आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है की Adsense Me Ad Serving Limits Kyun aati hai?, एसी कौन सी ग़लतियाँ हम करते है जिसके कारन हमारे ब्लॉग में Ad Serving limits आ जाती है.
आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है की Adsense Me Ad Serving Limits Kyun aati hai?, एसी कौन सी ग़लतियाँ हम करते है जिसके कारन हमारे ब्लॉग में Ad Serving limits आ जाती है.
मेरी आप सभी को सलाह है की आप अपने Blog से long term तक कमाई करना चाहते हो तो सिर्फ Adsense पर ही focus ना करो बल्कि Affiliate Marketing पर भी थोडा ध्यान दो.
जो मेरा experience है इस हिसाब से मुझे तो पक्का यकीन है की Google Adsense अपने मन मुताबिक कभी भी किसी को Ad limits देता है. फिर भी में आपको इसके कुछ कारन बता रहा हु.
अगर आपके Blog में Adsense का Approval मिल जाता है और बाद में आप अपने दोस्तों की मदद से ad पर ज्यादा क्लिक लाने की कोशिश करते हो तो इसको invalid click माना जाता है और आपको Ad Serving Limits आती है.
अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादा मात्रा में Direct Traffic आता है और ऐसे Traffic से ads पर click होती है तो भी यह गलत माना जाता है.
कई बार आपको Ad Serving Limits इस लिए मिलती है क्यूंकि आपके Blog पर बहुत ही कम traffic आता है और ज्यादा Ads Click होते है. इसी लिए हमेशा अपने ब्लॉग में बहुत ही कम Ads डाले. अगर आपका आर्टिकल 600 Words का है तो सिर्फ 2 ही ads का इस्तेमाल करे.
जब भी आपको Adsense का approval मिलता है तब आपको पता नहीं होता है की किस तरह से Adsense का इस्तेमाल करना चाहिए. कौन से ad unit बढ़िया है. इसी वजह से आप 10 या इस से भी ज्यादा Ad Unit Create करते हो यह भी एक Ad Serving Limits का कारण है.
adsense की policy को आपको ठीक से समझना होगा. यह जानना होगा की how to google adsense work. अगर आप समज जाते हो तो 90% तक आपके blog पर Adsense की तरफ से Ad Serving Limits नहीं आएगी. बाकी 10 प्रतिसद तो Adsense के हाथों में ही है.
Adsense Me Ad Serving Limits Kyun aati hai? और इसको को सही कैसे करें ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना होगा जिसमे Step by Step बताया गया है.