो कुछ इस प्रकार से है, तो आइए जानते है.

Step 1. सबसे पहले आपको Probo App मेरे लिंक से डॉउनलोड कर लेना है फिर उसे Open करना है, जहाँ आपको Welcome to Probo लिखा दिखाई देगा और उसके नीचे Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है.

Step 2. जैसे ही आप इस Get Started के ऑप्शन पर कि्लक करेंगे आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो यहाँ अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डाले और नीचे Get OTP के ऑप्शन पर कि्लक करे.

Step 3. अब अगले पेज पर OTP डालने का ऑप्शन दिखाई देगा तो जो मोबाइल नंबर आपने डाला था उस पर एक OTP जायेगा वह OTP यहाँ डालें, यदि आप जो नंबर का इस्तेमाल कर रहे है यदि वो उसी फोन पर होगा तो, Probo Ap यह OTP Automatic ले लेता है और Verify हो जाता है.

Step 4. जैसे ही आपको OTP Verify होगा अगले पेज पर आपसे Referral Code मागा जायेगा तो यहाँ पर आपको यह 1lytso Referral Code डालना है और Continue के ऑप्शन पर कि्लक करना है.

Step 5. इतना करते ही आपका Probo App Account बन जाता है.

इस तरह से आप Probo App पर अकाउंट बना सकते है.

Probo App के फीचर्स – Probo App Features In Hindi

Probo App में आपको Latest Event में Opinion Trading कर सकते है.
Probo App में आपको Help और Support का ऑप्शन मिलता है, जिससे आपको किसी भी समस्या होने पर मदद मांग सकते हैं.

यहाँ पर आपको इसके कुछ बेस्ट features के बारे में बताया गया है,

  • Profile ऑप्शन में जाकर आप अपना अपना फोटो और नाम आदि बदल सकते हो.
  • Search ऑप्शन में आप अपने मन मुताबक Event खोज सकते हैं.
  • My Portfolio ऑप्शन में आप Invest किये गए पैसे को देख सकते हैं.
  • Invite Now की मदद से आप इसको शेयर कर सकते हो.

Probo App में Trade कैसे करे? | How To Trade in Probo App in Hindi

यहाँ पर आपको कुछ steps बताये गए है जिसकी मदद से आप Probo App में trade कर सकते है.

  • Probo App में ट्रेडिंग करने के लिए आपको Probo खोलना होगा.
  • इस के होम पेज में बहुत सारे इवेंट नजर आ रहें होंगे, आपको एक इवेंट देखकर उस पर पूछे ही सवाल के मुताबिक Yes और No में क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप Yes या No में क्लिक करेंगे आप उस इवेंट में प्रवेश कर जायँगे.
  • पैसे लगाने के लिए आपको Black Dot को आगे पीछे करना होता है.
  • पैसे लगाने के बाद SWIPE FOR YES ऑप्शन में स्वाइप कर दें.
  • स्वाइप करते ही आपका ट्रेडिंग कम्पलीट हो जायेगा.

इस तरह से आप Probo App पर ट्रेडिंग कर सकते है, आपको कुछ समय बाद या जिसभी Event पर आपने दाव खेला है उसके खत्म होने पर आपको पता चलेगा की आपने पैसे जीते है या गवाएं है. तो इस तरह से Probo App में Trade कर सकते है.

चलिए अब देखते है की Probo App से पैसे कैसे कैसे कमाए.

Probo App पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Probo App in Hindi

दोस्तों Probo App पर आप दो तरह से पैसे कमा सकते है पहला Opinion देकर और दुसरा Refer And Earn करके.

1. Opinion Trading से पैसे कैसे कमाए

Opinion Trading से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कुछ पैसे लगाने होंगे लेकिन आपको शुरुआत में पैसे लगाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यदि आप मेरी या किसी और की रेफेरल लिंक से इस App को डाउनलोड करते हो तो आपको पहले से ही 25 रुपए मिलते है, जिसकी मदद से आप इसमें बिना पैसा लगाए ट्रेडिंग कर सकते है.

लेकिन यदि आपको ज्यादा पैसा कमाना है तो आपको इसमें निवेश करना होगा. यहाँ पर सभी Question के नीचे Amount दिया गया होता है जैसे ही आप किसी Question के Answer देने के लिए Yes या No पर कि्लक करते है वहाँ दी गयी फीस Pay करके अपना Answer हां या ना में देना होता है.

जब आपका Answer सही होता है यहाँ पर आपको दिये गये फीस से ज्यादा पैसे मिलते है. यहाँ सभी Question के नीचे अपना Opinion देने के लिए सभी तरह के ऑप्शन होते है कि आपको कितना Pay करना है और Answer सही होने आपको कितना पैसा मिलेगा जहाँ आप अपनी मर्जी से Trade करके पैसे कमा सकते है.

यहाँ पर किस तरह के questions पूछे जाते है इसके बारे में हमने आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही बताया था इसी लिए यहाँ पर हम इसको दुबारा नहीं बता रहे है.

2. Probo App से Refer करके पैसे कमाए

Probo app kya hai,Probo App क्या है?,Probo App से पैसे कैसे कमाए, Probo App Download Kaise Kare,क्या प्रोबो ऐप भारत में कानूनी है?, Probo App मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े, Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं, What Is Probo App In Hindi, Probo App मे KYC कैसे करे?, Probo Apk Download in Hindi

Probo App में पैसे कमाने के यह तरीका बहुत ही आसान और लाभदायक है, इसमें आपको पैसे लगाने की जरूरत भी नहीं होती है. Probo App में Refer & Earn का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें आपका रेफ़रल कोड मौजूद रहता है, आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को अपने रेफ़रल कोड के जरिये Probo App में लॉग इन करवाना होता है, जिसके बदले में आपको 25 रूपये भुगतान किये जाते हैं. इस तरह आप इस app को सभी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हो और ढेर सारे पैसे कमा सकते हो.

चलिए अब देखते है की Probo App से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे Transfer करे

Probo App से पैसे कैसे Transfer करे | Probo App Withdrawal

Probo app kya hai,Probo App क्या है?,Probo App से पैसे कैसे कमाए, Probo App Download Kaise Kare,क्या प्रोबो ऐप भारत में कानूनी है?, Probo App मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े, Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं, What Is Probo App In Hindi, Probo App मे KYC कैसे करे?, Probo Apk Download in Hindi

पैसे ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले Probo App खोल लेना है इसके बाद आपको Bank Account के ऑप्शन में जाना होगा, जहाँ आप अपने कमाये गए पैसे को अपने Bank Account में डाइरेक्ट ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके Probo App में कम से 100 रूपये होने चाहिए तभी आप इस पैसे को Withdraw कर पाएंगे.

तो जब आपके 100 रूपये पूरे हो जाये तब आप इस पैसे को निकाले के लिए Probo App को ओपन करे और ऊपर में अपने Wallet पर क्लिक करे. Wallet पर क्लिक करने के बाद आपको आपका पूरा बैलेंस दिखाई देता है, यदि आप 100 रूपये को क्रॉस कर चुके है और आपका KYC हो चूका है तो आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में आपके पैसे को ट्रांसफर कर सकते है.

Probo App में Bank Account कैसे जोड़ें? | Probo App मे KYC कैसे करे?

  • Probo App में बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Probo App के Wallet में जाना होगा.
  • जहाँ पर आपको सबसे नीचे ‘account verification’ का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आपको सबसे पहले अपना PAN CARD वेरिफाई करने को कहेगा.
  • जैसे ही आप का पैन कार्ड Verify होता है उस के बाद आपको दिये हुए नीचे ‘bank detail’ के बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है.
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स को फील करने का ऑप्शन मिलता है.
  • जिसके बाद आपका अकाउंट जुड़ जाता है.

आइये जानते है, Probo App मे KYC कैसे करे?

  • Probo App पर KYC करने के लिए सबसे पहले My Balance पर जाना होगा और Verify your account पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने PAN CARD पर लिखा हुआ सही सही नाम, PAN CARD नंबर और जन्मतिथि को भरना है.
  • इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद PAN CARD की फोटो उपलोड करके Submit करना है.
  • यदि सब डिटेल्स सही होगी तो आपका KYC कम्पलीट हो जायेगा.

Probo App Real है या Fake | Is Probo App Real Or Fake In Hindi

अगर आपके दिमाग में भी यहाँ सवाल आता है की Probo App Real है या Fake तो जानलो की यह Application पूरी तरह से रियल है और यहाँ पर Opinion Trading की मदद से आप रियल पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा यह Application को भारतीय नागरिक के द्वारा बनाया गया है, इसिलए इस Application के द्वारा डाटा चोरी की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है.

निष्कर्ष : Probo App क्या है?

दोस्तों, हमने जाना की Probo App क्या है और किस तरह से काम करता है, Probo App Download कैसे करे?, Probo App पर अकाउंट कैसे बनाएं आदि.

Probo App online earning app में तहलका मचा रही है जिसकी मदद से बहोत सारे लोग इस Probo App को Download कर रहे है.

बेशक यह एक तरह की Gambling Application है पर यदि आप इस Application को समजकर खेलते हो तो इसमें आपको कोई भी नुकसान नहीं होता है बल्कि फायदा ही होता है.

FAQs : Probo App क्या है ?

1. Probo App क्या है?

Probo App एक तरह की Opinion Trading App है जिसकी मदद से आप कुछ आसान से सवालों के Yes या NO में जवाब देकर पैसा कमा सकते हो.

2. क्या Probo App भारत में कानूनी है? Is Probo app legal in india in hindi?

जी हाँ, Probo App पूरी तरह से क़ानूनी है जिसमे आप लीगल तरीके से पैसे कमा सकते है.

3. क्या हम प्रोबो ऐप से पैसे निकाल सकते हैं?

आप बाकि Trading Application की तरह Probo App से भी पैसा निकाल सकते है, लेकिन इसके लिए आपका KYC complete होना जरुरी है और आपके Probo App के wallet में कम से कम 100 रुपए होने चाहिए.

Probo App क्या है? | Probo App Download कैसे करे ? (2023)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

1 thought on “Probo App क्या है? | Probo App Download कैसे करे ? (2023)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *