Skip to content

How to Promote Affiliate Products in Hindi (7 Techniques)

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

How to Promote Affiliate Products in Hindi, Affiliate Link ko kaise promote kare, Affiliate Link Promote Karne ka Tarika, Affiliate Link को कैसे Promote करे, how to promote affiliate link

Affiliate Marketing तो हम सभी लोग करना चाहते है पर हमको यह पता नहीं होता है की किस तरह से Affiliate Products को प्रमोट किया जाता है. अगर मालूम होता है तो सही तरीका नहीं पता होता है की किस तरह से affiliate marketing products को शेयर करे. कई बार तो हमको यह भी नहीं पता होता है की कौनसा Best Affiliate programs है.

अगर आपको Affiliate marketing से पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको Best Affiliate Products का चयन करना होगा. इसी के बाद आपको उस प्रोडक्ट को अच्छी तरह से शेयर करना होगा. इसी लिए आज में आपको best tips to marketing affiliate products के बारे में बताने वाला हु.

Affiliate product लिंक को प्रमोट करना बहोत ही आसान है. बस आपको वो सही तरीका पता होना चाहिए ताकि आप उसको सही से प्रमोट कर पाए और उससे earning कर पाए. तो चलिए जानते है की क्या है वो best way to promote Affiliate link ? जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े

Best Way to Marketing Affiliate Products | Affiliate Link को कैसे Promote करे पूरी जानकारी

1. Run Social Media Campaigns

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

यह बात तो हम सभी को पता है की आज की तारीख में Social Media एक बहुत ही powerful platform बन चूका है. इसके बिना Digital marketing की कल्पना भी नहीं की जाती है. इसी लिए आपको भी Social Media Platform पर अपनी Affiliate Products को प्रोमोट करना होगा.

लेकिन आप इसको किस तरह से प्रोमोट करेगे? इसके लिए आपको एक एसी Image बनानी है जो दिखने में काफी attractive लगे. जितनी ज्यादा attractive इमेज होगी उतना ही ज्यादा लोग आपकी post को शेयर करेगे.

2. SEO करे

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

Search Engine Optimization एक बहुत ही जरुरी फैक्टर है हमारे ब्लॉग या website में traffic लाने के लिए. यहाँ पर भी आपको seo करना होगा जिसकी मदद से आपके पास ज्यादा visitors आएंगे. जब आपके पास अच्छे visitors आते है तो आप उनको आपकी प्रोडक्ट बेच सकते है. यानि की जितने ज्यादा visitors होगे उतनी ही ज्यादा प्रोडक्ट आपकी बिकेगी.

इसी लिए अपनी Affiliate Products को बेचने के लिए यह सबसे अच्छा रास्ता है. seo का रिजल्ट आपको तुरंत नहीं मिलता है यह एक long term गेम है लेकिन आपको इसका फायदा जरुर होता है. अगर आपको seo करना नहीं आता है तो हमारा आर्टिकल बिना seo करे website पर traffic कैसे लाये को जरुर पढ़े.

3. Blogging करे

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

अगर आप बिना blog के Affiliate marketing कर रहे है तो इसमें आपकी Affiliate products को बिकने में बहुत time लगेगा वही अगर आप blogging करते हो तो आपके ब्लॉग post के traffic के साथ आपकी products भी बिकने लगेगी, जिसके कारन आपको ज्यादा पैसा मिलेगा.

इसी लिए आप ने अभी तक Blog नहीं बनाया है तो एक अच्छी Blog Niche सिलेक्ट करके उस पर ब्लॉग बनाना शुरू करे. यह ही एक मात्र एसा रास्ता है जहाँ पर आपको कम महेनत में ज्यादा पैसा मिलता है. हा शुरुआत में आपको 6 महीने तक लगातार काम करना पड़ेगा, जब आपके पास अच्छे visitors आने लगते है तब आप बहुत आसानी से अपनी किसी भी Affiliate products को सेल कर सकते है.

4. Email List का इस्तेमाल करे

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

अगर आप अपने ब्लॉग या website का का Analytics चेक करते है तो आपको जरुर पता होगा की हर रोज आपके या किसी के भी ब्लॉग पर 50 प्रतिसद से ज्यादा लोग नए visitors होते है. 30 से 50 प्रतिसद visitors ही ऐसे होते है जो आपके ब्लॉग पर वापिस आते है. लेकिन अगर आपको Affiliate Marketing में सफल होना है तो आपको सभी visitors को रोकना होगा. इसके लिए आपको एक best email marketing tool की जरूरत पड़ती है.

अगर आपको लगता  है की हमको best email marketing tool कहाँ से मिलेगा तो इस पर हमने पहले ही एक आर्टिकल लिखा हुआ है जिसकी मदद से आपको best email marketing tool मिल जाएगे वो भी free में. इसकी मदद से आप अपने visitors को direct ईमेल भेज सकते है.

5. Videos का इस्तेमाल करे

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

अगर आपके पास एक YouTube चैनल है तो इसका इस्तेमाल जरुर करे. YouTube की मदद से आप अपने Viewers को आपकी Affiliate Products के बारे में बता सकते हो. इसकी मदद से बड़े-बड़े Youtuber हर महीने लाखो में कमाते है. विडियो देखना सभी को पसंद होता है बस आपको अच्छे से इसके इस्तेमाल करना है.

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Steve Scott का आर्टिकल YouTube video marketing कैसे करे जरुर पढ़े.

6. आपके Blog पर banner का इस्तेमाल जरुर करे

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

हमने पिछले आर्टिकल में भी बात की थी की आज ज्यादातर Affiliate marketing companies banner का इस्तेमाल करती है. आपको उनमे से किसी भी banner को आपके ब्लॉग के header और sidebar में लगाना है. यह सारे banner attractive होते है और आपके ब्लॉग पर आने वाले direct visitors को यह अपनी और आकर्षित करता है जिसके कारन आपकी Affiliate products बिकती है.

आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप एक बार अपने ब्लॉग पर banner को लगादेते हो तो बाकी का काम अपने आप ही होता है. आप यह कह सकते है की आपको सोते सोते पैसे मिलने वाले है. हा इसके लिए आपके पास अच्छा traffic होना जरुरी है.

banner ads का इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े, The Ultimate Guide to Using Banner Ads for Affiliate Marketing

7. Rewards और Promo code का इस्तेमाल करे

How to Promote Affiliate Products - Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे?

अगर आपने यह step कभी try नहीं किया है तो जरू try करे. आप किसी भी प्रोडक्ट के लिए discount या rewards या फिर coupon code का इस्तेमाल करते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग ऐसे products के पीछे भागते है. यहाँ पर आपको बहुत ही ज्यादा views भी मिलते है क्यूंकि लोग इस तरह post को ज्यादा share करते है. एसा करने से आपकी Affiliate products ज्यादा सेल होगी.

निष्कर्ष

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की किस तरह से आप Affiliate products को प्रमोट कर सकते है. आपको एक सही रास्ते का चुनाव करना बेहद ही जरुरी है, वरना आप कितनी भी अच्छी प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है तभी वो नहीं बिकेगी.

    1. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए: 6 Steps to Success
    2. 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022
    3. 7 Free Affiliate Plugins for WordPress 
    4. 7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website

इसी लिए हमने यहाँ पर आर्टिकल लिखा है जिसकी मदद से आप अच्छी तरह से अपनी affiliate products को शेयर कर सकते हो. अगर आपको How to Promote Affiliate Products in Hindi – Affiliate products को प्रोमोट कैसे करे? आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको शेयर जरुर करे.

How to Promote Affiliate Products in Hindi (7 Techniques)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *