Skip to content

Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए (100% Working Tips)

How can I increase my blog traffic in Hindi अगर आप Blogger है तो आपको यह बात तो पता चल गई होगी की Blog पर Traffic लाना कितना जरुरी है. आज Blogging की field में बहुत ही ज्यादा लोग आ चुके है, एसे में Competition इतनी बढ़ गई है की सभी के दिमाग में सवाल रहता है की Blog पर Traffic कैसे लाए ? How can I increase my blog traffic ?

यह बात तो आपको जरुर पता होगी की ब्लॉग पर traffic लाने के लिए आपको Seo का knowledge होना बहुत ही जरुरी है. बिना Seo के traffic लाना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है. लेकिन ज्यादातर नए blogger को Seo क्या है? Seo कैसे करे? इसके बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में वो लोग निराश हो जाते है, उनको लगता है अब हम कभी भी ब्लॉग में आगे नहीं बढ़ सकेंगे.

»Google Adsense Vs Affiliate Marketing कौन सा बेस्ट है

आपने जितने भी बड़े-बड़े blogger की Blog Website की Ranking कैसे Increase करें पोस्ट पढ़ी होगी तो उनमें सिर्फ  बताया होगा की आपको Keyword Research करना पड़ेगा, Seo करना पड़ेगा और नए blogger को समज में ही नहीं आता है की आखिर यह Seo है क्या चीज? हमको तो seo नहीं आता है तो, हम Blog पर Traffic कैसे लाए? इसी लिए आपको इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए.

चलिए पहले एक नजर डालते है की,

Seo (Search Engine Optimization) क्या है?

हम आपको इस पोस्ट में बिना Seo blog पर Traffic कैसे लाए? वो ही बताने वाले है, लेकिन पहले एक नजर डालते है की Seo क्या है? यह काम कैसे करता है?

Seo एक एसा factor है जिसकी मदद से Google, Yahoo जैसे Search Engine को पता चलता है की यह Content बढ़िया है या नहीं. वो इसी Seo की मदद से content को optimize करके रैंक देता है.

Seo के दो Factor है.

  1. On Page Seo
  2. Off Page Seo

हम यहाँ पर ज्यादा details में नहीं जाते है, सिर्फ आपको बता देता हु की Seo के अन्दर भी कितने points होते है.

On Page Seo

On Page Seo सबसे जरुरी factor है, जिनको भी यह पूरी तरह से आ जाता है वो किसी भी ब्लॉग को rank करवा सकते है. चलिए देखते है इसके अंदर क्या क्या आता है?

  1. website design
  2. website speed
  3. Website Structure
  4. Website Favicon
  5. Mobile-friendly Website
  6. Title Tag
  7. Meta Description
  8. Keyword Density
  9. Image Alt Tag
  10. URL Structure
  11. Internal Links
  12. Highlight Important Keyword
  13. Use Heading Tag
  14. Post-Good Length
  15. Google Sitemap
  16. Check Broken Links
  17. SEO Friendly URL
  18. Google Analytics
  19. Social Media Button
  20. HTML Page Size
  21. Clear Page Cache
  22. Website security HTTPS वगेरा

इसके अलावा भी बहुत सारे factors आते है.

Off Page Seo

चलिए अब देखते है off page seo में क्या आता है?

  1. Social Networking Site
  2. Social Bookmarking Site
  3. Guest Posting
  4. Forum Posting
  5. Blog Commenting
  6. Blog Directory Submission
  7. Search Engine Submission
  8. Classifieds Submission Site
  9. Video Sharing site
  10. Photo Sharing site
  11. Question and Answering Site

इन सभी factors के अंदर और भी कई सारे features आते है. अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी Beginner के लिए Seo करना कितना मुश्किल काम है. में तो यह कहुगा की  कुछ ही ऐसे bloggers होंगे जो पूरी तरह से अपने ब्लॉग पर seo करने में कामयाब होते है. इसी लिए हम Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए यह रास्ता अपना ने वाले है.

Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए

Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए

अगर आप अपना blog WordPress पर चला रहे है या Blogger पर इससे कोई भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. बस आपको regular काम करते रहना है.

  1. 2021 में किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाए?
  2. Flyout से पैसे कैसे कमाए?

चलिए देखते है Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए,

1. Long keywords का इस्तेमाल करे – Use Long Keywords

सबसे पहला और जरुरी तरीका है आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Long keywords का इस्तेमाल करे. क्यूंकि हमको Seo का knowledge नहीं है तो हम Short Keywords को target करके कभी भी अपने blog का traffic Increase नहीं कर पाएंगे. क्यूंकि एसे keywords पर बहुत ज्यादा competition होती है. लेकिन हम long keywords कैसे find करे?

2. Long Keywords कहाँ से लाए – How To Find Long Keywords

long keywords प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी Tools की जरुरत नहीं पड़ेगी यह काम आप Google की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हो. आपके पास जो भी टॉपिक है, जिस पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हो उसको आप Google में सर्च करो.

अगर आप गूगल पे सर्च करेंगे की “Blog पर Traffic कैसे लाए” तो आपको Google खुद ही बताएगा की लोग आपके सवाल से जुड़े और सवाल भी search कर रहे है. आपको बस सारे के सारे topics उठा कर अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करना है. यह सारे long keywords  ही है.

ज्यादातर लोग keywords research tools का इस्तेमाल करते है जिनके कारन वो लोग google के इन long keywords को ignore कर देते है जिसका फायदा आपको उठाना है. अगर आप एसे long keywords को इस्तेमाल करके आर्टिकल लिखते हो तो आप आर्टिकल जरुर गूगल के First Page पर rank होगा. गूगल खुद भी एसे आर्टिकल को पसंद करता है जो उनके द्वारा suggest किए गए टॉपिक का इस्तेमाल करके आर्टिकल लिखता हो.

3. Regular Post डाले – Be Consistent

अब आपके पास Long Keywords आ गए है लेकिन इससे काम नहीं चलेगा. आपको रेगुलर पोस्ट डालते रहना है और तब तक डालते रहना है जब तक आपका पोस्ट google के first page पर ना आए.

अपने अक्सर एक बात Notice की होगी की किसी भी particular टॉपिक पर कोई blogger google के first page के first नंबर पर होता है तो कुछ दिनों बाद कोई दूसरा ब्लॉगर उनकी जगह ले लेता है. क्या आपने कभी सोचा है एसा क्यों होता है? इसका जवाब है वो लोग अपने ब्लॉग पर regular पोस्ट नहीं डालते है.

आजकल जितने भी Famous Blogger है वो अपने ब्लॉग पर हप्ते में एक या दो हो आर्टिकल लिखते है, इसी वजह से अगर आप 3 महीने लगातार 90+ आर्टिकल डाल देते हो तो आप देखना 3 महीने बाद आपका ब्लॉग Google के First पेज पर show जरुर होगा. मैंने 3 महीने इसी लिए कहा क्यूंकि जब आपका Blog नया होता है तो google जल्दी इस पर trust नहीं करता है, वो पहले Optimize करता है की यह Blogger लगातार अच्छे आर्टिकल डाल रहा है, इसके बाद वो ब्लॉग को रैंक करता है.

4. Search Console में blog को Submit करे – Submit Blog on Webmaster

आपको रेगुलर पोस्ट तो डालनी ही है लेकिन साथ में Google Search Console में अपने ब्लॉग को submit भी करना है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का sitemap बनाना होगा, इसके बाद Google हमारी post को Automatic Index करता रहेगा.

आज अपने क्या सिखा

इस आर्टिकल में हमने बात की Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए साथ ही आपको यह भी पता चला की Google के first page में blog को कैसे लाए. अगर अब भी आपके मन में How can I increase my blog traffic without seo के बारे में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताना आपकी मदद जरुर की जाएगी.

अगर आपको Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए आर्टिकल पसंद आया है तो इसको शेयर जरुर करे.

 

Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए (100% Working Tips)
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *