आज हम Affiliate Marketing के बारे में 8 गलत बातें - Affiliate Marketing Myths के बारे में बताने वाले है.
यह बात सभी को मालूम है की Affiliate Marketing से हम बहुत ही पैसे कम सकते है. लेकिन सभी के लिए यह method काम नहीं करता है. जिसके कारन लोगो के मन में Affiliate Marketing से जुड़े कुछ Myths उत्पन्न होते है.
इसको अच्छे से समज ने के लिए हमने आपको 10 Affiliate Marketing Mistakes to avoid in 2022 के बारे में बताया था. तो इसको पहले जरुर पढ़े.
हमने पहले भी बात की है की अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले सीखना होगा की what is affiliate market, affiliate marketing kya hai. इसके बिना आप कभी भी Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते हो.
अगर आपके पास कोई भी ब्लॉग या website नहीं है तो यह बहाना मत बनाना की मेरे पास ब्लॉग नहीं है जिसके कारण में Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकता है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल How to earn from Affiliate Marketing without website पढ़ सकते हो.