Affiliate Marketing Mistakes एक एसी भूल है जो ज्यादातर नए Blogger करते है. हम सभी को पता है की Affiliate Marketing से हम बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते है
बेशक Affiliate Marketing एक बहु ही बढ़िया Platform है लेकिन अपने ब्लॉग में Affiliate Marketing की शुरुआत करो इससे पहले आपके लिए यह जानना बेहद ही जरुरी है की Affiliate Programs किस तरह से काम करता है.
हमने पहले ही affiliate marketing kya hai इस पर आर्टिकल लिखा हुआ है, आप इसकी मदद से समज सकते हो की what is affiliate market, Affiliate Marketing किस तरह से काम करता है.
किसी भी चीज को शुरू करने से पहले हमको इसके बारे मे जानना बेहद ही जरुरी है, इसी उद्देश्य से में आपको Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022 के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु.
हमको पता होना चाहिए की हमारे blog या वेबसाइट की स्पीड कितनी है. आप pagespeed insights की मदद से भी अपनी Speed चेक कर सकते हो.
अगर आपके Blog पर आप शुरुआत से ही सिर्फ Affiliate Marketing ही कर रहे है तो आपको कभी भी ज्यादा पैसे कमाने की लालच में वहां पर Ads show नहीं करने चाहिए, क्यूंकि आपके Visitors को आदत नहीं है आपके ब्लॉग पर ads देखने की
Affiliate Marketing Mistakes के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े.