अगर आपको Affiliate marketing से पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको Best Affiliate Products का चयन करना होगा. इसी के बाद आपको उस प्रोडक्ट को अच्छी तरह से शेयर करना होगा.
यह बात तो हम सभी को पता है की आज की तारीख में Social Media एक बहुत ही powerful platform बन चूका है. इसी लिए आपको भी Social Media Platform पर अपनी Affiliate Products को प्रोमोट करना होगा.
SEO करे. seo का रिजल्ट आपको तुरंत नहीं मिलता है यह एक long term गेम है लेकिन आपको इसका फायदा जरुर होता है. इसके बारे में अधिक जानकारी की लिए निचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करे
Blogging करे
अगर आप बिना blog के Affiliate marketing कर रहे है तो इसमें आपकी Affiliate products को बिकने में बहुत time लगेगा
Email List का इस्तेमाल करे
आपको जरुर पता होगा की हर रोज आपके या किसी के भी ब्लॉग पर 50 प्रतिसद से ज्यादा लोग नए visitors होते है. 30 से 50 प्रतिसद visitors ही ऐसे होते है जो आपके ब्लॉग पर वापिस आते है.
Email List का इस्तेमाल करे
लेकिन अगर आपको Affiliate Marketing में सफल होना है तो आपको सभी visitors को रोकना होगा. इसके लिए आपको एक best email marketing tool की जरूरत पड़ती है.
Videos का इस्तेमाल करे
अगर आपके पास एक YouTube चैनल है तो इसका इस्तेमाल जरुर करे. YouTube की मदद से आप अपने Viewers को आपकी Affiliate Products के बारे में बता सकते हो.
आपके Blog पर banner का इस्तेमाल जरुर करे