2022 में Successful Blogger Kaise bane, एक अच्छे ब्लॉगर कैसे बने?, Successful Blogger कैसे बने ? कम समय में Successful Blogger कैसे बने?
जब भी आप Internet पर पैसे कमाने के बारे में सर्च करते है तो सबसे पहला नाम Blogging का ही आता है. बहुत ही ज्यादा लोग blogging से पैसा कमा रहे है, उन्हें देख कर हर रोज लाखों लोग Blogging में आते है पर उनमें से सिर्फ 10 Percentage लोग ही सफल हो पते है, बाकी के लोग हार मानकर Blog को छोड़कर चले जाते है. क्यूंकि उनको पता नहीं होता है की Successful Blogger कैसे बने?
Blog शुरू करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, आप सिर्फ 10 मिनट में ही एक ब्लॉग बना सकते है पर इसको आगे लेकर जाने में आपको 10 महीने या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है. उसमे भी यदि आपके पास सही जानकारी नहीं होगी तो आप कभी भी एक Successful blogger नहीं बन सकते है. इस लिए आज हम बात करने वाले है की एक Successful Blogger कैसे बने.
» 2021 में Blogging से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है?
Successful Blogger कैसे बने, यह जानने से पहले हम जानते है की आज बहुत ही ज्यादा लोग Blogging की field में क्यों आते है.
बहुत ही ज्यादा लोग Blogging में क्यों आते है? – Why Blogging become so popular?
अगर आप Internet पर search करते है तो आपको पता चलेगा की आज 600 million से भी ज्यादा blogs Internet पर मौजूद है. इसी से आप Blogging की Popularity को समझ सकते है.
लेकिन इतने ज्यादा लोग Blogging को पसंद क्यों करते है?, Blogging को इतना Growth कैसे मिला?
इसके पीछे बहुत सारे reasons है, उनमें से हम आपको कुच points के बारे में बता रहे है,
- Blogging से आप दुनिया में मौजूद किसी भी इन्सान तक अपने thoughts को पहुँचा सकते है.
- आप लोगो का भरोसा जित सकते है और दुनिया में अपनी एक नई पहचान बना सकते है.
- अगर आप कम पैसों में अपने Business को दुनिया में फैलना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग की मदद से आप यह काम कर सकते है.
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने हिसाब से काम कर सकते है, अपने हिसाब से जिंदगी जी सकते है और अपने हिसाब से छुट्टियाँ लेकर कहीं भी जा सकते है. इसके लिए आप अपने हिसाब से work को schedule भी कर सकते है.
- एक और फायदा यह है, की यहाँ पर आपको घूमने के पैसे भी मिलते है, यदि आप एक Travel Blogger है तो.
- Blogging की मदद से आप अपने किसी भी skills पर काम कर सकते है. मेरा मतलब है की यदि आप एक engineer है तो आप उस पर ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते है, यदि आप के पास कृषि का knowledge है तो आप उस पर भी काम करके पैसा कमा सकते है.
कुल मिलाकर अगर बात करे तो आपके पास जो भी नॉलेज है उसमे आप काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है. ब्लॉग्गिंग आपको flexibility देता है, इसी वजह से लोग Blogging का चुनाव करते है, और इसी के कारन आज Blog बहुत ही ज्यादा Popular बन चूका है.
चलिए अब देखते है एक Successful Blogger बनने के लिए क्या करे?
How To Become Successful Blogger in Hindi
जैसा की हमने पहले ही बताया की Blogging Start करना कोई बड़ी बात नहीं है पर इसको आगे ले जाना एक बहुत ही बड़ा चैलेंज है, और जो इस चैलेंज को accept करता है वो ही एक Successful Blogger का ख़िताब जीतता है. अगर आप भी इसमें शामिल होना चाहते है, तो इसके लिए आपको यह सारे Steps को Follow करना होगा जिस पर हम बात कर रहे है.
1. अपने Blog के लिए सही Topic का चुनाव करे
अगर आपको Blogging में सफल होना है तो आपके पास एक सही टॉपिक होना चाहिए, जिसके base पर आप ज्यादा से ज्यादा Audience तक अपने thoughts को पहुंचा सके.
यह पहला Step बहुत ही ज्यादा Complicate है क्यूंकि जब भी आप इसके बारे में Internet पर सर्च करते है तो आपको सभी लोग अलग-अलग जवाब देते है. एसा नहीं है की वे लोग गलत बता रहे है, लेकिन सभी के अलग-अलग जवाब के कारन आप confuse हो जाते है.
कोई आपको कहता है की ज्यादा CPC वाले keyword पर ब्लॉग लिखे तो कोई कहेगा पैसे के पीछे मत भागे तो कुछ लोग एसा भी कहते है की जिस टॉपिक में आपको ज्यादा interest है उस पर काम करे. एसे में एक नया Blogger पूरी तरह से confuse हो जाता है.
आपको एसे Topics का चुनाव करना है जिस पर आपको ज्यादा Knowledge हो, जिस पर बहुत ही कम लोग काम करते है. इस पर मैंने पहले ही details में आर्टिकल लिखा हुआ है, की 2021 में कौनसे Topic पर Blog बनाये? जाने तीन तरीके. इस आर्टिकल को जरुर पढ़े ताकि आप ज्यादा confuse ना हो और अपने लिए एक अच्छा टॉपिक select कर सके.
2. एक ही Niche पर ध्यान दे
अपने अक्सर बड़े bloggers को यह कहते हुए सुना होगा की शुरुआत में आपको सिर्फ एक ही Niche पर काम करना चाहिए, पर यदि आप उनके ब्लॉग में देखते है तो आपको पता चलेगा की वे लोग तो बहुत सारे topics पर काम कर रहे है तो हमको क्यों एक ही Niche पर काम करने के लिए कहते है? क्या वे लोग झूठ बलों रहे है?
नहीं, वे लोग झूठ नहीं बोल रहे है, उनकी बात बिलकुल सही है, अगर आप शुरुआत से ही Multi Niche पर काम करते है तो आप खुद भी एक अच्छा आर्टिकल नहीं लिख पाएँगे और दूसरा Google खुद भी यह नहीं समज पाता है की आप कौनसी Category पर ब्लॉग लिख रहे है.
इसी लिए शुरुआत में जब भी आप Blogging कर रहे है तब कम से कम 50+ आर्टिकल एक ही category में लिखे ताकि google आपके Blog को समझ सके और अच्छा रैंक देने में आपकी मदद करे.
एक बार जब आपके पास महीने के 10000 traffic आना शुरू हो जाता है उसके बाद आप दूसरी category को add करे और यहाँ पर भी आपको same patent बनाए रखनी है, मतलब की 50 से 100 आर्टिकल. इस तरह से आप अपने Single Niche वाले ब्लॉग को ब्रौड़ बना सकते है.
3. अपनी Niche से जुड़े problems की तलास करे
जब आपके पास एक Niche आती है तो अब आपको इससे जुड़े Topics की तलास करनी है, इसके लिए आपको एसे Problems की तलास करनी है जिस पर लोग जानना चाहते है.
आपने जिस भी Niche का चुनाव किया है उस Niche के टॉपिक को Google में सर्च करे और देखे की लोग किस तरह से अपने ब्लॉग पर traffic लेकर आते है. इसके लिए आपको Keyword Research Tools का इस्तेमाल करना होगा. इसकी मदद से आपको बहुत सारे keywords मिलगे जो आपके टॉपिक से जुड़े हुए होते है.
आपको इस तरह से सभी blogs पर जाकर उनके ranking keywords की एक लिस्ट बनानी है, इस तरह से आपको सभी टॉपिक पर एक excel sheet बनानी है. इस तरह से आपके पास बहुत ही ज्यादा topic आ जायेंगे.
4. एक Custom Domain Buy करे
अब आपके पास Topic आ गए है जिस पर आप आर्टिकल लिख सकते है पर इसके लिए आपको एक Blog बनाना होगा. Blog बनाने के लिए आपके पास Custom Domain और Hosting होना जरुरी है.
अगर आप अपना Blog Blogspot.com पर बना रहे है तो आपको Hosting की जरूरत नहीं पड़ेगी पर आपको एक Custom Domain जरुर Buy करना होगा. आप बिना इसके भी काम कर सकते है पर Custom Domain से आपके Blog एक अच्छी rich मिलती है.
» Blog के लिए Custom Domain क्यों जरुरी है? जाने 8 फायदे
अगर आप साल के 3 से 4 efforts कर सकते है तो आपको WordPress पर ही ब्लॉग बनाना चाहिए जो आपके Seo के लिए बहुत ही उपयोगी है. आपको Hostinger से बहुत ही cheap price में Web Hosting मिल जाती है. में भी इसी Hostinger Web Hosting का ही इस्तेमाल कर रहा हु.
» Hostinger Web Hosting Review in Hindi
अगर आप cheap price में Hostinger Web Hosting Buy करना चाहते है तो निचे दी गई लिंक से ख़रीद सकते है, आपको additional 10% discount मिलेगा.
5. Search Engine Optimization
अब आपको जितने भी Topics collect किये थे उन सभी keywords कर analysis करना है और उससे जुड़े हुए बहुत सारे Related Keywords और Long Tail Keywords का इस्तेमाल करके एक Master Sheet तैयार करनी है.
keyword research करने के लिए आपको Free Seo Tools की जरूरत पड़ेगी जिस पर मैंने पहले ही आर्टिकल लिखा हुआ है, आप उस आर्टिकल की मदद से keyword research कर सकते है.
» 8 Free Google Seo Tools आपकी Search Ranking बढाने के लिए
» 10 Free long tail keywords tools in Hindi
» 16 Best SEO Chrome Extensions in Hindi
6. Seo Friendly Article लिखे
अब आपके पास बहुत ही अच्छा data आ चूका है, बस अब आपको Seo Friendly article लिखे है, जिसकी मदद से आप एक अच्छा traffic प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े: Seo Friendly Article कैसे लिखे? इसकी मदद से आप एक अच्छा High क्वालिटी आर्टिकल लिख सकते है.
7. एक टारगेट तय करे
शुरुआत में जब भी हम blogging की शुरुआत करते है तब हमारे पास बहुत सारी energy होती है पर हु कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाती है और हम धीरे-धीरे ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना बंध कर देते है. इसी वजह से हम कभी भी ब्लॉग में आगे नहीं बढ़ सकते है.
यदि आप एक Successful Blogger बनना चाहते है तो आपको Day One से अपने आपको एक target देना होगा जैसे की, में पहले 3 महीने में लगातार 90 से 100 आर्टिकल लिखूंगा वो भी एक अच्छा आर्टिकल.
आजकल बहुत ही ज्यादा लोग Blogging में आ रहे है इसी वजह से आपको Consistent रहना होगा तभी आप आगे रह सकते है और आगे बढ़ सकते है. जितनी ज्यादा Quantity होगी उतना ही ज्यादा आपके Blog का Rich बढेगा और आपको ज्यादा traffic मिलेगा.
जब आपके पास ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप उस ट्रैफिक की मदद से Affiliate Marketing या Google Adsense या Sponsor Post की मदद से पैसा कमा सकते है. इसी लिए शुरुआत में ज्यादा आर्टिकल लिखने पर ही ध्यान दे.
8. कभी भी shortcut का इस्तेमाल ना करे
अगर आप Blogging की field में आ चुके है और एक Successful Blogger बनना चाहते है तो एक बात अपने दिमाग में जरुर फिट करदे की Blogging एक Long term Journey है. यदि आप चाहते है की मुझे 3 से 4 महीने में लाखों रुपए मिलने लगेंगे तो आप Blogging को छोड़कर अभी ही निकल जाए, एसा ख्याल रखने वाले लोग कभी भी एक Successful blogger नहीं बन सकते है.
Blogging में आगे बढ़ ने के लिए कभी भी लोग एसे Short रास्ते अपनाते है जिसकी मदद से उनको अच्छा ट्रैफिक मिलने लगता है पर कुछ ही दिनों में Google उनके ब्लॉग को Search Engine से ग़ायब कर देता है. इस पर विस्तार से जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़े: Google Penalty क्या है? और क्यों मिलती है?
अगर आप Blogging की शुरुआत कर रहे है तो आपके लिए यह जानना बेहद ही जरुरी है की आपको कौन सी गलती नहीं करनी है जिससे आप google की penalty से बच सके.
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको अब पता चल गया होगा की आप एक Successful Blogger कैसे बन सकते है. यदि आप इस 8 steps को follow करके ब्लॉग्गिंग करते है तो आप 1 ही साल में आपके ब्लॉग को एक अलग ही ऊंचाई पर ले जा सकते है.
अगर आपको 2022 में Successful Blogger Kaise bane (How To Become Successful Blogger in Hindi) आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको Social Media पर शेयर जरुर करे.
nice information